ट्रकों की भिड़ंत के बाद 2 किलोमीटर का जाम
दमोह। दमोह जबलपुर हाईवे पर ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगा 2 किलोमीटर का जाम लगा रहा। दरअसल शुक्रवार को दो ट्रक कि आमने सामने भिड़त हो गई तीसरा ट्रक पंपप्रेसर से खराब हो गया जिससे दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे जाम की स्थिति बन गई..
दमोह जबलपुर हाईवे पर सिंग्रामपुर जंगल के
सतघिटया मे शुक्रवार को 2 घंटे जाम लगा रहा। सिंग्रामपुर चोकी प्रभारी राजीव
पुरोहित ने बताया दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई है जिससे जाम की स्थिति बन
गई है व्यवस्थाओं की बात टू व्हीलर वाहन और बसों को सुचारू रूप से एक-एक का
निकाला जा रहा है।
जेसीबी मशीन से ट्रक साइट करवा कर ट्रक बडे वाहनों को
निकाला जाएगा सिंग्रामपुर नगर वासी शिक्षक बहादुर राय ने बताया माननीय
मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने निवास पर शिक्षक सम्मान के लिए आमंत्रण किया
था जाम के कारण करीबन डेढ़ घंटे से फंसे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि सिग्रामपुर जंगल क्षेत्र में स्टेट हाईवे की सड़क पहले से सिंग रोड जैसी बनी हुई है। जिससे बारिश के दिनों में लोडेड वाहन चालक क्रासिंग के दौरान अपनी गाड़ी को सड़क से नीचे उतारने से बचने की कोशिश करते है। क्यों कि सड़क से गाड़ियों के उतरते ही मिट्टी में पहिये धसने फसने जैैसे हालात बनते देर नहीं लगती। इसी चक्कर में अक्सर वाहनों के बीच सकरी सड़क पर क्रासिंग के दौरान टक्कर होते देर नहीं लगती। आज भी हुई भिड़ंत की एक बजह यहीं बताई जा रही है।
सिंग्रामपुर में रेस्क्यू कर मगरमच्छ को किया पिंजरे में कैद.. दमोह।
सिंग्रामपुर क्षेत्र के ककहरा कॉलोनी में रहवासी इलाके के बीच बने तालाब
में पिछले कई महीनों से डेरा जमाए पांच फीट लंबे मगरमच्छ ने ग्रामीणों की
नींद उड़ा दी रखी थी मगरमच्छ अब तक गाय के बछड़े और एक बकरी को शिकार बना
चुका था, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। शुक्रवार
की सुबह वन विभाग को मगरमच्छ पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई बताया जा
रहा है यह मगरमच्छ रहवासी इलाके में मैं बना हुआ था जिससे वन विभाग एवं
ग्राम वासियों की नींद उड़ी हुई थी..
डिप्टी रेंजर
प्रवीण तिवारी ने बताया कि रेंजर मनीष पटेल के मार्गदर्शन में टीम गठित की
गई थी जो मगरमच्छ के आसपास निगरानी कर रही थी आज एक हफ्ते बाद मगरमच्छ को
पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है बता दे मगरमच्छ रहवासी इलाके की तलैया
में था वन विभाग की टीम एवं ग्राम वासियों की मदद से लगातार प्रयास मगरमच्छ
का रेस्क्यू कर सफलता प्राप्त की है मगरमच्छ को सफलतापूर्वक (मयूर वन
विहार) भोपाल भेज दिया गया है। मगरमच्छ
को पकड़ने में सिंग्रामपुर रेंजर मनीष पटेल, डिप्टी
रेंजर प्रवीण तिवारी, विकास कुमार वनरक्षक कंछेदी चौरसिया, श्री राम
दुबे सुखलाल रजक, ग्रामवासियों मे गुड्डू यादव मंगल ठाकुर और अन्य ग्राम
वासियों ने मगरमच्छ पकड़ने में सफलता प्राप्त करवाई।बता
दे एक हफ्ते पहले इसी मगरमच्छ ने गंगाराम रजक की पांच बकरियों में से एक
बकरी पानी पीने गई थी, तभी मगरमच्छ ने हमला कर उसे पानी में खींच लिया था। सिग्रामपुर से निवेश जैन की खबर
0 Comments