गैसाबाद में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न.. दमोह। हटा जनपद के क्षेत्र 16 गैसाबाद में जनपद सदस्य पद के लिए आज उप चुनाव निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदान अवधि में सभी 09 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बुजुर्गों दिव्यांगों युवाओं महिलाओ ने चुनाव में अपना मतदान किया। पहली बार मतदान कर रहे युवाओ में खासा उत्साह नजर आया। पेपरलैस प्रक्रिया और मतदान केंद्रों पर डिजिटल तकनीक का अनुभव करते हुए मतदाताओं ने प्रशासन और चुनाव आयोग और टीम को धन्यवाद भी दिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने गर्रेह मतदान केन्द्र का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्र में अधिकारियों.कर्मचारियों एवं मतदाताओं से भी चर्चा की। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे रिर्टनिंग अधिकारी राकेश सिंह मरकाम एसडीओ पुलिस प्रशांत सुमन सहित अन्य अधिकारी.कर्मचारी मौजूद रहे।
राज्य निर्वाचन आयोग की टीम ने लिया जायजा.. एसडीएम एवं रिटर्निग ऑफीसर राकेश सिंह मरकाम ने बताया क्षेत्र क्रमांक 16 गैसाबाद के निर्वाचन क्षेत्र के सभी 09 मतदान केंद्रो में 60 17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक और अन्य अधिकारी सभी मतदान केंद्रों के भ्रमण पर रहे सभी जगह सुचारू रूप से व्यवस्थाएँ और सभी केंद्रो में शांतिपूर्ण मतदान हुआ।
इसी संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग से भी टेक्निकल टीम आई हुई है जो कि इस पूरी प्रक्रिया की मॉनीटरिंग की और जो पेपरलेस मतदान हो रहा है उसके प्रति हम लोग साथ ही मतदाता बहुत ही उत्सुक थे। राज्य निवार्चन अयोग के उपसचिव सुतेश शाक्य ने बताया कि राज्य निर्वाचन अयोग के द्वारा अभिनव पहल की है पेपरलेस बूथ प्रणाली विकसित की है उसके द्वारा हमने पंचायतों के इलेक्शन करवाए हैं और आज हम दमोह के 09 केंद्रों पर चुनाव संपन्न करा पाये है और मतदान सुबह 07 बजे प्रारंभ हुआ था बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और जैसा आयोग ने सोचा था उसके अनुसार यह आगे बढ़ा है और कहीं कोई भी दिक्कत नहीं आयी और आयोग ने जो नवाचार किया है उससे मतदाता संतुष्ट है।
बीएलओ मोहम्मद करीमुल खान मतदान क्षेत्र क्रमांक 102 ने बताया कि आयोग द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है इसमें मतदाताओं को परेशानी नहीं होती है क्योंकि मतदाताओं को मालूम नहीं होता है कि किस जगह किस केंद्र पर जाना है तो यहाँ पर हम लोग मतदाताओं की हेल्प कर रहे हैं तो मतदाता भी अच्छा महसूस कर रहे हैं कि उनको भटकना नहीं पड़ता है और यह बहुत अच्छी व्यवस्था है।9 विद्यार्थियों का मदर सन एन्ड सुमी प्रा. लि. में चयन दमोह। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय दमोह के अंतिम वर्ष सिविल मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्प्यूटर साइंस के 19 मेधावी विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी मदर सन एन्ड सुमी प्रा० लिमिटेड में 03 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा समूह चर्चा और साक्षात्कार के पश्चात विद्यार्थियों का चयन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य टीके श्रीवास्तव ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि यह सफलता संस्थान की उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षाए संपूर्ण व्यक्तित्व विकास तथा निरंतर प्रयासों एवं विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे कार्यस्थल पर भी महाविद्यालय की गरिमा को बनाए रखें एवं सतत् उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहें यह चयन न केवल विद्यार्थियों के लिए गर्व की बात है बल्कि महाविद्यालय एवं जिले के लिए भी गौरवपूर्ण उपलब्धि है।कोआपरेटिव बैंक की समिति प्रबन्धक चयन सूची निरस्त.. दमोह। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में कार्यरत सहायक समिति प्रबंधकों से समिति प्रबन्धक पद पर चयन हेतु प्राथमिक पात्रता अपात्रता सूची पूर्णतः प्रावधिक थी। प्राथमिक स्तर पर सूची के पुनः परीक्षण हेतु उक्त सूची को निरस्त कर दिया गया था। शीघ्र ही पुनः सूची प्रकाशित की जाएगी।
ज्ञात हो कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में कार्यरत सहायक समिति प्रबंधकों से समिति प्रबन्धक पद पर चयन हेतु प्राथमिक पात्रता अपात्रता सूची प्रकाशित की गई थी। तत्पश्चात् उक्त सूची में पात्रध्अपात्र अभ्यर्थियों को 15 दिवस के अंदर अभ्यावेदन का अवसर दिया गया था। इस प्रकार प्राप्त अभ्यावेदनों पर सुनवाई के पश्चात अंतिम सूची जारी की जाना थी। यह जानकारी सहायक पंजीयक सहकारी समितिया श्री सौरभ ने दी।
0 Comments