सिद्ध क्षेत्र गिरनार की 5वी टोंक पर निर्वाण लाडू चढ़ाएं
आज जैन तीर्थंकर 1008 श्री नेमिनाथ भगवान के निर्वाण कल्याणक दिवस पर गुजरात स्थित सिद्ध क्षेत्र गिरनार जी पर विश्व जैन संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आहवान पर पूरे देश भर से हजारो जैन धर्मावलंबी ने श्रृद्धापूर्वक पहाड पर जाकर नेमिनाथ भगवान के चरण कमल की वंदना कर निर्वाण लाडू चढाया।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इन्दौर शहर से भी बस एंव ट्रेन के माध्यम से 600 से अधिक सैकडो की संख्या में समाजजनो ने सहभागिता कर भगवान नेमीनाथ की पावन मोक्ष स्थली पाचवी टोक पर इंदौर नगर के वीर महेन्द्र जैन व समाज साथियो ने मिलकर बड़े ही भक्ति भाव से निर्वाण लाडू चढाया व जैन ध्वजा पंचरगी फहराई।
विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी एंव रूचि जी मंयक जैन व समाजजन ने पूरे देश मे घूम घूमकर 2200 किमी की पदयात्रा के माध्यम से समाज में जागरूकता का परिणाम ही है कि आज हजारो की संख्या में समाजजन सामुहिक रूप से आज तीर्थ क्षेत्र गिरनार पहाड की बहुत ही भक्ति भाव से वंदना की |
कुण्डलपुर में भगवान श्री नेमीनाथ मोक्ष कल्याणक.. दमोह।
सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में जैनधर्म के बाइसवें तीर्थंकर भगवान
श्री नेमीनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर
पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा,
पूजन, विधान हुआ। अत्यंत श्रद्धा भक्ति भावपूर्वक निर्वाण लाडू चढ़ाया
गया। ज्ञातव्य हो कि जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर भगवान श्री नेमिनाथ जी
गुजरात के गिरनार पर्वत से आषाढ़ शुक्ल सप्तमी को मोक्ष पधारे थे।
इस अवसर
पर प्रथम अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धि कलश करने का सौभाग्य रमेश मंजू शिवानी
सर्राफ परिवार जयपुर ,रविंद्र अजय जैन दिल्ली, ललित सराफ उषा राहुल राजीव
राकेश सराफ परिवार दमोह अमेरिका, राजेंद्र मनीष अविरल जैन सिवनी, अभिषेक
अनुराग संतोष जैन मंडी बामोरा रूपेंद्र राजेंद्र शाहपुरा भिटोनी ,अजय डॉ
कल्पना अक्षांश परिवार इंदौर, मदनलाल कमला देवी परिवार जयपुर ,गिरीश सुलेखा
परिवार खुरई ,शुभम राकेश जरुआखेड़ा, अनिमेष केतन प्रयांक महेंद्र जैन
पन्ना आदि ने प्राप्त किया ।सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े
बाबा की संगीतमय महाआरती हुई। सिद्धभूमि पर सिद्धों की महाआराधना.. श्री
बड़े बाबा जिनालय सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में मनीषी विद्वान बाल ब्रह्मचारी
संजीवभैया जी कटंगी ,ब्रह्मचारी अनुज भैया जी के कुशल मार्गदर्शन में 1
जुलाई से 8 जुलाई 2025 तक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन हो
रहा है। श्रद्धालु भक्तों द्वारा भक्ति भाव से सिद्धों की आराधना की जा रही
है।
विधान पुन्यार्जक परिवार क्षुल्लक श्री स्वस्तिसागर जी महाराज का
गृहस्थ जीवन का परिवार श्रीमंत संतोष सिंघई सुनीलकुमार सावन रेशु सिंघई
परिवार, शीलचंद जी बैसाखियां नोहटा वाला परिवार दमोह के साथ बड़ी संख्या
में श्रद्धालु भक्त विधान में सम्मिलित होकर धर्मलाभ ले रहे हैं। पथरिया में जैनाचार्य श्री विशुद्ध सागर की भव्य आगवानी.. दमोह।
धर्म गौरव का ऐतिहासिक क्षण आज पथरिया नगर की पुण्यधरा पुनः धर्म, संयम और
पुण्य प्रभावना की दिव्य आभा से आलोकित हो उठी है। परम पूज्य समाधि सम्राट
वात्सल्य रत्नाकर गणाचार्य श्री १०८ विराग सागर जी महा मुनिराज के परम
प्रभावक शिष्य अध्यात्म योगी पट्टाचार्य आचार्य गुरुदेव श्री १०८ विशुद्ध
सागर जी महामुनिराज का चातुर्मास वर्षायोग २०२५ का मंगल आयोजन वीरागोदय
तीर्थ, पथरिया में होने जा रहा है ।
आज पथरिया नगर में श्री १०८ विशुद्ध
सागर जी महामुनिराज ससंघ की भव्य, ऐतिहासिक, अद्भुत और अनुपम अगवानी का
पुण्य अवसर भी नगरवासियों को प्राप्त हुआ है। इस भव्य
अवसर को अविस्मरणीय, ऐतिहासिक और अद्वितीय बनाने में संपूर्ण पथरिया नगर
की सर्व समाज सकल दिगंबर जैन समाज, समस्त आयोजन समितियों, वीरागोदय तीर्थ
क्षेत्र समिति, चातुर्मास आयोजन समिति, युवा मंडल, महिला मंडल, बालिका
मंडल, एवं समस्त श्रद्धालु समाजजनों ने दिन-रात अपनी पुण्य भावना, समर्पण
और अथक परिश्रम से इस आयोजन को धर्म इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बना
दिया। भव्य मंगल आगवानी में सिलवानी से आई व्यायाम शाला,दिव्य घोष ने शमा
बांध दिया,एक से हैरतअंगेज कारनामों को देख देर तक लोग तालिया बजाते
रहे।जलूस की लंबाई 1 किलोमीटर से अधिक की रही जिसमें बैंड बाजे, डीजे, घोड़ा
बग्गी, महिलाए सिर पर कलश विराजित कर भक्ति नृत्य में मग्न दिखी।
श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने तोरण द्वार सजाकर भावों से भरे कलश में
जल लेकर चरण धुलाए। जलूस बड़े जैन मंदिर में संपन्न हुआ। जहां मंगल देशना का
लाभ भक्तों को प्राप्त हुआ। आपकों बता दे कि परम पूज्य समाधि सम्राट
वात्सल्य रत्नाकर गणाचार्य श्री १०८ विराग सागर जी महा मुनिराज के परम
प्रभावक शिष्य अध्यात्म योगी पट्टाचार्य आचार्य गुरुदेव श्री १०८ विशुद्ध
सागर जी महामुनिराज का चातुर्मास वर्षायोग २०२५ का मंगल आयोजन वीरागोदय
तीर्थ, पथरिया में होने जा रहा है ।
0 Comments