Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूल से गायब दो शिक्षक सस्पेंड.. इधर 27 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मप्र शिक्षक संघ की मुख्यमंत्री के साथ वार्ता.. नरसिंहगढ़ में विद्या भारती द्वारा कबड्डी खो-खो प्रतियोगिता..

इमलियाघाट शाला के 02 शिक्षक सस्पेंड
दमोह। जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने बताया कि दमोह नायब तहसीलदार ने 28 अगस्त को सुबह 11 बजे शासकीय प्राथमिक शाला कछवारा वार्ड संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलियाघाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया और संस्था में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक सुमित्रा अठया हरिशंकर द्विवेदी अनुपस्थित पाये गये। ग्रामीणजनों ने शिकायत की कि विद्यालय अक्सर 11 बजे के बाद ही खुलता है और समय से पूर्व बंद कर दिया जाता है जिससे बच्चों की पढ़ाई और शालेय गतिविधियाँ प्रभावित होती हैं। उन्‍होने बताया कि जाँच में यह कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत पाया गया। आदेशों की अवहेलना शाला से अनाधिकृत अनुपस्थिति लापरवाही एवं कार्य के प्रति उदासीनता को देखते हुए श्रीमती अठयाए श्री द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारीए विकासखंड दमोह निर्धारित किया गया है। उन्हें शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
शिक्षक संघ की मुख्यमंत्री के साथ भोपाल में वार्ता.. दमोह/भोपाल।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रांताध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव से उनके भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर भेंट की। प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय संगठन मंत्री हिम्मतसिंह जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय राउत, प्रांतीय महामंत्री राकेश गुप्ता, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पुनी, सह संगठन मंत्री राजीव शर्मा एवं प्रांतीय पदाधिकारी रामरतन सिंह चौहान, विनय सिंह, महेंद्र जैन, श्रीमती संध्या नाइक, अनिल सिंह मुक्तावत, नागेश पांडेय सम्मिलित रहे।  मुख्यमंत्री जी से नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, चतुर्थ समयमान वेतनमान, शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा, ई अटेंडेंस ऐप की विसंगतियों सहित सभी 27 बिंदुओं  के समाधान पर चर्चा की गई। शिक्षकों को 10 दिवसीय अर्जित अवकाश दिए जाने, 1 सितंबर को संपन्न “हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान“ के कार्यक्रम में शासन द्वारा दिए गए सहयोग के लिए संगठन ने माननीय मुख्यमंत्रीजी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। 
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के ज्ञापन पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा. संजय गोयल प्रमुख सचिव के साथ बैठक करवाकर निराकरण की दिशा में कार्य करने हेतु आश्वस्त किया। संगठन की चर्चा से इन बिंदुओं में से शिक्षक हितेषी कुछ घोषणाएं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शिक्षक दिवस पर  किया जाने की पूर्ण संभावना है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने संगठन के प्रांत स्तर के विशाल सम्मेलन में आने हेतु भी स्वीकृति प्रदान की। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री क्षत्रवीर सिंह जी राठौर के नेतृत्व में अखिल भारतीय ओर प्रांतीय पदाधिकारी शिक्षकों के हितों के लिए हमेशा संघर्षरत व प्रयासरत रहते है, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई दमोह जिलाध्यक्ष कमलेश सेन, संभाग अध्यक्ष प्रमेंद्र जैन, संभाग प्रभारी महेंद्र कुमार जैन, एलपी चौरसिया, पारस जैन, आर बी सिंह, अरविंद चौराहा, नीतेश पाठक, संजय पाठक, सरिता पाठक, दीपमाला जैन, मनीष भारद्वाज, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद जैन, निशा चौकसे, महेश गुप्ता, संदीप सोनी, भागचंद जैन, संदीप जैन, अरविंद पटेल, आदि सभी ने अखिल भारतीय व प्रांतीय पदाधिकारियों का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन.. दमोह। विद्या भारती दमोह के द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहगढ़ में आज जिला स्तरीय कबड्डी खो-खो प्रतियोगिता का 36 वां आयोजन किया गया  कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कुलदीप सिंह सिहमी सेवानिवृत्ति प्राचार्य बृजेश पाठक प्राचार्य शीलचंद जैन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया उसके पश्चात खेल प्रतियोगिता सिक्का फेंक कर शुरू की गई  
जिसमें जिला दमोह के 18 विद्यालयों ने सहभागिता ली। जिसमें कुल भैया 175 बहिनें 62 इस प्रकार कुल 237 भैया बहन 21 संरक्षक आचार्य दीदी ने इस प्रतियोगिता में सहभागिता ली, जिसमें भूरी विद्यालय की खो खो की भैया एवं बहनों की दोनों टीम  विजेता रही, और कबड्डी की दोनों टीम भैया एवं बहनों की नरसिंहगढ़ की टीम विजेता रही, समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज अहिरवार, मुख्य अतिथि सुधीर सप्रे अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुशमरिया (अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त । सभी अतिथि बंधुओं ने भैया बहनों के उत्साह बर्धन के लिए उद्बोधन प्रस्तुत किया प्रधानाचार्य राजाराम मिश्रा आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments