कामाख्या देवी तीर्थ यात्रा में अनियमिताओ, 4 सस्पेंड
दमोह। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत कामाख्या देवी तीर्थ यात्रा में अनियमिताओ की जांच उपरांत पदीय दायित्वो के निर्वहन में लापरवाही एवं गंभीर कदाचरण का घोतक मानते हुए मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील 1966 के नियम 09 के तहत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अपर कलेक्टर के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए सहायक ग्रेड. 03 प्रेमनारायण सारथी पटवारी तहसील दमोह शैलेन्द्र सिह पटवारी तहसील दमयन्ती नगर दमोह वीर विक्रम अहिरवार राजस्व निरीक्षक तत्कालीन तहसील पथरिया ;वर्तमान तहसील दमोह धरम सिंह परस्ते को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जारी आदेशानुसार निलंबन अविध में श्री सारथी सहायक ग्रेड.03 जिला कार्यालय दमोह का मुख्यालय तहसील कार्यालय हटा श्री ठाकुर पटवारी तहसील दमोह का मुख्यालय तहसील कार्यालय तेन्दूखेडा श्री अहिरवार पटवारी तहसील दमयन्ती नगर दमोह का मुख्यालय तहसील कार्यालय जबेराए श्री परस्ते तत्कालीन राजस्व निरीक्षक तहसील पथरिया वर्तमान तहसील दमोह का मुख्यालय तहसील कार्यालय हटा नियत किया गया है। संबंधितों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। कलेक्टर श्री कोचर ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है कि सचिव जनपद पंचायत पथरिया दशरथ प्रसाद पटेल को नियमानुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये कृत कार्यवाही से कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराया जाए।
0 Comments