Ticker

6/recent/ticker-posts

संजय राय कलचुरी समाज के जिलाध्यक्ष बने.. वैश्य महासम्मेलन का पारिवारिक मिलन समारोह.. बांदकपुर गोवर्धन पर्वत पर 101 पौधे रोपित.. कुण्डलपुर में दशलक्षण पर विविध आयोजन..

संजय राय जिला कलचुरी समाज के जिलाध्यक्ष बने

दमोह। जिला कलचुरी समाज की जिला बैठक का आयोजन राय चौराहा स्थित विद्या निकुंज वर्तमान जिलाध्यक्ष राजा राय के निवास में आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम भगवान सहस्त्रबाहु की पूजन अर्चन आरती के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम पूर्व संरक्षक जवाहर राय, चंदू राय, नीरज जायसवाल जबेरा, धर्मेंद्र राय बेवाक, सुनील राय, राम राम पंप, अनमोल राय एडवोकेट, सुनील राय हटा, विशाल शिवहरे, पवन राय जादूगर, मुलायम राय, अभिषेक राय, संदीप राय, पप्पू राय, हर्ष बस आदि प्रमुख लोगों ने बैठक में अपनी-अपनी बात रखी। 
जिसमें जिला अध्यक्ष जिला सचिव और नगर अध्यक्ष के पदों की घोषणा हुई, जिसमें सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष के पद पर संजय राय पिता सुखचेन राय को जिला अध्यक्ष चुना गया वहीं जिला सचिव पद पर राजीव राव साव और नगर अध्यक्ष के पद पर अभिषेक राय के नाम की घोषणा की गई। जिसमें सभी ब्लॉक के अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी ने सहमति प्रदान की। अध्यक्ष राजा राय को सभी ने साधुवाद दिया उनका स्वागत किया और नए अध्यक्ष और नए पदाधिकारी का भी स्वागत किया।
सर्वसम्मति से हमारे 28 अक्टूबर को होने जा रही भगवान सहस्त्रबाहु जयंती का स्थान नीलकमल गार्डन दमोह में होने का भी निर्णय लिया गया एवं आने वाले समय में परिचय सम्मेलन और जटाशंकर धाम में निर्माणाधीन मंदिर को भी गति देने पर चर्चा की गई। सर्व सम्मति से यह नियम भी बनाया गया अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का होगा। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने सभी नव नियुक्तो को बहुत-बहुत बधाइयां दी। बैठक का आभार नीरज जायसवाल ने माना।
वैश्य महासम्मेलन का पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न.. दमोह। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में पारिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन वैश्य भवन दमोह में किया जाता है जिसमें महिला पुरुष मिलकर हाउजी गेम सहित अन्य गेम खेलते हैं और चाट चौपाटी का आनंद लेते हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल संभागीय महामंत्री सुशील गुप्ता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी जिला प्रभारी पदम इटोरिया जिला अध्यक्ष के सी अग्रवाल जिला युवा अध्यक्ष विकास अग्रवाल  महिला प्रभारी विद्या असाटी महिला अध्यक्ष  सुनीता गुप्ता नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश असाटी नगर अध्यक्ष राजू नामदेव नगर अध्यक्ष  अनीता अग्रवाल सुमन अग्रवाल कंचन असाटी रमा अशोक अग्रवाल निशा अग्रवाल राजेंद्र असाटी दिनेश गुप्ता ज्योति स्वप्नेश अग्रवाल सीमा अनिल अग्रवाल नीलू राजेंद्र अग्रवाल शिखा
संतोष अग्रवाल सविता मनीष जैन संगीता सुशील अग्रवाल श्रीमती निर्मला गुप्ता बरखा बंटी गुप्ता नंदा मुकेश असाटी विष्णु गुप्ता गिरिजा साहू रश्मि ललित असाटी हेमा राजू नामदेव रश्मि संदीप नामदेव सरोजिनी राजकुमार नामदेव सरिता अनिल नेमा मीना वीरेंद्र असाटी अनामिका सचिन असाटी लकी सोनी मंजू अनिल अग्रवाल रजनी गुड्डा साहू रितु लक्ष्मी अग्रवाल साधना विनोद गुप्ता कमला भगवान दास शाह निवेदिता अनुराग साहू ज्योति प्रदीप गुप्ता माया राजेश गुप्ता मनीषा गिरधारी गुप्ता माधुरी सोनू गुप्ता नूतन राजेश साहू वीणा किशोरी जी लाल अग्रवाल संगीता मनीष नायक कल्पना प्रभु दयाल पोद्दार शोभा राजकुमार असाटी सुषमा विश्वकर्मा छाया राजेश साहू बबीता महेंद्र साहू अमिता विकल्प जैन नीलिमा वीरेंद्र अग्रवाल तुलसा बृजेश नामदेव निक्की रेनू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारीयो व वैश्य बंधुओ की उपस्थिति रही।
बांदकपुर गोवर्धन पर्वत पर 101 पौधे रोपित.. दमोह। लोक कल्याण एवं सद्भावना समिति राजस्व कर्मचारी कल्याण संघ दमोह द्वारा जागेश्वरनाथ धाम के पास स्थित गोवर्धन पर्वत पर एक पेड़ मा के नाम अभियान अंतर्गत 101 पौधों का रोपण किया। साथ ही यह प्रतिबद्धता भी जाहिर की सिर्फ पेड़ लगाने से जिम्मेदारी समाप्त नहीं होती पेड़ लगाना अधूरा कार्य हैं पौधा लगाकर उसके वृक्ष बनने तक इनकी देख रेख करना ही वृक्षारोपण का पूरा कार्य है अर्थात उसे जीवित रखना होगा।
इस पर्वत पर वृक्षारोपण के लिए चुनने का मुख्य कारण यह भी है कि यहां पत्थरों की खकरी से यह पहाड़ी घिरी हुई है तथा मंदिर कमेटी के सदस्यए शिवभक्तए ग्रामीण एवं पंचायत द्वारा यहां लगाए गए वृक्षों की देखरेख की जा रही है। इसका परिणाम है कि इस पहाड़ी पर पूर्व में लगाए गए सैकड़ों पौधे अब वृक्ष बन गये हैं और निश्चित ही भविष्य में यह स्थान प्राकृतिक रूप से समृद्ध एवं रमणीक होगा। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में नायब तहसीलदार हिंडोरिया दमोह जिले के राजस्व निरीक्षक पटवारी मंदिर के पुजारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कुण्डलपुर में 28 अगस्त से दशलक्षण महापर्व धूमधाम से मनाया जायेगा.. सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में महासमाधिधारक संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य विद्या शिरोमणि आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से पर्वराज दशलक्षण महापर्व पर विविध धार्मिक आयोजनों के साथ दशलक्षण महापर्व 28 अगस्त से 6 सितंबर तक धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रचारमंत्री जयकुमार जैन जलज, धार्मिक आयोजन मंत्री अजय जैन निरमा ने बताया कि इस अवसर पर पर्वतराज पर स्थित पूज्य बड़े बाबा मंदिर में प्रातः भक्तामर महा मंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धिकलश, पूजन, विधान होगा। विद्याभवन में प्रातः अभिषेक पूजन का कार्यक्रम होगा। दोपहर में स्थानीय विद्याभवन में कुण्डलपुर जैन समाज के श्रावक परिवारों द्वारा  दशलक्षण के 10 दिन अलग-अलग विधान का आयोजन भक्ति भावपूर्वक किया जाएगा।
सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती होगी। विद्याभवन में प्रतिदिन विधानकर्ता परिवार के यहां से महा आरती गाजे बाजे से आकर आरती ,प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। श्रीमती शिखा जैन के निर्देशन में तोता तोता लघु नाटक, सोमासती नाग का हार नाटिका, मां की ममता नाटिका, प्रश्नमंच आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी ने श्रद्धालु भक्तों से कुण्डलपुर पधारकर धर्मलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

0 Comments