Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली.. समर्पण कोचिंग सेंटर एवं बेमिसाल बेलाताल के जीर्णोद्धार कार्यो का शुभारंभ..

प्रभारी मंत्री श्री परमार ने किया ध्वजारोहण..
दमोह  जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षों उल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय के तहसील ग्राउण्ड पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने ध्वजारोहण किया। प्रभारी मंत्री श्री परमार ने दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया के साथ हर्षोल्लास के प्रतीक गुब्बारे छोड़े।

 प्रभारी मंत्री श्री परमार ने खुली सफेद जीप में कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी और परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री अभिनव साहू के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सशस्त्र बलों की टुकड़ियों ने तीन चक्रों में हर्ष फायर किये और राष्ट्रपति का जयघोष किया। प्रभारी मंत्री श्री परमार ने परेड उपरांत बल कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।

समारोह में परेड कमांडर श्री अभिनव साहू एवं द्वितीय परेड कमांडर दिनेश कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में सशस्त्र और निशस्त्र दलों की टुकड़ियों ने कदमताल करते हुये मार्च पास्ट किया। इसमें विशेष पुलिस बल सशस्त्र पुलिस बल पुलिस बल महिला होमगार्ड बल एनसीसी सीनियर एनसीसी जूनियर स्काऊट दल गाईड दल शौर्यदल आपदा प्रबंधन दल की टुकड़ियों ने भाग लिया। साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट में सहभागिता की।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश टेलीकास्ट के माध्यम से देखा व सुना गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट विद्यालय की एनसीसी टीम ने गीत की प्रस्तुति और समूह नृत्य एमएलबी स्कूल एवं सीएम राइज सांदीपनि विद्यालय दमोह एवं समूह नृत्य टाइम्स पब्लिक स्कूल ने प्रस्तुत किया। सभी कार्यक्रमों में अतिथियों और जन समूह का मन मोह लिया। 
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री परमार ने अंगदान करने वाली राधिका रानी सिंधी कैंप श्रीमती रीनू रोहरा एवं सुनील रोहरा डॉ श्रद्धा गंगेले रुक्मन राय कनीजा बेगम आराधना सॉलोमन का सम्मान किया गया इन सभी ने गुरदा दान किया है। 
इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों का प्रभारी मंत्री श्री परमार ने शाल. श्रीफल और माला पहनाकर सम्मान किया। मेडिकल कॉलेज जबलपुर में 1 फरवरी 2018 को देहदान करने वाले स्व श्री पूरनलाल अग्रवाल के पुत्र ऋषि अग्रवाल का सम्मान किया गया।      
दमोह गौरव सम्मान.. इस अवसर पर हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए डॉक्टर श्याम सुंदर दुबे उत्थान साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था बकायन को शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए सुषमा पटेल ग्राम घाना मैली जबेरा को महिला दिव्यांग क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में अविस्मरणीय योगदान के लिये आप भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है हरे माधव परमार्थ सेवा समिति दमोह को समाज सेवा क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए इनके द्वारा रेलवे स्टेशन पर विगत लगभग 10 वर्षों से यात्रियों के लिए निशुल्क स्वच्छ एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराया जाता है  

गुरु सिंह सभा दमोह को समाज सेवा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए गुरु गोविंद सिंह पार्क कचौरा शॉपिंग सेंटर दमोह में प्रतिदिन प्रात 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक गरीब व्यक्तियों के लिये पिछले 10 वर्षों से भोजन लंगर कराया जाता है। सभी का सम्मान मंच से प्रभारी मंत्री जी द्वारा किया गया। मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण द्वारा ई.स्कूटर हेतु अनुदान योजना तहत जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा हितग्राही सत्यनारायण वैद्य ग्राम बालाकोट विकासखंड दमोह को 40 हजार रूपये की राशि का अनुदान प्रदान किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान.. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कनिष्ठ अभियंता विद्युत वितरण केंद्र बटियागढ़ संदीप पटेल को सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण कार्य में किए गए उत्कृष्ट कार्य और सहायक यंत्री शशि भूषण सिंह ठाकुर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तेंदूखेड़ा तथा थाना प्रभारी तेजगढ़ अरविंद सिंह ठाकुर को सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार कार्यकारी निरीक्षक थाना प्रभारी दमोह देहात रचना मिश्रा और कार्यकारी निरीक्षक अमित गौतम तथा प्रधान आरक्षक नागेंद्र तिवारी देवेश तिवारी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
प्रदर्शनी का अवलोकन किया..प्रभारी मंत्री श्री परमार ने तहसील मैदान में आयोजित मुख्य समारोह कार्यक्रम उपरांत प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रत्येक स्टॉल पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों से और किसानों से चर्चा की । उन्होंने किसानों द्वारा जैविक उत्पादों का अवलोकन कर किसानों का उत्साह वर्धन किया तथा अधिकारियों से कहा कि ऐसे किसानों के खेतों में ले जाकर अन्य किसानों का भ्रमण कराया जाये। किसानों को इस संबंध में जानकारी दी जाये। प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के जैविक उत्पादों के साथ ही देशी गाय का घी भी रखा गया था।
मुख्य समारोह में प्रिंसिपल जिला न्यायधीश पीसी गुप्ता के साथ अन्य न्यायधीशगण पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे  पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह पूर्व विधायक पीएल तंतुवाय कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रृतकीर्ति सोमवंशी सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे वनमण्डलाधिकारी ईश्वर जरांडे अपर कलेक्टर मीना मसराम सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे एडीशनल एसपी सुजीत भदौरिया एसडीएम आर एल बागरी सहित गणमान्य नागरिक छात्र छात्राए अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन आलोक सोनवलकर विपिन चौबे और सुनील बैजेटेरियन सुनीता जैन ने किया।

समर्पण कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया.. दमोह जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने समर्पण कोचिंग सेंटर के शुभारंभ अवसर पर कहा कि जिस प्रकार से कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने नीट जेईई और एमपी पीएससी और पीएटी की तैयारी के लिए योजना बनाई और सफलता की ओर उसको आगे बढ़ाया इसके लिए उनको मैं धन्यवाद कहता हूं। जिले के गरीब और कमजोर वर्ग के विद्यार्थी की सबसे बड़ी चिंता को दूर करने का प्रयास किया यह सराहनीय है।

मंत्री श्री परमार कहा कि हम सब जानते हैं कि मध्य प्रदेश में कभी कोई यह सोचता नहीं था। लेकिन 2024 में यूपीएससी में 60 बच्चे पास हुए हैं यह रिकॉर्ड आजादी के बाद हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों द्वारा बनाया गया है तो निश्चित रूप से गांवों से भी प्रतिभा आ रही है आप सबको मेरी शुभ कामनाएं। जिसने जो क्षेत्र चुना है यदि किसी को मेडिकल के लिए जाना है तो आपको नीट पास करनी होगी। यदि आपको इंजीनियरिंग के लिए जाना है तो जेईई पास करना होगा और एग्रीकल्चर के लिए भी जाना होगा तो आपको पीएटी पास करना होगा।
कार्यक्रम में विषयवार नोडल अधिकारियों यथा प्रोफेसर रश्मि जेता सहायक संचालक कृषि जेएल प्रजापति एवं उत्कृष्ट विद्यालय के शरद मिश्रा को पुस्तकों का सेट भेंट किया गया। ग्राम सनकुईया के छात्र.छात्राओं ने अपनी प्रस्तुत देकर प्रभारी मंत्री का मन मोह लिया।

बेमिसाल बेलाताल के जीर्णोद्धार कार्यो का शुभारंभ.. दमोह। जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने भारतीय मंत्रालय इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट द्वारा 8 12 करोड़ रूपये की राशि से दमोह नगर के प्राचीन सरोवर बेमिसाल बेलाताल के जीर्णोद्धार कार्यो का शुभारंभ करते हुए कहा मैं समझता हूं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर का अच्छा प्रयास है कि इसका उपयोग होना प्रारंभ हो रहा है। यह बाहर से अच्छी जगह हमारे बीच में है जो पर्यटन का केंद्र है। इसके लिए मैं आप सबको बधाई देता हूँ शुभकामना देता हूँ।

यहां पर दुकानें ओपन थिएटर इवेंट हॉल और वोटिंग भी है छोटे बच्चों एवं बड़े लोगों के लिए भी पार्क है बहुत अच्छा स्थान है एक ही स्थान पर सभी प्रकार की सुविधाएं दमोह नगर को मिल रही हैं। ज्ञातव्य है जीर्णोद्धार कार्यो में घाट के समीप पिचिंग एवं सौदर्यीकरण कार्यए तालाब के चारों ओर बाउंड्री वॉल बच्चों के खेलने के लिये पार्क युवाओं के लिये ओपन जिम एवं योग स्थल वॉकिंग पाथवे जलपान हेतु चौपाटी विभिन्न सार्वजनिक प्रयोजनों हेतु हॉल रंगारंग कार्यक्रम हेतु ओपन एयर थियेटर बनाये गये हैं जिसे शीघ्र ही नगर पालिका द्वारा संचालित किया जायेगा।
नौकायन कर सरोवर का जायजा लिया.. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री परमार ने कलेक्टर श्री कोचर के साथ बेलाताल सरोवर में मोटर वोट से  जायजा लिया। यहां पर उन्होंने कतला रोहू मृगल मछली तालाब में छोड़ी। इस दौरान उन्होंने बेलाताल में सफाई कार्य में अग्रणी रहे रैकवार समाज के लोगों का सम्मान भी किया तथा यहां पर आकर्षक रंगोली बनाने वाली महिलाओं का उत्साह वर्धन किया और उनके साथ फोटो भी खिचवाई।

Post a Comment

0 Comments