Ticker

6/recent/ticker-posts

पिकनिक का मजा मातम में बदला.. सुनार नदी नरसिंहगढ़ में डूबे दो नाबालिग किशोर की जल समाधि की आशंका.. एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी नहीं लगा कोई सुराग...

 पिकनिक मनाने गए दो नाबालिक सुनार नदी में डूबे

 दमोह जिले के देहात थाना की नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत सुनार नदी में रविवार की दोपहर पिकनिक मनाने गए दो नाबालिक पानी में नहाते समय गहरे पानी में डूब गए। जैसे ही उनके साथियों ने दोनों को पानी में डूबता देखा  उनके परिजनों को सूचना दी।  इसके बाद नरसिंहगढ़ चौकी पुलिस को भी सूचित किया गया।  परिजन, पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा।
दमोह से एसडीआरएफ की टीम भी नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन करती रही, लेकिन पानी में बहाव होने के चलते  कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।  इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।  पथरिया एसडीएम भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे हैं। जानकारी देते हुए दमोह के बजरिया वार्ड एक कसाई मंडी निवासी आबिद कुरैशी बताया की 16 वर्षीय निसार पिता मुन्ना कुरैशी और 17 वर्षीय माजिद पिता आजाद कुरैशी रविवार की दोपहर अपने अन्य दो साथियों के साथ नरसिंहगढ़ की सुनार नदी में नहाने के लिए आए थे। पानी में नहाते समय निसार और माजीद पानी में डूब गए। तब उनके साथियों ने घर पर सूचना दी वह परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा।
नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल को भी सूचना दी गई इसके बाद पुलिस ने आसपास खोजबीन की लेकिन नाबालिकों का कोई भी सुराग न लगने पर दमोह एसडीआरएफ को सूचित किया गया।  दमोह से पहुंची एसडीआरएफ टीम के द्वारा नदी में नाव चला कर दोनों बच्चों की खोज की गई, लेकिन शाम होने तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा।  दरअसल नदी के पानी में काफी अधिक तेज बहाव है इसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी जा रही है।
वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार जिस स्थान पर यह बच्चे डूबे हैं वहां काफी गहराई है और पानी का बहाव भी काफी अधिक है इसलिए यह दोनों नाबालिक गहरे पानी में चले गए हैं।  पुलिस और एसडीआरएफ के द्वारा बच्चों की खोज की जा रही है लेकिन 2 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा।  हालांकि एसडीआरएफ के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पथरिया एसडीएम निकत चौरसिया भी नरसिंहगढ़ पहुंचे और दोनों बच्चों के परिजनों से जानकारी ली।  एसडीआरएफ टीम प्रभारी प्राची दुबे ने बताया की जवानों के द्वारा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।  नदी में बहाव काफी अधिक है और नदी की लंबाई भी बहुत है उनके द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि बच्चों को खोज लिया जाए। घटनास्थल से शकीर मुहम्मद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments