हत्या के मामले में सुनाई आजीवन कारावास की सज़ा
दमोह।
हटा कोर्ट के माननीय न्यायाधीश श्रीमान सिराज अली द्वारा सत्र प्रकरण
क्रमांक 66/2023 राज्य विरुद्ध भीकलाल बारेला धारा 302 भा.द. वि. के प्रकरण
में आजीवन कारावास की सज़ा दी है, मामले की जानकारी देते हुए *अतिरिक्त
लोक अभियोजक दिलीप सिंह ठाकुर* ने बताया कि प्रकरण कुछ इस प्रकार है कि
भीकलाल बारेला जो ग्राम अंगौरी का है उसने अपने ही गाँव के रहने वाला है
मनोहर बारेला को अंगौरी के जंगल थाना रजपूरा ले जाकर कुल्हाड़ी से मारकर
उसकी निर्मम हत्या कर दी | घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर थाना
प्रभारी राजपुरा द्वारा मामले की सूक्ष्म विवेचना एवं प्रकरण में आए
साक्ष्यों के आधार पर माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा अभियुक्त भिकलाल
बारेला को धारा 302 भा. द. वि. में आजीवन कारावास एवं 1000 रुपये के
अर्थदण्ड से दण्डित किया है अर्थदण्ड ना देने पर 2 माह के अतिरिक्त कारावास
की सज़ा दी है शासन की ओर से मामले की पैरवी दिलीप सिंह ठाकुर अतिरिक्त
लोक अभियोजक हटा द्वारा की गई |
जीतू पटवारी की सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार गंभीर नहीं..मानक पटेल.. दमोह। प्रदेश
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के रतलाम प्रवास के अज्ञात लोगों द्वारा
सामूहिक एकत्रित एकत्रित होकर हिंसक वातावरण बनाकर उन पर जानलेवा हमला किया
गया पूर्व में भी इस प्रकार के हमले उन पर हो चुके है किन्तु भारतीय जनता
पार्टी की मोहन सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है उक्त संबंध में
पुलिस महानिदेशक महोदय के नाम पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश नशे के
कारोवारियों का गढ बन चुना है पटवारी जी निरंतर नशे के खिलाफ अभियान छेड़े
हुए है उनका प्रयास हे आज सर्वाधिक युवाओ को नशे की लत लगवाकर उनका भविष्य
चौपट किया जा रहा है पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा ने नशे के
कारोवारी के साथ भाजपा नेताओ फोटो सोशल मीडिया पर पटवारी ने जब से वायरल की
है उसकी की यह बौखलाहट है..
संजय चौरसिया, राजेश तिवारी, परम यादव, प्रदीप
पटेल, रजनी ठाकुर, विजय बहादुर, डी.पी. पटैल, लाखन सिंह, विक्रम सिंह,
वीरेन्द्र राजपूत, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, नितिन मिश्रा, कमला निषाद किसी की
आवाज दबाने के लिये हमला करना करना कायराना हरकत है इस अवसर पर बसंत
कुशवाहा, बबलु भटट, शमीम कुरैशी, धरमवीर राय, अजय जाटव, डालचंद कुंशवाहा,
अरूण दुबे, पप्पू कसोटया, शैलेन्द्र संह, राजू बगीरा, मिक्की चंदेल,
हेमराज, जावेद रोजान, बिन्दू पटोटया सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति
रहीं।जीतू पटवारी पर हुए हमले की कड़े शब्दो में निंदा की
दमोह।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी पर हुआ रतलाम में हुए हमला
सिर्फ़ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक तंत्र पर हमला है।
भाजपा सरकार चाहे जितनी साज़िशें कर ले, कांग्रेस का हौसला न झुका है और न
झुकेगा। दमोह के पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतन चंद जैन ने कड़े
शब्दों में इस घटना की निंदा की।
0 Comments