मंत्रीजी के क्षेत्र में कठिन डगर शमशान घाट की..
दमोह।
मध्य प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार वाले अनेक महत्वपूर्ण विभागों के राज्य
मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के निर्वाचन क्षेत्र जबेरा अंतर्गत अनेक गांव
में बारिश के दौरान जल भराव के हालात में ग्रामीणों के हाल बेहाल बने हुए
हैं। कठिन डगर पनघट की तर्ज पर अंतिम यात्रा मार्ग की डगर भी बेहद परेशानी
भरी नजर आती है। पिछले साल की तरह इस बार भी बारिश में वैसे ही कुछ
तस्वीरें सामने आई है जिन्होंने शासन प्रशासन के साथ मंत्री जी के आश्वासन
की भी पोल खोल कर रख दी है।
यह हालत तथा तस्वीर दमोह
जबलपुर हाईवे पर पड़ने वाली जबेरा जनपद पंचायत अंतर्गत सिंग्रामपुर की है।
जहां के लोग अंतिम संस्कार के लिए घुटनों तक भरे नाले को पार कर रहे है।
क्योंकि नाले पर आज तक रिप्टा नुमा पुल तक नहीं बन सका है वही श्मशान घाट
तक जाने के लिए और कोई रास्ता नही है। जिससे पिछले साल की तरह इस बार भी
बारिश के दिनों मेअंतिम यात्रा इसी पानी भरे दलदली रास्ते को पार करते हुए बमुश्किल मुक्तिधाम तक पहुंच पाती है। सिंग्रामपुर
निवासी सचिन साहू की असमय मौत हो जाने पर अंतिम यात्रा में लोग शामिल हुए।
इन सभी को सड़क तथा पुलविहीन मार्ग से किस तरह अंतिम यात्रा पानी में से
निकाल कर अंतिम पड़ाव तक पहुंचन पड़ा यह कहीं ना कहीं पंचायती राज के साथ
मंत्री जी के क्षेत्र में विकास के दावों की कलई खोलने को काफी है।
जनपद
प्रतिनिधि दीपक यादव रमेश राय सहित ग्रामीणों कहना है की 60वर्षो में
श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए यहां पर रास्ता तक नहीं बना है और नाले पर
स्टाप डेम कम रपटा का निर्माण नहीं हुआ है जबकि ग्राम की आधी आबादी के लोग
इस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए जाते हैं। वहीं सैकड़ो किसानों का
खेतिहर भूमि तक पहुंचने का भी यह मार्ग है। लोगों का कहना कि पिछले साल भी
ऐसी स्थिति निर्मित होने के बाद उपरोक्त हालत की खबरें मीडिया की सुर्खियां
बनी थी। जिस पर मंत्री जी से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां पर स्टाफ
डेम कम रिपटा एवं सीसी सड़क निर्माण करने की बात कही थी। अधिकारियों ने भी
यहां आकर निर्माण हेतु रूपरेखा तैयार की थी लेकिन इसके बाद कुछ भी नहीं
होने से डाक के तीन पात की कहावत चरितार्थ होती नजर आई है।
उल्लेखनीय
है कि पिछले साल मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी की पहल पर मध्य प्रदेश
कैबिनेट की बैठक भी सिग्रामपुर में हो चुकी है जिसमें प्रदेश के
मुख्यमंत्री से लेकर पूरा मंत्रिमंडल और प्रदेश स्तर के अधिकारी शामिल हुए
थे। लेकिन गांव के अंत में यात्रा मार्ग का आजादी के बाद से लेकर आज तक
क्या कुछ विकास हुआ उसको बयां करने के लिए यह तस्वीर है काफी है। सिग्रामपुर से निवेश जैन की खबर
0 Comments