Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक दिवस पर शीला पटेल राष्ट्रपति तथा माधव पटेल राज्यपाल से सम्मानित.. नोहटा में मंत्री श्री लोधी ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों का, दमोह में लीनेस मैत्री क्लब ने किया शिक्षिकाओं का सम्मान..

शिक्षक शीला पटेल राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित

दिल्ली/ दमोह। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दमोह जिले की शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया की शिक्षक शीला पटेल को राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित किया।

इस सबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा आज दमोह जिला एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। श्रीमती पटेल का लगातार 02 वर्षों में राज्य सम्मान और राष्ट्रीय सम्मान पाना निश्चय ही एक दुर्लभ उपलब्धि है। श्रीमती शीला पटेल की शिक्षा के क्षेत्र में और आपकी खेत और किसान के हित में सक्रियता गहनता सम्वेदनशीलता और नवाचारिता निश्चय ही प्रशंसनीय है। उन्होंने एक बार पुनः पटेल दंपत्ति को हृदय से बधाई दी।

माधव पटेल राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित.. भोपाल/ दमोह। शिक्षक दिवस 5 सितंबर को जिले के शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला भिलौनी के शिक्षक श्री माधव पटेल को भोपाल में प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्णा गौर,महापौर भोपाल मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा,भगवान दास सबनानी एवं हिंदी ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष अशोक अरेले ने  प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल और प्रोत्साहन राशि के द्वारा सम्मानित किया माधव पटेल को पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त होने के फलस्वरुप इस वर्ष राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
नोहटा में मंत्री श्री लोधी ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों का किया सम्मान.. दमोह। जिले की जबेरा विधानसभा अंतर्गत मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के निज निवास नोहटा, रानी अवंतीबाई लोधी परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर विधानसभा के रिटायर्ड शिक्षक , उत्कृष्ट कार्य एवं नौकरियों में सेलेक्ट हुए कर्मचारी को मंत्री श्री लोधी के  द्वारा सम्मान किया गया।
मंत्री श्री लोधी ने कहा कि मानव जीवन में गुरू का बड़ा महत्व है शिक्षक बच्चों सहित देश का भविष्य तय करते हैं लोग कहते हैं कि शिक्षक के बच्चे पढ़ नहीं पाते लेकिन मेरे पिता शिक्षक रहे हैं जिन्होंने हम तीनों भाई एवं एक बहन ऐसी शिक्षा दी है कि छोटा भाई सत्येंद्र सिंह अमेरिका 15 वर्षों तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहा है लेकिन उनका देश प्रेम उनको अपनी जन्म में लौटा लाया। मंझले भाई नीतेन्द सिंह पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं बहन सैनिक स्कूल में टीचर है।
जब सब लोग घर छोड़कर चले गए तो मैं तय किया कि माता-पिता की सेवा के लिए मैं गांव में ही रहकर सेवा करुंगा तब मैंने स्कूलों में शिक्षक के तौर पर कार्य किया और मेरे माता-पिता के पुण्य प्रताप से उनके आशीर्वाद से आज मुझे मंत्री पद प्राप्त हुआ। शिक्षकों के प्रति मेरे मन में बहुत ही सम्मान का भाव रहता है क्योंकि मैंने देखा है कि जब मेरे पिताजी शिक्षक थे तो उन्होंने कड़ी मेहनत करके बच्चों को पढ़ाया लिखाया। अगर आपके दरवाजे पर गुरु और भगवान एक साथ आ जाये तो गुरु को महत्व देना चाहिए क्योंकि गुरु सदैव हमारा बनाते हैं और हमें समाज में योग बनाने का कार्य करते हैं।
लीनेस मैत्री क्लबने किया शिक्षिकाओं का सम्मान.. दमोह। लीनेस मैत्री क्लब दमोह द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर की प्रख्यात शिक्षिकाओं अर्चना जैन, दीप्ति श्रीवास्तव और द्रोपदी ठाकुर को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया । लीनेस क्लब की अध्यक्षा स्मृति खरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि “शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते बल्कि वे समाज की दिशा और दशा तय करते हैं। उनके मार्गदर्शन से ही आने वाली पीढ़ियां संवारती हैं।
रोजी बग्गा ने शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि “शिक्षा वह प्रकाश है जो जीवन भर राह दिखाता है, और शिक्षक वही दीपस्तंभ हैं।” क्लब की माया यादव ,सुनीता अग्रवाल ,भावना शिवहरे और सुधा मिश्रा ने सम्मानित शिक्षिकाओं को पुष्पगुच्छ, शॉल व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का संचालन पूजा सचदेव ने किया तथा आभार प्रदर्शन नर्मदा सिंह ने व्यक्त किया। समारोह के अंत में सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में भी शिक्षक-समाज के प्रति सम्मान और सहयोग की परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments