असली सोना दिखाकर, पांच लाख रूपये की ठगी
दमोह। हटा नगर के एक सराफा दुकानदार को सस्ते के लालच में सोने का सौदा मंहगा पड़ गया और दुकानदार के साथ 5 लाख की ठगी हो गई, उड़ीसा
के घुमक्कड़ समुदाय के लोग सराफा दुकानदार पंकज सोनी को असली सोना दिखाकर, नकली सोने के टुकड़े थमाकर रफूचक्कर हो गए, अब पीड़ित दुकानदार ने हटा थाना
पुलिस को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।
पीड़ित
दुकानदार ने बताया की बीती 5 जुलाई को कुछ लोग उनके सम्पर्क में आये
जिन्होंने बताया सोना चेक कराकर कहा कि यह रेल की पटरी पर मिला है, हटा
के नवोदय स्कूल में ठहरे इन लोगो से दुकानदार ने मुलाकात की तो सोने का
सौदा तय हुआ, करीब 250 ग्राम सोना पांच लाख में सौदा तय होने के बाद ठगों ने
दुकानदार को दमोह बुलाया और 12 जुलाई को ब्रिज पर 5 लाख रुपये लेकर नकली
सोना थमा दिया..
जबकि ठगों द्वारा सौदा तय होते समय दिखाया गया सोना असली था ठगों द्वारा दुकानदार को सोने जैसे दिखने वाले धातु के दाने थमा दिये जिसे चेक कराने पर वह सोना नही निकला काफी
खोजबीन तलाश के बाद जब व्यापारी को खानाबदोश जैसे दिखने वाले यह लोग नहीं
मिले तो हटा थाना पुलिस के पास पहुंचा और आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई हटा
थाना पुलिस जांच कार्यवाही की बात कह रही है। हटा से अनिल शर्मा की खबर
0 Comments