Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह के युवा कलाकार आदर्श पलंदी की कृतियाँ जहांगीर आर्ट गैलरी, मुंबई में प्रदर्शित.. इधर विश्व के 6 देशो और भारत के 15 राज्य में एक साथ लॉन्च हुई शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म द ग्रेफिटी..

दमोह के युवा कलाकार आदर्श पलंदी की कृतियाँ देश की नामी जहांगीर आर्ट गैलरी, मुंबई में प्रदर्शित.. दमोह। अगस्त 2025 दमोह के युवा कलाकार आदर्श पलंदी ने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी कलाकृतियाँ मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलरी, काला घोड़ा में “रूमिनेशन्स ऑफ़ इकॉलॉजी एंड इंसाइट्स” नामक सामूहिक प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जा रही हैं।

जहांगीर आर्ट गैलरी भारत की सबसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक कला दीर्घाओं में से एक है। यहाँ प्रदर्शनी लगाना हर कलाकार के लिए सम्मान और उपलब्धि माना जाता है। इस प्रदर्शनी का क्यूरेशन अनंत कुमार साहू ने किया है। इसमें देशभर से सात समकालीन कलाकार अपनी कृतियों के साथ शामिल हैंरू आदर्श पलंदी, अमित लोध, अनंत कुमार साहू, बालासाहेब, जितेन साहू, नरेंद्र देवांगन, सुवजीत।

यह प्रदर्शनी कला, पर्यावरण और मानवीय चिंतन के रिश्तों पर केंद्रित है और विविध दृष्टिकोणों को एक साझा मंच पर प्रस्तुत करती है। प्रदर्शनी विवरण प्रदर्शनी 19 से 25 अगस्त 2025 समय सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक जहांगीर आर्ट गैलरी, ऑडिटोरियम हॉल, काला घोड़ा, मुंबइ आदर्श पलंदी ने कहा कि यह अवसर उनके लिए बेहद खास है और वे दमोह व मध्यप्रदेश के सभी कला प्रेमियों के आशीर्वाद और समर्थन के लिए आभारी हैं।

विश्व के 6 देशो और भारत के 15 राज्य में एक साथ लॉन्च हुई शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म द ग्रेफिटी.. दमोहबेंगलुरु से चंद किलोमीटर की दूरी पर मौजूद धार्मिक क्षेत्र धनुष्कोड़ी में बनी शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म द ग्रेफिटी शनिवार 23 अगस्त को विश्व के 6 देश और भारत के 15 राज्यों में एक साथ लांच हुई.इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में सभी 6 देश से प्रतिनिधिमंडल ऑनलाइन जुड़े दरअसल द ग्रेफिटी फिल्म का निर्माण दमोह के फिल्म निर्माता निर्देशक रश्मि जेता और उनकी टीम ने किया है कर्नाटक के बेंगलुरु के पास मौजूद मेलकोटे में इस फिल्म की शूटिंग की गई है।

वहा की संस्था अफेक्शनेट हेंडस और पूतनईया फाउंडेशन के सहयोग से इस फिल्म का निर्माण किया गया मेलकोटे के प्रसिद्ध तीर्थ धनुषकोडी जो कि भगवान राम के पदार्पण के लिए जाना जाता है बताया जाता है यहां पर भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण के साथ पहुंचे थे जब माता सीता को प्यास लगी तो अपने तीर से उन्होंने यहां पर एक कुंड का निर्माण किया है आज ये कुंड काफी प्रसिद्ध है पर यहां पर पहुंचने वाले सैलानियों ने अलग-अलग तरह की अनचाही लिखावट से यहां की चट्टानों को गंदा कर दिया स्थानीय विधायक और स्थानीय संस्थाएं जिसमें अफेक्शनेट हेंडस, पूतनैया फाउंडेशन और अन्य संस्थाएं शामिल हैं के द्वारा इस अनचाही लिखावट को साफ किया गया है एक मिशन के तहत के पूरा काम किया गया है।
इसी काम को एक फिल्म के रूप में जनता के बीच लाने का प्रयास डॉ रश्मि जेता और उनकी टीम द्वारा किया गया है जिसमें मुख्य भूमिका मनीष सोनी,जूही सोनी ने निभाई है। वहीं फिल्म का निर्देशन डॉ रश्मि जेता और नरेंद्र अठ्या ने किया है सिनेमैटोग्राफी राहुल तिवारी द्वारा की गई है इस फिल्म की लॉन्चिंग पर कई देशों से लोग जुड़े और फिल्म को जमकर सराहा खास बात ये है की लॉन्चिंग के पहले ही फिल्म द ग्रेफिटी को दो अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं. आने वाले समय में फिल्म विभिन्न प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments