Ticker

6/recent/ticker-posts

गौ लोकधाम में सांसद राहुल सिंह, कुसमरिया बाबा, विधायक व कलेक्टर ने पौधे लगाए.. इधर आदिवासी अंचलों में शिविर लगाकर मंत्री श्री लोधी ने समस्याओं का किया निराकरण..

गौ लोकधाम में सांसद मंत्री कलेक्टर ने पौधे लगाए
दमोह। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत गौ लोक धाम सेवा संस्थान ग्राम गुंजी द्वारा जिला प्रशासन जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में "गौ लोक धाम" में तुलसीराम तिवारी एवं कृष्णा पटैल के नेतृत्व में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 101 विकसित पौधे रोपित किए गए..
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दमोह लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद श्री राहुल सिंह लोधी रहे, अध्यक्षता राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय हटा विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक, दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रवीण फुलपगारे, जटाशंकर धाम दमोह के महंत मोनू पाठक उपस्थित रहे ।
सांसद श्री राहुल सिंह लोधी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से आने वाले समय में यह क्षेत्र प्राकृतिक दृष्टि से बहुत समृद्ध होगा। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा बांदकपुर धाम के आसपास के क्षेत्र को विकसित करने हेतु युवाओं की यह टीम निश्चित रूप से बधाई की पात्र है आने वाले समय में यह क्षेत्र जिले में अलग पहचान स्थापित करेंगे । कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा  बांदकपुर में हमने गोवर्धन पर्वत देखा था ऐसे ही गुंजी में ऐसा प्रकल्प देखने मिल रहा है जो निश्चित रूप से सराहनीय है और में इस आयोजन‌ से जुड़ी टीम को ह्रदय से सराहना करता हूं कि इस पहाड़ी को हरा भरा बनाने हेतु आपका इतना बड़ा आयोजन आयोजित किया।
इस दौरान विशेष रूप से जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर मंदिर के प्रबंधक रामकृपाल पाठक, वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र दुबे, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र चटन पटेल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, वीरू नेमा, पूर्व लोधी समाज अध्यक्ष हाकम सिंह, जनपद सदस्य संगीता श्रीधर, समाजसेवी नर्मदा सिंह एकता, बबली विश्वकर्मा, टाइम्स ग्रुप डायरेक्टर सुशील गुप्ता, बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, पप्पू सिंह, मंडल अध्यक्ष बृजेश ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, सरपंच रीकेश चौबे, कल्लन पटेल, सोनू ठाकुर, जन अभियान परिषद समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, विकास खंड समन्वयक वंदना जैन,
बजरंग दल जिला संयोजक गोलू चौबे संपूर्ण टीम, करणी सेना परिवार जिला अध्यक्ष नितिन सिंह तोमर एवं टीम क्षत्रिय करणी सेना जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह परिवार एवं टीम, अरविंद पाठक, महेंद्र तिवारी, अंशु दुबे, शंकर गौतम छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारी, आयोजन के विशेष सहयोगी निर्देश अवस्थी, टीम उम्मीद दमोह से हरीश पटेल और पूरी टीम, एकल अभियान के पदाधिकारी, बांदकपुर की अनेक निजी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं, नायब तहसीलदार प्रेम सिंह, हिंडोरिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, लक्ष्मण तिवारी, जन अभियान परिषद परामर्शदाता राजकुमार सेन, लोधी समाज युवा अध्यक्ष अरविंद लोधी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रघुवीर रजक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों अधिकारियों समाजसेवियों एवं पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति रही ।
आदिवासी अंचलों में शिविर लगाकर मंत्री श्री लोधी ने समस्याओं का किया निराकरण.. दमोह। जबेरा विधानसभा जनपद तेंदूखेड़ा के दूर दराज गांव आदिवासी अंचल के ग्राम सर्रा में मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के द्वारा एक बड़े शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी जिला कलेक्टर जी ने सभी लोगो की बारी-बारी से समस्या सुनी एवं उनके निराकरण के प्रयास किया जिसमें प्रमुख रूप से विस्थापन, सीमांकन, खाद्यान्न पर्ची, बाढ़ प्रभावित मुआवजा राशि, वृद्धा पेंशन जैसी विभिन्न समस्याओं से लोगों ने अवगत कराया। संभव समस्याएं को तुरंत निराकरण किया गया।
मंत्री श्री लोधी ने कहा कि बाढ़ के समय जब में गया था तब मैंनें कहा था कि आने वाले समय में बड़े शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिससे आप सभी की समस्याओं का निराकरण हो सकेगा और आज शिविर के माध्यम से विभिन्न समस्याओं के निराकरण किये गये है। हमने तय किया है कि हर माह शिविर का आयोजन किया जाएगा जिससे लोगों को तेंदूखेड़ा दमोह जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
क्षेत्र के लोगों को कोई दिक्कत परेशानी ना हो जिसके लिए मैं निरंतर कार्य कर रहा हूं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार विभिन्न योजनाओं को लेकर कार्य कर रही है। जबेरा विधानसभा के ग्रामों में जब बाढ़ आई तो तुरंत ही मदद करी किए गए और उसके आठ दिन के पश्चात मुआवजा राशि प्रदान की गई मुझे लगता है कि यह ऐतिहासिक में पहली बार है इतनी जल्दी राहत राशि भेजना ‌माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी की संवेदनशीलता है।

Post a Comment

0 Comments