सुनार नदी में डूबे पूर्व विधायक के रिश्तेदार का नहीं लगा सुराग.. सागर दमोह। गढ़ाकोटा नगर में सुनार नदी में सुनार नदी में डूबे पूर्व विधायक के रिश्तेदार का सोमवार को शाम तक कोई सुराग नहीं लग सका था। बताया जा रहा है कि दिवाकर तंतुवाय पिता कमल किशोर तंतुवाय
(कोरी) निवासी कमला नेहरू वार्ड हटा तहसील हटा जिला दमोह सोमवार को अचानक बहते चले गए थे।
जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन तक पहुचते ही तत्काल ही रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुच गई थी। सुनार
नदी में एस.डी.आर.एफ. टीम द्वारा रेस्क्यू जारी है मौके
पर महेश दुबे तहसीलदार गढ़ाकोटा, पूर्व विधायक हटा श्री पी.एल.तंतुवाय,
राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्थानी निकाय के कर्मचारी एवं अधिकारी
उपस्थित है। लेकिन पूर्व विधायक के रिश्तेदार का सोमवार को शाम तक कोई सुराग नहीं लग सका था।
अभाना से हथनी के बीच सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल जिला अस्पताल में भर्ती.. दमोह:
नोहटा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात लगभग 10 बजे हुए सड़क हादसे में 24
वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। जानकारी
के अनुसार, दो बाइक सवार युवक सिग्रामपुर से दमोह लौट रहे थे, तभी अभाना
और हथनी के बीच अचानक सड़क पर गाय आ जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गाय
से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार विशाल (24) पिता डाल सिंह ठाकुर निवासी
मागंज वार्ड नंबर 1, दमोह की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई,
वहीं दूसरे घायल शिवम का इलाज जारी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला
अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पोस्ट मार्टम के बाद पुलिस ने शव
परिजनों को सोमवार की सुबह सौपा है। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का
रो-रोकर बुरा हाल है।
सड़क हादसे में चाचा-भतीजा घायल, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर.. दमोह
जिले के देहात क्षेत्र की सागर नगर चौकी अंतर्गत सरखडी के रविवार की देर
रात सड़क हादसे में दो वाइक सवार युवक घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में
भर्ती किया गया है घायलों के अनुसार टीकमगढ़ से दमोह आ रहे थे तभी सरखडी
के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे चाचा-भतीजे घायल हो
गए जिन्हें डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती किया है। फिलाल
पुलिस अज्ञात वाहनों की तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है।
0 Comments