Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह से तबादले के बाद सागर में जॉइनिंग नहीं करने वाले.. प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी भोपाल से सस्पेंड.. एक तरफा भार मुक्त किए जाने के बाद भी मूंग खरीदी की करते रहे मानीटरिंग..

प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी राजेश पटेल सस्पेंड

दमोह। तबादले के बाद भी दमोह का मोह नहीं छोड़ पाने तथा एक मंत्री से दूर की रिश्तेदारी के चलते शासन के आदेशों को धत्ता बताने वाले दमोह के चर्चित प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी राजेश पटेल को आखिरकार राज्य शासन ने सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि एक तरफा भार मुक्त किए जाने के बाद भी इनकों समर्थन मूल्य पर मूंग उड़द खरीदी की मानीटरिंग के लिए कलेक्टर के निर्देशन में गठित उड़न दस्ता दल में जिम्मेदारी सौपी गई थी। तथा वह धान खरीदी की तरह मूंग खरीदी में हुई गड़बडियों को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए थे..

मध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 25 अगस्त 2025 को जारी आदेश क्रमांक एफ 1-1/41/0002/2025-Sec2*29(FCS) विभागीय सम संख्यक आदेश दिनांक 12 जून 2025 के द्वारा श्री राजेश पटेल प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी जिला दमोह को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण जिला सागर किया गया था। परंतु उनके द्वारा उपरोक्त आदेश का पालन नहीं करने पर सम संख्यक विभागीय आदेश दिनांक 20 जून 2025 द्वारा नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु एक पक्षी कार्य मुक्त किया गया था उक्त आदेश के पालन में श्री राजेश पटेल प्रभारी सहाय का पूर्ति अधिकारी जिला दमोह द्वारा 25 अगस्त 2025 तक नवीन पद स्थापना स्थल पर कारभार ग्रहण नहीं किया गया था। जिस पर विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद राजपूत भी नाराजगी व्यक्त कर चुके थे। 

वही मामले को संज्ञान में लेते हुए रंजना पाटने उपसचिव मध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के द्वारा 25 अगस्त 2025 को राजेश पटेल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शासन निर्देशों का पालन न करने के फल स्वरुप राज्य शासन एतद द्वारा मध्य प्रदेश सिविल सेवा( वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम 9 में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत श्री राजेश पटेल प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी जिला दमोह को तत्काल प्रभावों से निलंबित किया जाता है निलंबन काल में इनका मुख्यालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल रहेगा। सऊदी में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होने के साथ आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। उपरोक्त आदेश की प्रति लिपि में सहायक माननीय मंत्री जी खदान नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल मुख्य सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल युक्त शहर संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संचालनालय भोपाल कलेक्टर दमोह तथा सागर तथा संबंधित अधिकारी राजेश पटेल को भेजी गई है।

मंत्री जी के साथ कलेक्टर की मेहरबानी चर्चाओं में.. तबादला के बाद भी सागर में जॉइनिंग नहीं करने वाले चर्चित अधिकारी राजेश पटेल के ऊपर मंत्री जी के साथ कलेक्टर की भी गठित मेहरबानियां की चर्चाएं जोरो पर रही है। इनको लेकर लगातार खबरों के प्रशासन की बात भी कृषि शाखा दमोह के द्वारा इनको मूंग एवं उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी की निगरानी मॉनिटरिंग हेतु जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप गई थी उनमें राजेश पटेल भी शामिल थे। इनको तेंदूखेड़ा एसडीम सौरव गंधर्व के साथ जिला स्तरीय उड़न दस्ता टीम में रखा गया था। तथा उनकी निगरानी में किस तरह की मूंग खरीदी की गई इसकी अपडेट के साथ जल्द मिलते हैं।

धान खरीदी के सैंपल भी अमानक पाए जा चुके हैं.. राजेश पटेल के कार्यकाल में जिले में धान खरीदी घोटाले की चर्चाएं यत्र तत्र सर्वत्र होती रही है। इसके बावजूद कार्रवाई के बजाय खुली छूट दी जाती रही है। इस साल हुई धान खरीदी के मामले में भोपाल से आई मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन की टीम द्वारा तीन जगह से सैंपल लेकर उपार्जित धान की जांच कराई गई थी इनमें से एक जगह अमानत धान पाए जाने के बाद अपग्रेडेशन एवं संबंधित समिति के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश महाप्रबंधक गुणवत्ता निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा 3 जून 2025 को दिए गए थे। माना जा रहा है उपरोक्त मामलों को रफा दफा करने तथा मूंग खरीदी में अपनों को लाभ पहुंचा कर माल कमाने के चक्कर में उपरोक्त अधिकारी के बाद भी दमोह में डटे रहे यहां तक की एक तरफा भार मुक्त किए जाने के बाद भी या फर्जी मेडिकल लगाकर रात के अंधेरे में भी ऑफिस में बैठकर फाइलों को संशोधित करते रहे तथा इसकी शिकायत तथा खबरों के बाद भी जब कलेक्टर ने संज्ञान नहीं लिया तो आखिरकार विभाग के मंत्री को मामले को संज्ञान में लेकर राजेश पटेल को निलंबित करना पड़ा। इनके निलंबन की खबर वायरस होते ही इनसे पीड़ित प्रताड़ित लोग जहां खुलकर इनके कार्यकाल की पोल खोलने में जुट गए हैं वही उनके पूर्व के कारनामों की अपडेट के साथ जल्द मिलते हैं।

Post a Comment

0 Comments