Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रपति पुरूष्कार के लिये शीला पटेल चयनित होना गौरव की बात- कलेक्टर.. इधर तेन्दूखेड़ा रक्तदान शिविर में तहसीलदार एवं थाना प्रभारी पुलिस स्टाप सहित 60 लोगों ने किया रक्तदान..

राष्ट्रपति पुरूष्कार के लिये शीला पटेल चयनित होना गौरव की बात कलेक्टर..दमोह। राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान में दमोह की एक शिक्षिका शीला पटेल का नाम आने से दमोह का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है। इसके लिये कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने चयनित शिक्षिका श्रीमती शीला पटेल एवं सम्पूर्ण शिक्षा जगत को बधाई दी है। उन्होंने कहा दमोह को लगातार दो वर्षो से राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान प्राप्त होने से हम गौरांवित हैं हम शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करेंगे। श्रीमती शीला पटेल को उनके शुभचिंतकों के द्वारा लगातार बधाईयां दी जा रही हैं।

कलेक्टर कोचर ने कहा मध्यप्रदेश में सिर्फ दो जिलों के शिक्षक इसमें चयनित हुये हैं उसमें लगातार दूसरे वर्ष दमोह का नाम आना गौरव की बात है। उन्होंने कहा गत वर्ष माधव पटेल को राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान एवं श्रीमती शीला पटेल को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ था। इस वर्ष 2025 राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान के लिये दमोह जिले की पथरिया क्षेत्र के ग्राम देवरान टपरिया प्राईमरी विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती शीला पटेल का चयन किया गया है। देश की महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा यह सम्मान दमोह की शिक्षिका श्रीमती शीला पटेल को प्रदान किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि देश के 45 शिक्षक शिक्षिकाओं के नामों का चयन राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान के लिये चयनित किये गये है वहीं मध्यप्रदेश में दमोह और आगर मालवा के शिक्षकों के नाम इसमें सम्मिलित हैं।

रक्तदान शिविर में तहसीलदार एवं थाना प्रभारी पुलिस स्टाप सहित 60 लोगों ने किया रक्तदान.. दमोह। जिले के तेन्दूखेड़ा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर एवं प्रधानमंत्री स्वैच्छिक मातृत्व अभियान के तहत गर्भवति महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न हुआ। रक्तदान शिविर में थाना प्रभारी नीतेश जैन के अलावा पुलिस स्टाप व तहसीलदार विवेक व्यास अनेक शिक्षको के साथ दर्जनो युवाओ ने अपना रक्तदान किया है। इस मौके पर नगर के सत्यम जैन ने अपने जन्म दिवस पर रक्तदान कर जन्म दिन मनाया । शिविर में 60 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदान करने बाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।

इसी प्रकार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डाक्टरों की जॉच के बाद 28 उच्च जोखिम वाली गर्भवति महिलाएं एवं 25 सामान्य महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत सभी महिलाओं को दवाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर सीबीएमओ डा अशोक बडोनियां ने कहा है कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नही आती और हृदय एवं मस्तिष्क स्वस्थ्य होता है। डाक्टर गौरव जैन जिला टीकाकरण अधिकारी की उपस्थिति में रविन्द्र ठाकुर महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर प्रियांशु साहू डाक्टर रूद्र राजपूत गंगा लोधी नर्सिंग आफिसर लक्ष्मी पनिका फार्मासिस्ट दिनेश अवस्थी फार्मासिस्ट विकास जैन राघवेन्द्र पटैल लेव टेक्निशन चंदा ठाकुर अमित विलथरियां एवं सीएचसी का समस्त स्टाप मौजूद थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेरा में रक्तदान शिविर आज.. दमोह। जिले के  विकासखण्डों में रक्तदान शिविरों का आयोजन 25 अगस्त से जारी है जो 28 सितम्बर तक लगाये जायेंगे। रक्तदान शिविर आज 26 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरा में लगेगा। इसके अलावा 04 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया 08 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा 15 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिण्डोरिया 20 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटा 25 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा 26 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरा 28 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ में रक्तदान शिविर लगाये जायेंगे।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने स्थानीय अधिकारियों सामाजिक संगठनों और गैर सरकारी संगठनों से सहयोग करने का आग्रह किया हैं। उन्होंने कहा उचित सुविधाओं वाला एक विशाल और स्वच्छ स्थल चुनें। पोस्टर रैलियों सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुकता फैलाएँ। चिकित्सा कर्मचारियों आपातकालीन उपकरणों और जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। रक्तदाताओं का उचित पंजीकरण और रिकॉर्ड रखना सुनिश्चित किया जाये। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र या प्रशंसा चिह्न प्रदान किये जायें तथा सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाये। रक्तदान के बाद रक्तदाताओं की देखभाल सुनिश्चित की जाये।

Post a Comment

0 Comments