शांति समिति सदस्यों ने प्रशासन की पहल को सराहा
दमोह। जिला कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न शांति समिति की बैठक में हुए निर्णयानुसार आज अनंत चतुर्दशी गणेशजी विसर्जन पर्यूषण पर्व की समाप्ति पर शोभायात्रा एवं ईद मिलाद उन नबी के लिए शांति कानून व्यवस्था एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने शांति समिति सदस्यों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने इस दौरान सबंधित विभाग प्रमुखों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तय सयम सीमा में करने के लिए कहा..इस सबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया आने वाले समय में ईद मिलाद उन नबी गणेश विसर्जन जैसे बड़े.बड़े त्यौहार हैं त्योहारों के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि सभी लोग देखेंगे जिसके परिपेक्ष्य में आज शांति समिति के सम्माननीय सदस्य और अधिकारियों के साथ पूरे दौरे किए गए हैं। उन्होंने बताया तय भी किया था कि पूरा दौरा हम पैदल ही तय करेंगे जिससे समस्याओं का पता लग सके और जो समस्याएं सामने आई हैं उनसे संबंधित एजेंसियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं और उन पर कल से काम शुरू हो जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदोरिया ने कहा आज शांति समिति के सदस्यों और कलेक्टर सर ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया गया जिसमें सुरक्षा व्यवस्था जिस मार्ग से जुलूस निकालना हैं और वहां पर रखी गणेश की प्रतिमाएं कही मार्ग सकरा तो नहीं है देखा गया हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भदोरिया ने कहा कलेक्टर सर ने सुरक्षा के अन्य मापदंडों पर भी चर्चा की हैं निर्देश दिए हैं उनका अनुपालन करेंग। जो जुलूस शहर से निकलने हैं उनके लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। भ्रमण के दौरान कोतवाली के थाना निरीक्षक यातायात के थाना निरीक्षक को समझाया गया हैं और ट्रैफिक जहां.जहां से डायवर्ट होना हैंए सारी बिंदुओं को कवर अप करते हुए शहर को एक अच्छी व्यवस्था मिले और नगर वासी अपना त्यौहार अच्छे से मनाए इसीलिए कलेक्टर सर और शांति समिति के सदस्यों के द्वारा पूरे नगर और जुलूस मार्ग का भ्रमण किया गया हैं।शांति समिति सदस्य अनुनय श्रीवास्तव ने कहा दमोह की परंपरा के अनुसार जिलाधीश महोदय के द्वारा शांति समिति की बैठक ली जाती थी लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि इस बार जिले के ऊर्जावान जिलाधीश सुधीर कुमार कोचर ने एक नई परंपरा इसमें जोड़ी हैए पहले जो निर्णय बंद कमरे में लिए जाते थे आज प्रशासन के अधिकारी.कर्मचारियों को जमीन पर और रास्ते में आकर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। उन्होंने कहा आज सरकार स्वयं आकर देख रही है कि क्या कमी हैंए आज जब हम निकले हमने देखा गणेश उत्सव जैन समाज का त्यौहार या मुस्लिम समाज का पर्व हो जो समस्या सामने आई हैं कलेक्टर सर ने उन समस्याओं का निराकरण करने के तत्काल निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं अगर जिले की यह परंपरा बना लेंगे तो यह हमारे जिले के लिए बहुत अच्छी पहल होगी। शांति समिति सदस्य कपिल सोनी ने कहा जिले में प्रथम बार ऐसा हुआ है कि जिलाधीश महोदय और शांति समिति के सदस्यों के द्वारा पैदल शहर के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया गया। पहले शांति समिति के सदस्यों के द्वारा मीटिंग में ही निर्णय ले लिए जाते थे लेकिन इस बार मार्गो को देखा गया कि मूर्ति यहां से निकल सकती हैं या नहीं और गणेश जी की प्रतिमा जहां विसर्जित होती हैं उन स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया भ्रमण के दौरान ईद मिलाद उन नबी को लेकर भी भ्रमण किया गया सारे मुस्लिम भाई भी साथ रहे और कलेक्टर महोदय के साथ पूरा जिला प्रशासन साथ रहा हैं। पार्षद जीशान पठान ने कहा सर्वप्रथम शांति समिति के सदस्यों और जिला प्रशासन का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने शहर के मुख्य मार्गों का का भ्रमण किया और त्योहारों के मद्देनजर सारी व्यवस्थाओं का मुआवना लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। यह पहली बार हुआ हैं कि शांति समिति के सदस्य और कलेक्टर सर के द्वारा त्योहारों के पहले व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को दिशा.निर्देश दिए हैं यह बहुत अच्छी पहल है।इस अवसर पर सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे एसडीएम आर एल बागरी नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र सिंह लोधी एसडीओ पीडब्लूडी यातायात टीआई दलबीर सिंह मार्कों टीआई मनीष कुमार तहसीलदार दमोह रॉबिन जैन सहित शांति समिति सदस्यगण अधिकारी.कर्मचारीगण मौजूद रहे।
0 Comments