जीवित महिला को मृत दर्ज करने वाले सचिव सस्पेंड
दमोह। सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे ने जनपद पंचायत दमोह के सीईओ हलधर मिश्रा के प्रतिवेदन पर ग्राम पंचायत बिलाई जनपद पंचायत दमोह के सचिव सनत चौबे को निलंबित कर दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दमोह के प्रतिवेदन में सचिव सनत चौबे द्वारा ग्राम पंचायत बिलाई की महिला सदस्य श्रीमति दीपरानी पटेल नत्थू पटेल आईडी क्रमांक 128725354 को एसपीआर पोर्टल पर मृत दर्ज कर दिया गया था जबकि वह जीवित हैं।
इस सबंध में ईगर्वेनेंस मैनेजर महेश अग्रवाल ने बताया प्रकरण मे अंतिम जांच की गई जिसमे ग्राम पंचायत बिलाई द्वारा उसी दिनांक को समग्र आईडी रिकवरी हेतु जनपद पंचायत दमोह को पत्र जारी करके अनुरोध किया गया निलंबन की कार्यवाही के पूर्व विधिवत जनपद पंचायत दमोह द्वारा ग्राम पंचायत बिलाई के सचिव को नोटिस 21 अगस्त को जारी किया गया। 22 अगस्त 2025 को प्रकरण की जांच निमेश राय सविवि अधिकारी जपं दमोह द्वारा की गयी एवं हितग्राही के निवास स्थान पर जाकर जीवित होने का पंचनामा तैयार किया गया। तत्पश्चात प्रकरण जनपद पंचायत दमोह के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समग्र पोर्टल पर स्वीकृत कर अंतिम कार्यवाही समग्र जिला कार्यालय भेजा जा चुका हैं। जिसे स्वीकृत किया जा चुका है एवं आगामी कार्य दिवस अर्थात 25 अगस्त 2025 मे आईडी अस्तित्व मे आ जायेगी।
उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला आज हटा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.. दमोह। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल आज सोमवार 25 अगस्त को शाम 07 बजे हटा आएंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आप 7 30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 Comments