Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा संगम रोजगार स्वरोजगार अप्रेंटिस मेला में 412 को ऑफर लेटर.. कलेक्टर जनसुनवाई में 221 आवेदनों पर सुनवाई.. कुम्हारी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन, ज्ञापन..

युवा संगम रोजगार मेला में 412 को ऑफर लेटर

दमोह।  तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग एवं कलेक्‍टर सुधीर कुमार कोचर  दमोह के निर्देशानुसार 26 अगस्त को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय दमोह मे युवा संगम रोजगार स्‍वरोजगार एवं आप्रिंटिस मेले का अयोजन किया गया। युवा संगम मे साक्षात्‍कार हेतु 943 आवेदकों ने पंजीयन कराया कंपनियों में साक्षात्‍कार के उपरांत 412 आवेदको के लिए रोजगार हेतु विभिन्‍न कम्‍पनीयो द्वारा ऑफर लेटर वितरित किऐ ।

युवा संगम मे सांसद राहुल सिंह लोधी सिद्धार्थ मलैया के साथ अन्‍य जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्‍टर श्री कोचर द्वारा युवा संगम मेले मे उपस्थित होकर कंपनियों का अवलोकन किया एवं विस्‍तृत जानकारी ली। युवा संगम में जिला उद्योग केन्‍द्र द्वारा 35 प्रकरणों की स्‍वीकृत कर 2 करोड 17 हजार राशि स्‍वीकृत की गयी जिला अत्‍यवासीय द्वारा 37 जिला उद्योग केन्‍द्र दमोह ने 28 एवं अनुसूचित जाति विभाग ने 4 स्‍वरोजगार वितरण अवेदकों का चयन किया स्वास्थ्य विभाग के चिकित्‍सकों एवं कंऊसलरो विधि गुप्‍ता द्वारा 110 आवेदकों का स्‍वास्‍थ परीक्षण एवं कांऊसलिंग की गयी ।

कार्यक्रम मे आईटीआई प्राचार्य अभिषेक तिवारी प्राचार्य पॉलिटेक्निक महाविद्यालय श्री श्रीवास्‍ताव लीड बैंक मेनेजर हेमंत कुमार अरविंद चंदेल बीएल अहिरवार आईटीआई दमोह का स्‍टाफ उपस्थिति रहा। कार्यक्रम का संचालन विषय विशेषज्ञ सोनू एवं आभार जिला रोजगार अधिकारी एलपी लडिया द्वारा किया गया। 

 कलेक्टर जनसुनवाई में 221 आवेदनों पर सुनवाई.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 ;ब्यारमाद्ध में जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आये आवेदकों की समस्याओं को सुना। इस दौरान सामान्य जनसुनवाई में 221 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई के दौरान 220 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 15 आधार कार्ड संबंधी कार्य किये गये। इसी तरह अन्य आवेदकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जनसुनवाई में सामूहिक आवेदन भी दिये गये। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

कुम्हारी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौपा.. दमोह। हटा विधानसभा क्षेत्र समस्याओं से जूझ रहे लोगों ने युवा समाजसेवी प्रवेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन करते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग की है।  जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 कुम्हारी के विभिन्न ग्रामों की समस्या, कब्जा आदिवासियों की भूमि पर शुद्ध पेजयल, सड़क निर्माण, बिजली, स्कूल बिल्डिंग की अधोसंरचना, शिक्षा प्रणाली सुधार, आंगनबाड़ी के सुचारू संचालन के लिए एक मांग पत्र सोपा गया है।
देवकी नंदन पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायतों के भ्रष्टाचार और  इमलिया तालाब की जमीन कुलुवा में चचेरे भाई व्दारा कब्जा रोड़ पड़ी, चीलघाट, टपरिया, सड़क हरदुआ, मगरा बिजली रसुईया में डी. पी. स्थापना की समस्या से लोग परेशान है। ज्ञापन सौंपते समय सुशोभित पटेल, दीनदयाल पटेल ,केशव साहू , तरवर लोधी इत्यादि ग्रामीण जन रहे।

Post a Comment

0 Comments