Ticker

6/recent/ticker-posts

बाढ़ आपदा के निस्वार्थ सहयोगियों को समारोह पूर्वक सेवा सम्मान.. हटा गैसाबाद सड़क और पुल का कार्य शीघ्र शुरू होगा.. जनसुनवाई में समग्र पोर्टल डेटा अपडेट संबंधी समस्याओं पर होगा फोकस..

बाढ़ आपदा के निस्वार्थ सहयोगियों को समारोह सम्मान
दमोह। कुछ दिन पहले जिले की जबेरा विधानसभा क्षेत्र में जो बाढ़ आई थी जिसमें विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों ने अलग अलग प्रकार से सहयोग देने का कार्य किया। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के माध्यम से हमने तय किया जिन समाजसेवियों ने सहयोग किया उन सभी को सम्मानित करने का काम किया जाएगा। बाढ़ आपदा के समय जिन समाजसेवियों ने सहयोग देने का कार्य किया उनको सम्मानित करके मेरा हृदय गदगद हो गया। निश्चित रूप से जो लोग समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उन समाजसेवियों का सम्मान करने का अवसर मिला।

इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के ऑडीटोरियम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बाढ़ आपदा के निस्वार्थ सहयोगियों का सेवा.सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुये व्यक्त किये। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर मौजूद थे।

राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा जिस समय हमारी विधानसभा क्षेत्र में बाढ आई उस समय विधानसभा सत्र चल रहा था तो मैने कहा कि मैं एक दिन बाद आ पाउंगा तो कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने मुझे आश्वस्त किया और स्वयं बाढ़ पीड़ितो की सेवा के लिए जुट गए। जब प्रशासनिक अधिकारी इस प्रकार की सोच के होते है तो हदय को बहुत संतोष होता है और आनंद मिलता है। इसके पूर्व भी कई कलेक्टर आये लेकिन वर्तमान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जिस प्रकार से कार्य करते है वह प्रशंसनीय है।
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा बाढ़ आपदा के समय बाढ़ पीड़ित जो व्यक्ति थे जिस समय उनके साथ कोई नहीं खड़ा था उस समय इन समाज सेवियों ने उनका भरपूर सहयोग दिया। अन्नदान वस्त्रदान और जो आवश्यक वस्तुएं बाढ़ आपदा से पीड़ित लोगों को लिये उपलब्ध कराई विपरीत परिस्थितियों में जो साथ देता हैं वह हमेशा याद रहता है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा देश हमें सब कुछ देता है हमें भी तो कुछ देना चाहिए। इस भाव को आप सबने सार्थ करके भी दिखाया है कलेक्टर साहब की  प्रेरणा इस दमोह को दमदार दिखती है यह दमोह दमदारों का है दिलदारों के साथ ही दमदारों का है। क्षेत्र के लोग अलगअलग तरीके से पहले से ही सहयोग करते थे आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो तरह.तरह से काम करते हैं।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा सभा में समाज के सभी वर्गों सप्रंदाय विभिन्न समाजिक सगंठन स्वंयसेवी संस्थाओं के लोग यहां बैठे है। मंत्री जी और सभी की भावना थी जिन लोगों के नाम रजिस्टर में दर्ज हैं वे रूबरू भी हों वे कौन लोग हैं जो इतने निस्वार्थ भाव से दमोह की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर हुए हैं मंत्री जी का हृदय से आभार जिन्होंने इस कार्यक्रम में समय दिया जिसकी परिणीति हैं आज सब लोग यहां बैठें हैं।       
कार्यक्रम के प्रारंभ में जनअभियान परिषद के समन्वयक सुशील नामदेव ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम में स्वयंसेवी संगठनों संस्थाओं व्यापारिक संगठनों महिला मंडलों व्यक्तिगत सहयोगियों आदि को सम्मानित किया गया। संचालन विपिन चौबे और कृष्णा पटैल ने किया। 

हटा गैसाबाद सड़क मरम्मत और क्षतिग्रस्त पुल का कार्य शीघ्र शुरू होगा.. दमोह।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के नागरिकों से कहा सर्वप्रथम प्रशासन का कार्य है लोगों की जान बचाना हैए यदि क्षतिग्रस्त मार्ग से लोग आवागमन करते हैं तो कोई बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते इसलिए प्रशासन को बंदिश लगानी पड़ती है। उन्होंने कहा पूर्ण विश्वास दिलाता हूं एमपीआरडीसी से चर्चा करके क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण जल्दी से जल्दी और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा।
कलेक्टर श्री कोचर ने हटा की जनता से आग्रह किया है वह थोड़ा धैर्य व संयम बरतेए अगले माह की 1.2 तारीख से क्षतिग्रस्त हुई सड़क का कार्य प्रारंभ हो जाएगा और मुझे पूर्ण विश्वास है आमजन को जो असुविधा हो रही है उससे निजात मिलेगी। उन्होंने कहा जुलाई और अगस्त माह के प्रारंभ में जो भारी बारिश हुई उसके कारण हटा.गैसाबाद मार्ग जो एमपीआरडीसी के माध्यम से बनाया गया था और गैसाबाद का पुल भारी क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण हमें मार्ग का डायवर्सन करना पड़ा इस डायवर्सन के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।  इस असुविधा के लिए कलेक्टर श्री कोचर ने खेद व्यक्त किया है। उन्होने कहा प्रशासन लगातार इस विषय पर काम कर रहा हैं। एमपीआरडीसी अगले माह कि 1 .2 तारीख से क्षतिग्रस्त सड़क ओर पुल मरम्मत का कार्य शुरू कर देगी। 

जनसुनवाई में समग्र पोर्टल डेटा अपडेट संबंधी समस्याओं का समाधान.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के नागरिकों से कहा है सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई के माध्यम से ऐसी शिकायत आती है कि हमें कागजों पर मृत घोषित कर दिया गया है लेकिन हम जिंदा है और इस प्रकार की शिकायत आती है कि महिला के पति की मृत्यु हो गई है लेकिन पोर्टल पर मृत्यु दर्ज नहीं है इसके कारण कल्याणी पेंशन महिला को प्राप्त नहीं हो पा रही है और इसी प्रकार से आमतौर पर यह शिकायत भी आ रही है कि महिला का विवाह हो गया है लेकिन समग्र पर अविवाहित बता रहा है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा ऐसी जितनी भी शिकायतें हैं उनका शीघ्र ही निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा आगामी जनसुनवाई में फोकस विषय यही रखा है कि ऐसे व्यक्तियों जिनका डाटा समग्र पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है या महिला की पति की मृत्यु हो गई है लेकिन कल्याणी  पेंशन नहीं मिल रही है या सरकारी कागज पर किसी को मरा हुआ घोषित कर दिया गया है लेकिन वह जीवित है या किसी पुरुष या महिला का स्टेटस विवाहित है लेकिन उसे अविवाहित कर दिया गया है या अविवाहित को विवाहित कर दिया गया है या आपका नाम गलती से समग्र डेटाबेस से कट गया है और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो गया हैए ऐसी जितनी भी गलतियां पोर्टल पर हैए उनका समाधान आने वाले 02 सितंबर को जनसुनवाई के दिन विशेष तौर पर ऐसे केस को लिया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments