पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण और विदाई समारोह..
दमोह
जिले की विधानसभा जबेरा के ग्राम सिंग्रामपुर में मध्यप्रदेश पुलिस आवास
एवं अधोसंरचना विकास निगम भोपाल द्वारा नवनिर्मित चौकी भवन सिंग्रामपुर का
मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी ने लोकार्पण किया एवं चौकी में पदस्थ
श्री आलोक तिरपुड़े जी का स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया
गया जैसे मंत्री श्री लोधी ने उनका सम्मान किया।
मंत्री
श्री लोधी ने कहा कि चौकी प्रभारी आलोक जी ने निरंतर संयम से कार्य किया
और उन्होंने अपराधियों पर शिकंजा कसा है जिससे अपराधों में कमी हुई है बहुत
ही तत्परता से क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाने का किया है। एसपी
श्री कीर्ति सोमवंशी जी ने कहा कि आलोक जी ने निरंतर मेहनत कर समाज के हित
में कार्य किये है और आम नागरिक और पुलिस की दूरियों को कम करने काम किया
है लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को बनाया है।
कार्यक्रम
में मुख्य रुप से एडिशनल एसपी सुरजीत भदौरिया, एसडीओपी, देवसींग, जबेरा थाना प्रभारी विकास चौहान नोहटा थाना प्रभारी अभिषेक पटेल सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन सिंग्रामपुर
मंडल अध्यक्ष श्री मंदीप यादव, जबेरा मंडल अध्यक्ष बंटी दुबे नोहटा मंडल अध्यक्ष सत्यपाल सिंह बनवार मंडल अध्यक्ष
रिंकू जैन जी" राहुल जैन सहित पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि जनों की
उपस्थिति रही।
मंत्री श्री लोधी ने नवनिर्मित पंचायत भवन का किया लोकार्पण.. दमोह
जिले की जबेरा विधानसभा अंतर्गत ऊपर पहाड़, आदिवासी क्षेत्र के ग्राम
कलूमर में आजादी के बाद से कोई पंचायत भवन का निर्माण नहीं कराया गया था
जिसको गंभीरता से लेते हुए स्थानीय विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने 20 लख रुपए की लागत से नवनिर्मित भवन की
स्वीकृति प्रदान कराते हुए पंचायत भवन का निर्माण कराया ।
मंत्री
श्री लोधी ने कहा कि इस भवन के निर्माण से कलूमर पंचायत के सात ग्रामों
को सुविधा पहुंचेगी इस भवन के निर्माण की मांग निरंतर की जा रही थी जिसको
आज पूर्ण करने का अवसर प्राप्त हुआ है ।भारतीय जनता
पार्टी की सरकार निरंतर विकास के कार्य कर रही है अब सरकार ने धरती आबा
योजना बनाई है जिसमें हर आदिवासी ग्राम में 2 करोड रुपए से अधिक की राशि के
विकास कार्य किए जाएंगे जबेरा जनपद में ऐसे 113 ग्राम है जिनको इस योजना
से जोड़ा गया है। नल जल योजना के माध्यम से लगभग 80 किलोमीटर दूर से हमने
पहाड़ी इलाके पर आप ग्राम कालूमर तक पानी पहुंचाने का कार्य किया है। कांग्रेस
की सरकार में एक ग्राम में एक कुटीर आया करती थी लेकिन हमारी सरकार ने
आपके ग्राम कलूमर में 381 बना दी है और सर्वे करवाया है जिसमें 65 नाम और
जोड़े गए हैं।
0 Comments