Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भोपाल में.. दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे.. इधर दीपरानी को जन सुनवाई पुर्नजन्म सिद्ध हुई, कलेक्टर ने साहिल को दिलाया लैपटाप..

कलेक्टर को मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे
दमोह।  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह के अंतर्गत सम्मान समारोह आज 20 अगस्त को प्रात 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर भोपाल में आयोजित किया गया है। दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह में भाग लेने के लिये मुख्यालय छोड़ने की अनुमति राज्य शासन द्वारा प्रदान की गई है।  कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जिले के सभी संबंधित विभाग स्वास्थ्य विभाग स्कूल शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग कृषि विभाग इन सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के टीम वर्क का ही नतीजा है कि संपूर्णता अभियान के अंतर्गत दमोह जिले को गोल्ड मेडल मिला है जिले के साथ विकासखंड को भी गोल्ड मेडल मिला है डबल गोल्ड मेडल मिले हैं मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी हमारे अधिकारी कर्मचारी टीम वर्क के साथ जनता के हित के लिए कार्य करते रहेंगे।

ज्ञातव्य है नीति आयोग भारत सरकार की जो आकांक्षी परियोजना है उसमें दमोह आकांक्षी जिला है और तेंदूखेड़ा आकांक्षी विकासखंड है और जुलाई से सितंबर तक पिछले वर्ष संपूर्णता अभियान चलाया गया था उस संपूर्णता अभियान में 06 अलग.अलग पैरामीटर्स पर कार्य किया जाना था जो पैरामीटर्स शिक्षा स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास कृषि से संबंधित थे तो सभी 06  इंडीकेटर्स पर 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के कारण न केवल दमोह को आकांक्षी जिले के रूप में बल्कि तेंदूखेड़ा को भी आकांक्षी विकास खंड के रूप में गोल्ड मेडल प्राप्त के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। नीति आयोग के द्वारा चलाए गए संपूर्ण अभियान में शत.प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने में दमोह जिला और तेंदूखेड़ा विकासखंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। विदित हो कि नीति आयोग के द्वारा स्वास्थ्यए शिक्षाए महिला बाल विकास कृषि एवं आजीविका मिशन को लेकर एक विशेष अभियान प्रारंभ किया था। योजना के लिए तय किए गए मानक जिसमें 6.6 पैरामीटर निर्धारित किए गए थे उन सभी में मध्य प्रदेश में सबसे बेहतर कार्य दमोह जिला और तेंदूखेड़ा विकासखंड ने किया है। दमोह जिला और तेंदूखेड़ा विकासखंड दोनों ही आकांक्षी जिला और आकांक्षी विकासखंड के अंतर्गत चयनित हैं।

कलेक्टर जनसुनवाई में 306 आवेदनों पर सुनवाई.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 ;ब्यारमा में जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आये आवेदकों की समस्याओं को सुना। इस दौरान सामान्य जनसुनवाई में 306 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 294 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 17 आधार कार्ड संबंधी कार्य किये गये। इसी तरह अन्य आवेदकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जनसुनवाई में सामूहिक आवेदन भी दिये गये। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

कलेक्टर ने जनसहयोग से साहिल को दिलाया लैपटाप.. दमोह नगर के शोभानगर निवासी दृष्टिबाधित साहिल खान जनसुनवाई में बड़े प्रसन्न नजर आये उनकी वर्षो से लैपटाप की मांग आज कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने पूरी कर दी। दृष्टिबाधित साहिल कहते हैं मैने वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटाप के लिये आवेदन किया था। योजना के अनुसार सरकार द्वारा कक्षा नवमीं में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विशेष योग्य विद्यार्थियों को लैपटाप प्रदान किया जाता है। लैपटाप नहीं मिलने से अभी तक में निराश था।
मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में दृष्टिबाधित साहिल खान ने लैपटाप के लिये पुन आवेदन कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर श्री कोचर ने साहिल की परेशानी को समझा और संबंधित अधिकारी से इस संबंध में चर्चा कर तुरंत लैपटाप उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। लैपटाप मिलते ही साहिल की खुशी देखते ही बनती थीए वह इतने प्रसन्न थे जैसे उनकी वर्षो की मांग जिला प्रशासन ने एक ही पल में पूरी कर दी। 

दृष्टिबाधित साहिल खान कहते हैं मेरा अभी बीए फाइनल ईयर कंप्लीट हुआ है और एमए फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया है मैं चित्रकूट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा हूं और आज मैं कलेक्टर कार्यालय आवेदन लेकर आया था कि मुझे अभी तक लैपटॉप नहीं मिला है मैने मुख्यमंत्री दिव्यांग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मिलने वाले लैपटॉप के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी मैने दोपहर में कलेक्टर कार्यालय में आवेदन किया था और शाम को मुझे लैपटॉप मिल गया है। बहुत खुशी हो रही है इतनी कठिनाइयों के बाद यह लैपटॉप मिला है इससे पढ़ाई करने में आसानी होगी मैं जिला प्रशासन और कलेक्टर सर धन्यवाद करना चाहूंगा । कलेक्टर श्री कोचर ने कहा यह छात्र 75 प्रतिशत से अधिक दृष्टिबाधित हैए जब विभाग से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि कोई आवेदन हमने नहीं देखा छात्र की विशेष परिस्थिति को देखते हुए जन सहयोग से छात्र को लैपटॉप तुरंत दिलाने का निर्णय लिया हैए आज ही जनता की दान राशि उसे लैपटॉप दिया गया।

दीपरानी पटैल को जनसुनवाई पुर्नजन्म सिद्ध हुई.. दमोह जिले के ग्राम बिलाई निवासी दीपरानी पटैल को जनसुनवाई अपने जीवित होने के लिये वरदान साबित हुई उनको जनसुनवाई पुर्नजन्म सित्द्ध हुई है। दो वर्षो से अपने आप को शासकीय दस्तावेजों में जीवित घोषित करवाने के लिये की गई मेहनत को आज कलेक्टर श्री कोचर ने सार्थक कर दिया। दीपरानी बहुत ही खुश नजर आई और क्यों ना प्रसन्न हों कागजों में मृत होने के बाद पुन जीवित होने से अब उनको शासकीय योजनाओं का लाभ मिलना प्रारंभ हो जायेगा। यह उनको पुर्नजन्म के बरावर उपहार जनसुनवाई में मिला है।   
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने संबंधित अधिकारी से इस संबंध में जांच कराई तो आधार कार्ड के नम्बर से उनके जीवित होने की पुष्टि हुई और कलेक्टर ने तत्काल दीपरानी पटैल को जीवित होने की सूची में जोड़ने के निर्देश दिये और जिस कर्मचारी की गलती से मृत सूची में नाम आया था उसको तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये।
ज्ञातव्य है जिले की ग्राम पंचायत बिलाई की रहने वाली दीपरानी पति नत्थू पटैल जीवित होते हुये भी दो पर्व पूर्व अचानक से मृत हो गई वह किसान सम्मान निधि और राशन सामग्री के साथ शासकीय योजनाओं से मिलने वाली सुविधाओं से बंचित हो गई। अपने आप को जीवित करने के लिये आज जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष अपना आवेदन दिया की मैं दीपरानी अभी जीवित हूं छानबीन कर मुझे न्याय प्रदान किया जाये। कलेक्टर श्री कोचर कहते हैं जनसुनवाई में एक महिला आई थी उसने बताया कि उसे कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है जबकि वह जीवित है तो उसी समय मैने अधिकारियों को निर्देश दिए तो जांच में पता चला कि महिला सही कह रही है उसका नाम गलती से मृत लोगों में आ गया है उसका नाम जुड़वा दिया है और जिसने गलती की है उसके खिलाफ निलंबन और अनुशासनहीनता की कार्रवाई के आदेश सीण्ओ जिला पंचायत को दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments