Ticker

6/recent/ticker-posts

झमाझम बारिश से पालिका प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खुली.. अनेक क्षेत्रों में दलदली कीचड़ भरे हालात.. कलेक्टर ने बटियागढ़ पटेरा क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात का लिया जायजा..

 पालिका प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खुली

दमोह। बीती रात दमोह शहर तथा आसपास के क्षेत्र में हुई जबरदस्त बारिश से जगह-जगह जल भराव के हालात ने नगर पालिका प्रशासन की सफाई व्यवस्था तथा उसे पर हुए लाखों के खर्च की पोल खोल कर रख दी है। इधर अनेक क्षेत्रों में कई घंटे तक बिजली गोल होने से बिजली विभाग के वर्ष पूर्व संधारण तथा उसे पर हुए व्यय की भी पोल खुल गई है। उपरोक्त हालत से निचली पिछड़ी बस्तियों से लेकर पाश कालोनी क्षेत्रो में दलदली कीचड़ भरे हालात स्थानीय निवासी परेशान रहे लेकिन उनकी सुध लेने को कोई नहीं पहुंचा। बाजार क्षेत्र से लेकर उप नगरीउ क्षेत्र में भी इसी तरह के हालात रहे। जिससे लोग जमकर परेशान होते रहे। इधर विभिन्न नदी नाला क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात के बाद कलेक्टर जरूर मौके पर जायजा लेने को पहुंचे।

 कलेक्टर ने बटियागढ़ में जूड़ी नदी का लिया जायजा. गत रात्रि हुई बारिश से बटियागढ़ क्षेत्र की जूड़ी नदी सहित आसपास के नदी नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज नदी जल स्तर का जायजा लिया। उन्होंने सबंधित अधिकारी से नदी के दोनों ओर पुलिस बल तैनात के निर्देश दिए ताकि कोई भी व्यक्ति जान जोखिम में डालकर पुल पार न कर सके। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा अफवाहों से बचें और जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। 

साथ ही जूड़ी नदी के बाढ़ग्रस्त इलाके का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बाढ़ का पानी बस स्टैंड की ओर न बढ़ेए इसके लिए विशेषज्ञों की टीम भेजकर आवश्यकतानुसार बाउंड्री वॉल निर्माण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कोचर ने बाढ़ से निपटने के लिए प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भेजने को कहा ताकि प्राथमिकता से कार्य कराया जा सकें। साथ ही तहसीलदार श्री चौधरी को निर्देशित करते हुए कहा जिन स्थानों पर नालों पर अवैध कब्जा कर बहाव को रोका गया हैए उनकी जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाए जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
ज्ञात हो कि जूड़ी नदी के पुल पर से पानी बह रहा है जिससे पुल से होकर किसी भी प्रकार की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गया है इस दौरान तहसीलदर योगेंद्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी.कमर्चारीगण ग्रामीण जन मौजूद रहे। कलेक्टर पहुँचे बकायन कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर अपने भ्रमण के दौरान ग्राम बकायन पहुंचे। उन्होंने यहां पर 131 वाँ मृदंगाचार्य पंडित नाना साहेब पानसे स्मृति गुरु पूर्णिमा संगीत समारोह के स्थल का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारी और ग्रामीण जन मौजूद रहे। ज्ञातव्य हैं कि गुरु पूर्णिमा का दो दिवसीय आयोजन यहां पर 10 जुलाई 2025 को शाम 7 से शुरू होगा।

पटेरा क्षेत्र में व्यारमा नदी में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पटेरा क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने व्यारमा नदी में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया बाढ़ से डूबे बर्र्ट घाट पुल का निरीक्षण कर तहसीलदार शिवराम चढ़ार और अमले को सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने पटेरा के उत्कृष्ट विद्यालय में चल रहे बीएलओ प्रशिक्षण शिविर का भी जायजा लिया। तहसीलदार शिवराम चढ़ार से प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments