Ticker

6/recent/ticker-posts

मूंग उड़द खरीदी में गड़बड़ी.. कलेक्टर ने सर्वेयर को पृथक करने एवं प्रबंधक पर कार्यवाही के निर्देश दिए.. मध्यान्य भोजन की शिकायत पर जांच के आदेश.. रिटायरमेंट के बाद भी पढ़ा रहे शिक्षक सुरेंद्र अग्रवाल की तारीफ..

कलेक्टर ने किया मूंग उड़द खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण

दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने रसीलपुर पिपरिया चंपत एवं हटा मंडी में मूंग एवं उड़द खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सेवा सहकारी समिति कुण्डलपुर हटा द्वारा संचालित मूंग एवं उड़द खरीदी केन्द्र कृषि उपज मंडी हटा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने से समिति एवं गोदाम सर्वेयर को तत्का‍ल पृथक करने एवं समिति प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सहायक आयुक्त सहकारिता को दिए गए।
कलेक्टर श्री कोचर ने सेवा सहकारी समिति पिपरिया चंपत द्वारा संचालित मूंग एवं उड़द खरीदी केंन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कृषकों से चर्चा की। साथ ही समिति प्रबंधकों को खरीदी केंन्द्र के सबंध में आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। श्री कोचर ने कहा खरीदी केन्द्र को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिला विपणन अधिकारी दमोह को जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर सेवा सहकारी समिति रसीलपुर द्वारा संचालित मूंग एवं उड़द खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खरीदी केन्द्र के बाहर 65 ट्राली की लाईन पाई गई जिस कारण खरीदी केन्द्र प्रभारी को बैकलॉक खत्म कर कृषकों को उसी दिन खरीदी पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर विजय ऋषिकेश ठाकरे सहित खाद्य विपणन और कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

रिटायरमेंट के बाद भी बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक सुरेंद्र अग्रवाल.. दमोह। हटा ब्लाक के विनती गांव के हाईस्कूल में शिक्षक सुरेंद्र अग्रवाल सेवानिवृत्ति के बाद भी स्कूल में निःशुल्क सेवाएं देकर शिक्षा की अलख जगा रहे हैं फरवरी माह में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद भी शिक्षक सुरेंद्र अग्रवाल हटा से करीब 6 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पँहुचते और हाईस्कूल के विद्यार्थियों के नियमित चार कालखंड अध्यापन कार्य कराते हैं..

 दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने विनती गांव के हाई स्कूल के भ्रमण के दौरान शिक्षक सुरेंद्र अग्रवाल से मुलाकात की तो स्कूल शिक्षकों ने शिक्षक का परिचय कराया उनके पढ़ाने की कार्यशैली सुनकर कलेक्टर ने भी शिक्षक की प्रशंसा की। शिक्षक सुरेंद्र अग्रवाल ने अपनी पदस्थापना के दौरान करीब 6 वर्ष पूर्व यहां स्वयं के वेतन से छात्र.छात्राओं की बैठने के लिए स्कूल कक्ष का निर्माण भी कराया था।

कलेक्टर ने छात्रोओं को खिलाई आयरन की गोलियां मध्यान्य भोजन की शिकायत.. दमोह।  हटा ब्लाक के स्कूली बच्चों को आयरन की गोलियां खिलाने एकीकृत हाई स्कूल विनती पहुंचे कलेक्टर दमोह सुधीर कोचर द्वारा छात्र छात्राओं को आयरन की गोलियां खिलाई गई स्वयं भी खाईं स्टाफ को खिलाईं ओर उसके फायदे भी बताए गए।

इस दौरान कलेक्टर श्री कोचर छात्र छात्राओं से बात करते समय छात्रो द्वारा मध्यान्य भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई। छात्र छात्राओं द्वारा बताया गया कि मीनू अनुरूप भोजन नहीं मिलता है. शिकायत को गंभीरता से लेकर  कलेक्टर श्री कोचर द्वारा डीपीसी मुकेश द्विवेदी को तत्काल जांच के आदेश दिए गए। 

Post a Comment

0 Comments