नव निर्मित इंडोर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ..
दमोह। पहले जिले में खेल के नाम पर अच्छी स्थिति नहीं थी सभी लोगों ने चंदा इकट्ठा करके इनडोर स्टेडियम बनाया था म्युनिसिपल स्कूल में एक कमरे में खेला करते थे और आज दमोह में तीन तीन बैडमिंटन के स्टेडियम हैं। यहां परिसर में सारी चीज हैं दमोह की तीन बेटिया नेशनल खेल कर आई हुई हैं यह अपने आप में एक कहानी कहती हैं दमोह में खेल के लिए जो सुविधाएं मिल रही हैं इसका भरपूर लाभ युवा खिलाड़ी उठा रहे हैं। युवाओं को अपने करियर को बनाने का बहुत अच्छा साधन मिल रहा हैं।
इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने भारत सरकार की खेलों इंडिया योजनांतर्गत 04 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बने नव निर्मित इंडोर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। नव निर्मित इंडोर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का राज्यमंत्री श्री पटेल ने फीता काटकर शुभारंभ किया।राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया स्लोगन दिया हैं जिससे देश के बहुत सारे युवा इस मुकाम पर पहुंच रहे हैं। दमोह जिले में बैडमिंटन टेबल टेनिसए कबड्डीए शूटिंगए जिम्नाजियम उपलब्ध हैं। उन्होंने विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया और खेल युवा कल्याण विभाग मंत्री विश्वास कैलाश सारंग जी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा विश्वास कैलाश सारंग जी के आशीर्वाद तथा दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया के प्रयासो से यहां पर 4.50 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम बनाया गया हैं यह बहुत अच्छे स्टैंडर्ड से बनाया गया हैंए यहां के लोगों को बहुत फायदा होगा।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कुश्ती के लिए भी प्रयास किए जाएंगे यहां पर इतने बड़े एस्ट्रोटर्फ जैसी सुविधाए यहां पर है तीन.तीन इंडोर स्टेडियम है विधायक जी के ध्यान में कुश्ती की बात आई हुई है जिसको निश्चित रूप से दमोह जिले के लिए सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा बहुत समय लगभग 10 से 15 साल बाद बैडमिंटन रैकेट में हाथ आजमाएं हैं बैडमिंटन एक ऐसा खेल है जो आपको स्वस्थ तो रखता ही आपके अंदर उर्जा भी प्रदान करता है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा दमोह को एक इंडोर स्टेडियम मिला हैंए इसकी बहुत दिनों से प्रतीक्षा कर रहे थे इसका शुभारंभ आज राज्यमंत्री जी ने किया है इसके लिए विधायक दमोह श्री मलैया जी का आभार व्यक्त करता हूँ उनके उल्लेखनीय प्रयासों से यह सौगात दमोह जिले को आज मिल पाई हैं। पुलिस अधीक्षक श्रृतकीर्ति सोमवंशी ने लगातार इसकी मॉनिटरिंग करके इसको इस मुकाम तक पहुंचाया है कि आज इसका शुभारंभ हो सका।कलेक्टर श्री कोचर ने कहा इस इंडोर स्टेडियम के लिए खनिज निधि से राशि दी गयी हैं ताकि यहां पर बिजली की व्यवस्था तत्काल हो जाए। एएसपी सुजीत सिंह भदोरिया ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से राज्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। इस इंडोर स्टेडियम के उद्घाटन के बाद पुलिस प्रशासन और खेल विभाग व्यवस्थाएं सामूहिक रूप से आयोजित करेंगे। दमोह में एक लेजिसलेटिव कल्चर डेवलपमेंट होगा जिन खिलाड़ियों को खेलने का अवसर नहीं मिल पाता है यह उन्हें एक अच्छा मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा इंडोर स्टेडियम के बन जाने से दमोह के अनेकों युवाओं को खेल की विधा में नए.नए अवसर प्राप्त होंगे।
इंडोर स्टेडियम में मिलेगी खिलाड़ियो के लिए होगी अनेक सुविधाए.. उक्त काम्पलेक्स का निर्माण भारत सरकार की खेलो इण्डिया योजनांतर्गत 04 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से क्रियान्वयन एजेन्सी मप्र पुलिस हाउसिंग डेव्लपमेंट लिमिटेड दमोह द्वारा किया गया है। इसमें खिलाड़ियों को बैडमिन्टन टेबल टेनिस जूडो बाक्सिंग रेसलिंग 10 मी शार्ट फायरिंग जिमनेजियम वेटिंग एरिया दर्शक दीर्घा बाथरूम कोचेस रूम स्टोर रूम पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस अवसर पर डॉ देवेंद्र चौरसिया डॉ सुनील जैन रमन खत्री पवन तिवारी भागीरथ पटेल मनोज खरे सीएसपी एचआर पांडे डीएसपी सौरभ त्रिपाठी यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को सिटी कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा टीआई रावेन्द्र बागरी महिला थाना प्रभारी रजनी शुक्ला खेल विभाग अधिकारी सैफुल्ला खान सतीश बोहरे सूबेदार अभिनव साहू दिनेश गोस्वामी अतुल खरे मुकेश खरे शैलेंद्र चौधरी रियाजउद्दीन राईन संतोषी पटैल कविता अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण गणमान्य नागरिकयुवा खिलाड़ी मौजूद रहे। संचालन विपिन चौबे ने किया।प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम दमोह जिले के सभी बूथों पर सुना गया.. दमोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण को जिलेभर के सभी बूथों पर सामूहिक श्रवण किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम सुना और प्रधानमंत्री के संदेशों को आत्मसात किया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने बताया कि जिले के प्रत्येक बूथ पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कार्यक्रम देश के विकास, जनजागरण और सकारात्मक सोच का आधार बन चुका है।
0 Comments