रानी अवंती बाई लोधी जयंती पर विविध आयोजन
दमोह। अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में सैकड़ो लोग शामिल हुए। तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण कर जटाशंकर वीरांगना अवंतीबाई प्रतिमा स्थल पहुंची और अतिथियों द्वारा रानी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये सम्मानित किया गया। इस दौरान रानी अवंतीबाई लोधी जी के जीवन पर आधारित जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया गयाए जिससे रानी के जीवन वृतांत का सजीव दिखाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धर्मस्व एवं धामिक न्यास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि अमर शहीद कभी किसी एक समाज के नहीं हुआ करते उनके योगदान से सारे समाज प्रेरणा लेने का काम करते हैं। मैं वीरांगना रानी अबंती बाई के इस कार्यक्रम को नमन करता हूँ हमने तिरंगा यात्रा भी निकाली है हमने घर घर तिरंगा भी फहराया है इस संकल्प के साथ फहराया कि हम अपने अमर शहीदों को याद करेंगे। श्री लोधी ने कहा वीरांगना का पराक्रम बड़ा प्रचंड पराक्रम था यह पराक्रम मात्र 26 वर्ष में करके दिखाया है। अंग्रेजों के दांत खट्टे करने का काम किया यह जानते हुये भी वाटिंगटन को प्राण देना खतरे से खाली नहीं जब वाडिंगटन ने प्राण की भीख मांगी तो रानी ने उसे प्राणों की भीख दी। बाद में फिर वाटिंगटन बड़ी सेना लेकर आया और फिर से रानी पर हमला किया। उन्होंने कहा इस मंच के माध्यम से समाज के सभी बंधुओं को बहुत.बहुत बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने प्रत्यक्ष रूप से अथवा परोक्ष रूप से इस कार्यक्रम का सफल बनाने का काम किया है। समाज के उन सभी बन्धुओं का में आभार प्रकट करता हूं।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा जिम्मेदारी हम सब लोगो की है चाहे वह किसी भी वर्ग या समाज का क्यो न हो। हम जानते है कि सैकड़ों की संख्या में बच्चे पढ़ने आते है जब भी भोपाल या कही बाहर जाता हॅू तो देखता हॅू उनके व्यवहार से ऐसा लगता है कि कहीं कमी रह गई है हमारी परवरिश में। उन्होंने सभी से अग्राह किया कि आप अपने बच्चों को बहुत पढ़ायें लेकिन उसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि वह गलत रास्ते पर ना जा पाये। सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने कहा यदि सही दिशा में हम कोई काम करें तो समाज की उन्नति होना तय हैं। हमें समाज की चिंता करनी होगी अपने बच्चों की चिंता करनी होगी ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके। रानी अबंती बाई लोधी का जन्मदिवस और बलिदान दिवस प्रत्येक गांव में होना चाहिए। इसके लिए नियत तिथि समय और स्थान होना चाहिए। हर साल कार्यक्रम की भव्यता और दिव्यता लगातार बढ़ती जा रही हैं।
राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसरिया ने कहा यह बहुत ही समृद्ध मंच है यहां पर जो नाटिका प्रस्तुत की गई है हम सब लोगों के वक्तव्य का कोई महत्व नहीं है कोई मायने नहीं रखते हैं। उन्होंने रानी के जीवन काल और उनके बारे में विस्तार से बात रखते हुए उनके चरणों में नमन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा स्वाधीनता संग्राम की महान नायिका शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बहुत बहुत अभिनंदन करती हूँ जिन्होंने अंग्रेजों को खदेड़ कर अपने साम्राज्य से भगाया। विधायक हटा उमा देवी खटीक ने कहा प्रस्तुति के माध्यम से रानी अवंती बाई के जीवन परिचय के बारे में सुना और जाना। हृदय गदगद हो गया वास्तव में महिलाओं को ऐसी प्रेरणा से सबक लेना चाहिए और अपने देश की आन बान शान के लिए हमेशा के लिए हमेशा समर्पित रहना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा रानी अवंती बाई के जीवन से एक चीज और यह तय होती है कि इस देश के गौरवशाली इतिहास में महिलाओं की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका थी अंग्रेजों ने जिस तरीके से पाठ्यक्रमों में हमारे मान सम्मान का क्षरण किया और कुचक्र रचने वालों का चित्रण करके उन्हें महान बना दिया रानी अवंती बाई को जो स्थान मिलना था वह अब मिल रहा है आगे और ऊंचा बढ़ेगा।भाव सिंह लोधी ने कहा कि समाज के लोगो ने मुझे अध्यक्ष बनाया है मैने भी समाज के लोगो को वचन दिया था कि मैं समाज के लिये कार्य करूंगा न कि किसी पार्टी के लिये और यह भी कहा कि मेरा कार्य लोधी समाज तक ही सीमित नहीं रहेगा मैं सभी समाज के लिये कार्य करूंगा।पूर्व विधायक अजय टण्डन ने कहा कि बहुत ही सुंदर आयोजन जिसमें सभी समाज और विभिन्न विचारधारा के लोग ऐसी जगह एकत्रित हो जाते है तो यह मान लिया जाता है कि हम जिसको याद करने आये है उसके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि है। समाज सेवी सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि यह हमारे जिले का सौभाग्य है कि 02 बडे़ विभाग के मंत्री हमारे जिले से बने और मैं इस आयोजन के लिये राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी को बधाई देता हॅू साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने में सत्येन्द्र सिंह और उनकी टीम की बहुत मेहनत है वह भी धन्यवाद के पात्र है।
कार्यक्रम को सत्येन्द्र सिंह लोधी सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के पूर्व तिरंगा यात्रा मंत्री द्वय श्री लोधी एवं श्री पटैल और सांसद राहुल सिंह के नेतृव में शहर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण कर जटाशंकर वीरांगना अवंतीबाई प्रतिमा स्थल पहुंची और अतिथियों द्वारा रानी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं पौधारोपण.. दमोह। राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिला प्रशासन के निर्देशन में श्रीकृष्ण पर्व कार्यक्रम के अंतर्गत मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं पौधारोपण कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय परिसर में किया गया। जिसमें स्कूली छात्र.छात्राओं एवं आंगन बाड़ी के बच्चों ने श्रीकृष्ण राधा एवं सुदामा की वेशभूषा में भाग लिया। बच्चों ने जहां उत्साह पूर्वक पौधारोपण किया वहीं पारंपरिक मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भी बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताएं.बहनें अपने बच्चों को राधा.कृष्ण वेशभूषा में सजाकर कार्यक्रम स्थल पर लेकर पहुंचीं और पूरे आयोजन को रंगमय बना दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चे कृष्ण सुदामा राधा बन के आए हैं और साथ में एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत यहाँ पर पौधे बच्चों ने स्वयं लगाए इनके माता पिता आए और उन्होंने पौधे लगाए। वृक्षारोपण का वातावरण तिरंगामय था तो तिरंगा उत्सव वृक्षारोपण और कृष्ण जन्माष्टमी तीनों त्यौहारों को एक साथ मनाने का प्रयास किया है राष्ट्रीय पर्व सामाजिक पर्व सभी साथ में मिल करके मनाएं। उन्होने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में लगभग 200 अधिक विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया है और बहुत उत्साह के साथ बच्चों ने मटकी फोड़ी है।
गौरव पटेल ने कहा कि कृष्ण हमारे पूर्ण ब्रह्म्और सोलह कलाओं से सुसज्जित थे उन्होनें सामाजिक राजनैतिक धार्मिक क्षेत्र में सभी को शिक्षा दी। उन्होने निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के कार्य किये है उनसे बहुत कुछ सीखने को उनके जीवन चरित्र से मिलता है उनके चरित्र को आत्मसात करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में संजय सेन वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र दुबे नर्मदा सिंह एकता डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी तथा टीम उम्मीद के सदस्य जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सुशील नामदेव सहित बड़ी संख्या में नागरिक और महिलाए मौजूद रही।
0 Comments