स्मार्ट पर्यटन ग्राम का भ्रमण करने पहुंचे मंत्री सांसद
दमोह। जबेरा जनपद के ग्राम स्मार्ट गांव पड़रिया थोवनपर्यटन ग्राम स्थानीय विधायक, मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी जी पहुंचे जहां भ्रमण करते हुए विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की इस गांव की चर्चा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मां की बात में की थी इस गांव में सीसीटीवी स्वच्छ वातावरण जैसी विभिन्न प्रकार की सुविधाएं हैं। ग्राम कोड़ाकला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की।
मंत्री
श्री लोधी ने कहा कि मेरी विधानसभा का यह प्रथम ग्राम है जिसमें पर्यटन
असीन संभावनाएं है इस ग्राम में हम पर्यटन विभाग के द्वारा होम स्टे बना
रहे हैं जिससे पर्यटकों को गांव का परिवेश जैसे खेती,बेलगाड़ी,स्वच्छ
वातावरण, पहाड़ बुंदेली व्यंजन, कच्चे मकान जैसी विभिन्न प्रकार की चीजों
की देखना और घूमने का अवसर प्राप्त होंगा और पर्यटकों की अपार संभावना
बनेंगी।भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तय किया कि
हम छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल प्रदान करेंगे जिसके परिणाम स्वरूप आज
दूर-दराज से स्कूल पहुंच रहे बच्चों को सुविधा प्राप्त हो रही है। महिला
सशक्तिकरण के लिए हमें निरंतर कार्य कर रहे हैं पुलिस विभाग जैसी भतीयों
में 33% आरक्षण देने का काम कर रहे हैं।
सांसद
राहुल सिंह ने कहा कि जबेरा विधानसभा में पड़रिया थोवन ने पूरे प्रदेश का
नाम रोशन किया है आने वाले समय में विभिन्न सांसदों के आने की संभावनाएं
हैं इस विषय में मैं साथी सांसदों से चर्चा करूंगा। मंत्री
श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं शिक्षा के
क्षेत्र में 45 निशुल्क कोचिंगों का संचालन कर रहे बड़े-बड़े विवाह सम्मेलन
करवाएं हैं, और आने वाले समय में क्षेत्र की जनता की जो भी मांगे होगी
उनको हम पूर्ण करेंगे महादेव घाट में भगवान बिरसा मुंडा जी की मूर्ति
स्थापना की जाएंगी। कार्यक्रम
में सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन,जबेरा मंडल अध्यक्ष बंटी दुबे,
सिंग्रामपुर मंडल अध्यक्ष मंदीप यादव,खड़ग सींग मासाब, मुलायम बाबा,सहारा
ठाकुर,मूरत सरपंच ,सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासीय एवं जनप्रतिनिधि जन
उपस्थित रहे।
सांसद ने युवा संगम मेले का जायजा लिया.. दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने आज पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर युवा संगम मेले का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न कक्षों में बाहर से आई कंपनियों के स्टॉलों पर पहुंचकर रोजगार से संबंधी जानकारी ली। रोजगार पाने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में युवा वर्ग विभिन्न कंपनियों के स्टॉलों पर मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जिला रोजगार अधिकारी एलपी लड़िया आईटीआई प्राचार्य अभिषेक तिवारी मौजूद थे।
0 Comments