7.95 करोड़ के कार्यों का मंत्रीजी ने किया भूमिपूजन
दमोह।
जिले की जबेरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम नोहटा में हजारों वर्ष पुराने
कलचुरी कालीन नाहलेश्वर मंदिर के सौंदर्य कारण एवं विकास कार्यों के लिए
पर्यटन विभाग के द्वारा 7.95 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है पर्यटन
विभाग के मंत्री एवं स्थानीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने भूमि पूजन
किया है। मंत्री श्री लोधी
ने बताया कि 334 लाख रुपये की लागत से देव श्री नोहश्वर मंदिर के समीप
बाउंड्री वॉल, बैठने के लिए चबूतरा, राहगीरों को चलने के लिए पाथवे, रोड के
साइड में वृक्ष एवं लाइटिंग की संपूर्ण व्यवस्था।
60
लाख की लागत से ग्राम नोहटा के प्रवेश एवं निगमन स्थान रोड पर दो प्रवेश
द्वार! 31 लाख की लागत से उप तहसील परिसर के सामने वाले पार्क का
सौंदर्यीकरण, बाउंड्री वॉल, रानी अवंती बाई प्रवेश द्वार में लाइटिंग की
व्यवस्था। 89 लाख की लागत से ग्राम में रोड डिवाइडर
को बेहतर बनाकर उसे पर लाइटिंग एवं पेड़ पौधे लगाने का कार्य! 15 लाख की
लागत से नोहलेश्वर मंदिर के समीप मंदिर में आने वाले पर्यटकों हेतु
पार्किंग की व्यवस्था! 80 लाख की लागत से हाई मास्क लाइट एवं स्ट्रीट लाइट
की व्यवस्था की जाएगी। मेरा संकल्प है कि जबेरा विधानसभा को प्रदेश में नंबर वन की विधानसभा बनाये। हमने विधान
सभा में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कर रहे हैं जिसमें प्रमुख रूप से
शिक्षा के क्षेत्र में निशुल्क नवोदय कोचिंग, बड़े-बड़े खेल स्टेडियम,
यात्री प्रतीक्षालय, खेलकूद प्रतियोगिता, नल जल योजना, सड़क निर्माण,
स्वास्थ्य केदो का निर्माण, टीन सेड , चबूतरा निर्माण, आंगनवाड़ी भवन, मेलों
में सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे विभिन्न कार्य हम कर रहे हैं।
कार्यक्रम
में मुख्य रूप से पर्यटन विभाग से कार्यपालन यंत्री मध्य प्रदेश राज्य
पर्यटन निगम अनूप गुप्ता, सहायक यंत्री मनी डेहरिया, उपयंत्री विवेक चौबे,
निर्माण एजेंसी ठेकेदार राकेश पंडल, साइट इंजीनियर रामकृपाल पटेल सांसद
प्रतिनिधि रूपेश सेन, मूरत सिंह मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, मनदीप यादव,
संग्राम सिंह,संत कुमार पाल, नर्मदा प्रसाद राय, कमल सिंघई, कृष्णभाव
फाउंडेशन के चेयरमैन सत्येंद्र सिंह, जिला लोधी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष
भाव सिंह लोधी जी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों की उपस्थिति रही।
बम्होरी हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं को मंत्री श्री लोधी ने की साइकिले वितरित.. दमोह।
जबेरा विधानसभा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी
(माला) में श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार)
साइकिल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत
किया एवं छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण की।
इस
अवसर पर लोधी ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। मंत्री लोधी ने कहा कि
स्कूल के प्राचार्य श्री गोपाल महोबिया जी से हमें शिक्षा की सीख लेनी
चाहिए दिव्यांग होने के पश्चात भी कभी उन्होंने हार नहीं मानी और आज आपकी
शाला में प्राचार्य के रूप में पदस्थ हुए हैं हमें केवल अपना लक्ष्य दिखना
चाहिए जैसे अर्जुन को चिड़िया की आंख दिखाई दी थी। नशा प्रगति नहीं मित्रों
मौत का बुलावा है नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ साथ परिवार, पड़ोसी,
समाज के लिए कलंक के समान होता है आज हम देखते हैं विभिन्न प्रकार के गानों
में नशा करते हुए दिखाई देते है जिसका प्रभाव समाज पर पड़ता है जो ग़लत है
अगर नशा करना है तो शिक्षा का करें, समाज सेवा का करें, अपने माता-पिता की
सेवा का करें भगवत भक्ति का करें जिससे हमारा जीवन सफल माना जाएगा।
नोहटा
थाना प्रभारी अभिषेक ने बताया कि जब हमारे जीवन में नसे की लत लग जाती है
तो तन, मन,धन बर्बाद हो जाता है। नशे से कभी किसी का भला नहीं होता नशा
करके व्यक्ति सगे संबंधियों एवं आसपास के लोगों से विवाद करते हैं जिससे
कोट कचेहरी के चक्कर में पड़कर उनका जीवन बर्बाद हो जाता है। जब
लोग विवाद करके थाने आते हैं और मैं उनकी जानकारी निकलता हूं तो पता चलता
है कि नशे की हालत में घटना हुई है इसलिए आप सभी से निवेदन करता हूं की नशा
नाश की जड़ है इससे दूर रहें। कार्यक्रम
में मुख्य रूप से शाला प्राचार्य श्री गोपाल महोविया, शिक्षक शिव कुमार
मिश्रा, राजकुमार अहिरवाल, विजेंद्र जैन, राजकुमार सिंह, टीएस मार्को,कु.
विजय लक्ष्मी, मीरा मेहरा, लालेत तिवारी, दीप्ति जैन, रामेश्वर सैनी,
हीरालाल अहिरवार अतिथि शिक्षकों एवं नोहटा थाना प्रभारी अभिषेक पटेल सहित
सरपंच रितेश राय,नर्मदा प्रसाद राय, रूपेश सेन, कमल सिंघई, मंत्री उत्तम
सिंह,खड़क सिंह मासाब, अमन जैन, आदित्य राय सहित छात्र-छात्राओं एवं ग्राम
वासियों की उपस्थिति रही।
जिले में अवैध शराब बिक्री रोकने भगवती मानव कल्याण संगठन ने सौंपा ज्ञापन.. दमोह। जिले में अवैध शराब बंद कराने के भगवती मानव कल्याण संगठन ने कलेक्टर
दमोह के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि शराबियों से त्रस्त आम जन
मानुष दमोह जिले में 'चरम सीमा में अबैध शराब का विक्रय किया जा रहा है।
जिससे समाज के लोग महिलाऐं परेशान है। गांव गांव में जो अबैध शराब बेची जा
रही है जिससे बच्ची बच्चो को स्कूल जाने में, मंदिर जाने में गांव के लोगों
को परेशानी जा रही है और जिससे लड़ाई झगड़े की स्थिति बनी हुई है एवं
धार्मिक व्यवस्थाएँ बिगड़ रहीं हैं ।
म.प्र. शासन का 15 जुलाई से 30 जुलाई
तक का नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। उसके वावजूद भी संपूर्ण जिले में
अवैध शराब वेची जा रहा है। जिससे आम जनमानव में आकोश व्याप्त है। कृपा
करे। अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि संपूर्ण जिले की अवैध शराब बंद
कराने की। अगर दमोह जिले की अवैध शराब बंद नही होती है। तो भगवती मानव
कल्याण संगठन वृहद आनदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जबावदारी शासन प्रशासन की
होगी।
प्रसूता के परिजनों से अभ्रद व्यवहार करने वाले जिला चिकित्सालय के दो कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज.. दमोह
- एक दिवस पूर्व भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा जिला चिकित्सालय में
नवजात बदलने की शिकायत की गई थी आज उसी मामले में प्रसूता के परिजनों से
अभ्रद व्यवहार करने सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर
में बताया गया कि ग्राम घाघरी थाना नोहटा दमोह निवासी धर्मेन्द्र सिंह
लोधी जो खेती किसानी का काम करता है कि पत्नी गंगाबाई लोधी की डिलेवरी हो
चुकी है जो जिला अस्पताल दमोह में भर्ती हे आज दिनाक 24.07. 25 के 10.00 से
10.30 बजे के बीच की बात है धर्मेन्द्र महिला डिलेवरी वार्ड के सामने बड़ा
था तभी अस्पताल के महिला गार्ड रूक्सार खान एव गौरव रेकवार आये और बोलने
लगे यहां से हटो तो धर्मेन्द्र ने कहा कि मेरी पत्नी की डिलेवरी हुई है
इसीलिए मे यहा खड़ा हूं तो गौरव रैकवार ने धर्मेन्द्र की अभ्रद गालिया देने
लगा तो फरयादी ने उसे गालिया देने से मना किया तो रूक्सार खान ने पीछे से
आकर कालर पकडकर मुक्का मारा जो फरयादी की पीठ पर लगा और उसे नीचे गिरा
दिया। पीठ पर गुदी चोट लगी दर्द हो रहा है स्कसार खान बोली कि तुम ज्यादा
लाल पट्टी की डम मत दिखाओ अगर तुमने हम लोगो के विरुध्द में थाना में
रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे धमकी देने लगे मोके पर मेरी मा गुड्डन
बाई थी और भी लोग वे जिन्हें में नहीं जानता हूँ उन्होंने बीच बचाव किया है
मे महेश गुप्ता के साथ मे थाना रिपोर्ट करने आया हू रिपोर्ट करता हू
कार्यवाही की जाये रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दोनों के विरुद्ध बीएन एस की धाराओं 296, 115(2), 351(3), 3(5) में एफआईआर
की गई। दमोह कोतवाली टी आई ने इस संबंध में बताया कि प्राथमिकी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विवाद की बात सामने आई थी आगे विवेचना की जायेगी। सिविल
सर्जन ने कहा कि निरंतर शिकायत प्राप्त हो रही है और उन पर कार्रवाई की जा
रही है मारपीट और जो घटना हुई है उसे संबंध में दोनों
कर्मियों के ऊपर कार्रवाई के लिए पत्र अग्रेषित कर दिया गया है..
0 Comments