Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान के सिरफिरे आशिक ने फिल्म स्टाईल में टावर पर चढ़कर दीवनगी दिखाई.. पुलिस ने इंस्टाग्राम फेंस को टावर से उतारकर सबक सिखाया..

 सिरफिरे आशिक ने टावर पर चढ़कर दीवनगी दिखाई

 दमोह। पंकज उदास की गजल इश्क नचाए जिसकों यार वो फिर नाचे बीच बजार की तर्ज पर एक सिरफिरा आशिक अपनी इंस्टाग्राम फेंड से मिलने के लिए राजस्थान से करीब पांच सौ किमी दूर मप्र के दमोह जिला पहुच गया। लेकिन जब प्रेमिका उससे मिलने जब नहीं आई तो वह बिजली के टावर पर चढ़कर आशिकी जताने से नहीं चूका। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस को इस सिरफिरे आशिक के सिर से दीवानगी का भूत उतारने के लिए अपने तरीके का उपयोग करना पड़ा।

 दमोह जिले के हिंडोरिया थाना के बांदकपुर चौकी अंतगर्त हलगज गांव के पास एक सिरफिरा युवक हाई वोल्टेज विद्युत टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करता हुआ कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची तथा युवक का जैसे तैसे टावर से नीचे उतरने को तैयार किया गया। बाद में पूछताछ में युवक दिलखुश योगी ने बताया कि वह राजस्थान के दोसा से अपनी इंस्टाग्राम दोस्त से मिलने के लिए दमोह आया था। युवती ने उसको बांदकपुर स्टेशन पर मिलने के लिए बुलाया था। लेकिन जब वह ट्रेन से यहां पहुंचा तो युवती ने आने से मना कर दिया। जिस पर उसने फिल्म स्टाईल में अपनी प्रेमिका का मनाने के लिए टावर पर चढ़कर यह हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बाद में पुलिस ने जब मोबाईल पर युवती से संपर्क किया तो इंस्टाग्राम फेंडशिप की पुष्टि हुई। पुलिस ने पूछताछके बाद फिलहाल समझाइश देकर उसके परिजनों से संपर्क किया है। यदि इसके बाद भी उसकों समझ में नहीं आएगा तो फिर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments