हटा जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
दमोह।
कभी जनपद अध्यक्ष की सजा के चलते तो कभी सजायाफ्ता होने के रिक्त हुई
जनपद सीट के उपचुनाव को लेकर सुर्खियों में रहने वाली हटा जनपद पंचायत एक
बार फिर सुर्खियों में है दरसल हटा तहसील अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत
व्यवस्था में 17 जनपद शामिल हैं जिसमें वर्तमान में उपाध्यक्ष पद पर
श्रीमती राजकुमारी छिरोलया मड़ियादो से निर्वाचित रही है, हटा जनपद के
निर्वाचन उपरांत अब तक लगभग 03 वर्ष का समय बीत चुका है, 17 जनपद सदस्यों एक
तिहाई से अधिक के बहुमत से 15 सदस्यों ने आज कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित
होकर उपाध्यक्ष राजकुमारी छिरोलया के विरुद्ध शपथपत्र के साथ अविश्वास
प्रस्ताव का प्रारूप प्रस्तुत किया..
जिस पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने
संज्ञान लेते हुए अविश्वास प्रस्ताव विहित अधिकारी एडीएम को अंतरित कर
दिया जहाँ देर शाम तक 15 जनपद सदस्यों का वेरिफिकेशन हुआ दरसल अविश्वास
प्रस्ताव लाने वाले सदस्यों का कहना है के जनपद उपाध्यक्ष शिक्षा समिति की
पदेन अध्यक्ष होती है किंतु 03 वर्षो में उपाध्यक्ष ने एक भी बार शिक्षा
समिति की बैठक आहूत नहीं की जिससे लगातार तहसील में शिक्षा के स्तर में
गिरावट आई है, साथ उपाध्यक्ष की कार्यशैली व तरीका जनपद सदस्यों के विश्वास
योग्य नहीं रहा है जिसके चलते वे अविश्वास प्रस्ताव लेकर आये हैं। अभी
तक की कवायद में फिलहाल नए उपाध्यक्ष का नाम लिफाफे में बंद है देखने
वाली बात ये होगी के अविश्वास प्रस्ताव के बाद नया उपाध्यक्ष किस खेमे से
निकलकर आता है।
0 Comments