Ticker

6/recent/ticker-posts

देव श्री जागेश्वर धाम एवं श्री शिव साईं मंदिर में दादा गुरु का आगमन.. राजनगर तालाब में गणेश विसर्जन प्रतिबंधित.. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 7 को आएंगे.. नगरपालिका PIO की बैठक 08 को..

देव श्री जागेश्वर धाम में दादा गुरु का आगमन
दमोह। अखंड निराहार समर्थ सदगुरु सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरु महाराज जी का आगमन शुक्रवार को देव श्री जागेश्वर धाम में हुआ। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा गोबर गणेश उत्सव और सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  श्रावण मास से पूर्व ही दादा गुरु ने अपने प्रवास के दौरान मंदिर प्रबंधकों और श्रद्धालुओं को बड़े स्तर पर पौधारोपण के निर्देश पर मंदिर ट्रस्ट ने धेनुवन गोवर्धन पर्वत पर बृहद पौधारोपण अभियान चलाया। आज पुनः हुए आगमन पर दादा गुरु ने श्री जागेश्वरनाथ जी का पूजन किया तत्पश्चात दादा गुरू महाराज जी ने नित्यानंद सरकार और केवलारी समाधि स्थल पर श्रद्धा.सुमन अर्पित किए तथा धेनुवन गोवर्धन पर्वत पहुँचकर गोबर गणेश का पूजन किया।

दादा गुरु महाराज जी ने गौमाताओं का पूजन कर उन्हें चारा खिलाया ध्वजारोहण किया और तत्पश्चात पीपल के पौधे की छाया में भक्तों को संदेश दिया। उन्होंने कहा पौधे देवताओं की आत्मा हैं। पौधे हैं तो जीवन हैए पौधे नहीं तो हमारा अस्तित्व भी नहीं है। सनातन धर्म केवल पूजा.पाठ तक सीमित नहीं है बल्कि यह जीवन का दर्शन है जिसमें वृक्ष पर्वत नदियाँ और गौ माता को ईश्वर का स्वरूप स्वीकार किया गया है। यदि वृक्ष हैं तो जीवन है यदि गौ माता हैं तो संस्कृति जीवित है। हमारी संस्कृति वही है जो धरती की धारा वृक्षों की छाया और पर्वतों की ऊँचाइयों में दिखाई देती है। सनातन धर्म की महिमा केवल मंदिरों तक सीमित नहीं बल्कि पूरी सृष्टि में विद्यमान है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा वृक्षों की रक्षा गौ माता की सेवा और पर्वतों का सम्मान ही सनातन धर्म की सच्ची साधना है। इसी भावना के साथ ग्रामवासियों भक्तों और मंदिर कर्मचारियों की सहभागिता से 108 पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। इस पावन अवसर पर पूरा वातावरण भक्ति आस्था और हरियाली से ओतप्रोत रहा।

इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक रामकृपाल पाठक केदारनाथ दुबे संस्कृत वेदांग विद्यालय के प्राचार्य कुंजीलाल डिम्हा सहित आचार्यगण विद्यार्थी और महर्षि छात्र मौजूद रहे। सभी ने भूमि पूजन कर बरगद सहित विभिन्न पौधों का रोपण किया। इसी क्रम में दादा गुरु महाराज जी का जबेरा विधानसभा प्रवेश होते ही जगह.जगह उनके दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दादा गुरु ने गुबरा स्थित राधा कृष्ण मंदिर जबेरा के श्री सिद्धेश्वर नर्मदेश्वर शिव मंदिर एवं नोहटा के नोहलेश्वर मंदिर पहुँचकर दर्शन.पूजन किया और उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष सोलंकी कैबिनेट दर्जा प्राप्त रवि किरण साहू मंदिर प्रबंधक रामकृपाल पाठक डाँ आलोक गोस्वामी सहायक प्रबंधक केदार दुबे मंदिर कमेटी सचिव पंकज हर्ष श्रीवास्तव जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र चटन पटेल जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू प्रति सिंह ठाकुर बांदकपुर सरपंच सुनील डवुल्या बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा शुभम पाठक सतीश तिवारी महेंद्र दुबे मोनू पाठक हेमेन्द्र असाटी राजन अमर चौबे दिनेश शुक्ला बांदकपुर मंदिर कमेटी के सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम में हिंडोरिया बांदकपुर और दमोह लाइन से पुलिस प्रशासन की सक्रिय उपस्थिति भी रही।

श्री शिव साईं मंदिर बेलाताल में हुआ आगमन.. दमोह - अवधूत सिद्ध महायोगी दादा गुरु जी महाराज शुक्रवार को अपने पावन प्रवास के दौरान बेलाताल स्थित श्री शिव साईं मंदिर पहुंचे। अपने आशीष प्रवचन में दादा गुरु जी ने कहा कि वृक्षारोपण केवल धार्मिक कार्य नहीं, बल्कि यह जीवन को संवारने और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देने का एक संकल्प है। उन्होंने बेलाताल सरोवर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए दमोह वासियों से विशेष अपील की और कहा सरोवर हमारी धरोहर है, इसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

इस मौके मंदिर के पुजारी कमलेश्वरानंद जी महाराज, डॉ आलोक गोस्वामी, पंडित कपिल दुबे, सुरेश रामकुमार सोनी, ईश्वर दास शर्मा, रामकुमार नायक, राजू नामदेव, अमित राय, भोले चौरसिया, वीरेंद्र पाटकर, भूपेंद्र शर्मा, अभिषेक साहू, उमेश सोनी, पियूष सेन, दीपक मिश्रा, राहुल ताम्रकार, डब्बू ताम्रकार, यश ताम्रकार, सुधा झरिया, मोंटी रैकवार, मोनू राजपूत पार्षद, मुकेश पटेल, राजेश रैकवार, मीना पाठक मंडली, राकेश अग्रवाल, हरि चौरसिया, मनीषा आहूजा, राहुल राय, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। गुरु जी के दर्शन व आशीर्वाद के लिए भक्तों में उत्साह का वातावरण रहा।

जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं स्वागत रैली में सम्मिलित होगे जीतू पटवारी.. दमोह। जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्षो मोर्चा संगठनों, विभागो, प्रकोष्ठों, कांग्रेस पदाधिकारियो, मंडलम सेक्टर समस्त कांग्रेस जनों एवं जिले के किसानों से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक पटेल ने अनुरोध किया है कि 7 सितम्बर रविवार को दोपहर 12.30 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी, प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायकों का दमोह आगमन हो रहा है। वह सागर नाका स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात स्वागत रैली जो कि सागर नाका से प्रारंभ होकर तीन गुल्ली, स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर पर पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात जिले में हो रही खाद, बीज, बिजली (स्मार्ट मीटर) एवं किसानों की अन्य समस्याओं पर आधारित आशीर्वाद गार्डन में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में अपना सम्बोधन देंगे। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।

राजनगर तालाब में गणेश प्रतिमा विसर्जन पूर्णतः प्रतिबंधित.. दमोह।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने पर्यावरण सुरक्षा जलस्रोत संरक्षण एवं नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राजनगर तालाब में गणेश प्रतिमाओं एवं पूजा.अर्चन सामग्री का विसर्जन पूर्णतः प्रतिबंधित किया हैं। यह प्रतिबंध आगामी अनंत चतुर्दशी एवं सभी अन्य धार्मिक अवसरों पर लागू होगा। उन्होंने कहा इस आदेश का उल्लंघन करने वालो पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी जिसमें जुर्माना एवं अन्य दंड शामिल हो सकते हैं।
ज्ञात हो कि राजनगर तालाब नगर की पेयजल आपूर्ति का प्रमुख स्रोत है और इसका जल नगर के निवासियों के लिए शुद्ध पेयजल के रूप में उपयोग किया जाता है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर राजनगर तालाब में गणेश प्रतिमाओं एवं पूजा.अर्चन सामग्री का विसर्जन करने से जल में प्रदूषक तत्व प्रवेश कर सकते हैंए जिससे नगरवासियों की पेयजल आपूर्ति पर गंभीर प्रभाव पड़ने की संभावना होती है।
नगरपालिका की प्रेसीडेन्ट.इन.काउसिंल की बैठक 08 को.. दमोह मुख्य नगर पालिका अधिकारी दमोह राजेन्द्र सिंह लोधी ने बताया नगर पालिका अध्यक्ष मंजू वीरेन्द्र राय की अध्यक्षता में 08 सितम्बर दोपहर 12 बजे से अध्यक्ष कक्ष नगर पालिका दमोह में प्रेसीडेन्ट.इन.काउसिंल की बैठक आहुत की गई हैं।

Post a Comment

0 Comments