जिले के 304 कोटवार विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त
दमोह। पुलिस अधीक्षक दमोह के पत्र अनुसार 05 सितम्बर को ईद.मिलाद.उन.नबी एवं 06 सितम्बर 2025 को अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तथा वर्तमान में जिले में हो रही बारिश से अलग अलग क्षेत्रों में जलभराव को देखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु कोटवारों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त करने हेतु प्रस्तावित किया गया है।इस सबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने पुलिस अधिनियम एवं विनियम मध्यप्रदेश की धारा.17 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के कुल 304 कोटवारों को 05 से 06 सितम्बर तक ;कुल 02 दिवसद्ध के लिए विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया हैं।
17 वनपाल वनरक्षक विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त.. इसी तरह पुलिस अधीक्षक दमोह के पत्र अनुसार 05 सितम्बर को ईद.मिलाद.उन.नबी एवं 06 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तथा वर्तमान में जिले में हो रही बारिश से अलग.अलग क्षेत्रों में जलभराव को देखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु कोटवारों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त करने हेतु प्रस्तावित किया गया है। इस सबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने पुलिस अधिनियम एवं विनियम मध्यप्रदेश की धारा.17 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के कुल 17 वनपाल वनरक्षक को 05 से 06 सितम्बर तक ;कुल 02 दिवस के लिए विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया हैं।
राजा तेजी सिंह की मूर्ति स्थापना को लेकर ज्ञापन.. दमोह। जबेरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेजगढ़ में वीर योद्धा राजा तेजी सिंह लोधी की मूर्ति स्थापित कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के नाम लोधी समाज के जिलाध्यक्ष भावसिंह लोधी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि राजा तेजी सिंह लोधी ने अपने पराक्रम और शौर्य से बुंदेलखंड की धरती की रक्षा की थी। उनके बलिदान और योगदान को भावी पीढ़ियों तक पहुँचाने के लिए तेजगढ़ में भव्य मूर्ति की स्थापना अति आवश्यक है। राजा तेजी सिंह ने 12 वर्ष की अल्पायु में जँहागीर की सेना को हराया था।
जीतू पटवारी के आगमन को लेकर हुई जिला कांग्रेस की बैठक.. दमोह। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आगमन को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय मे आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसके समस्त ब्लॉक अध्यक्षो से आये कांग्रेस पदाधिकारियों कांग्रेसजनों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि 7 सिंतबर को हमारे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का दमोह आगमन हो रहा है
वह सागर नाका स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर मार्ल्यापण पश्चात् आयोजित रैली एवं स्थानीय आशीर्वाद गार्डन में जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपना संबोधन देगें। पूर्व विधायक अजय टंडन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि समस्त कांग्रेसजन अपने वाहन साधन से जिला स्तरीय कांग्रेस सम्मेलन में शामिल हो। बैठक में संजय चौरसिया, तिलक सींग, परम यादव, प्रताप सींग, लक्ष्मण सींग, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, राजा राय, राजेश तिवारी, रजनी ठाकुर सहित समस्त ब्लॉक अध्यक्षो मोर्चा संगठनो विभागो प्रकोष्ठो कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
0 Comments