पटेरा मामले में सही जांच की मांग को लेकर ज्ञापन
दमोह। जिले के पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया नाला के पास बुधवार देर रात बड़ा बवाल हो गया। जानकारी के अनुसार हटा विधानसभा की विधायक उमा देवी खटीक के प्रतिनिधि भरत पटेल पर क्षेत्र में खुलेआम अवैध खनन करने का आरोप है। घटना स्थल पर भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और एक पोकलेन मशीन तथा डंपरों को जब्त कर लिया। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दी, लेकिन 2 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पटेरा थाना पहुंचकर जमकर नारेबाजी की
और पुलिस पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। इस
बीच मौके से भागने की कोशिश कर रहे विधायक प्रतिनिधि भरत पटेल की कार ने
एक बछड़े को बे रहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हिन्दू संगठनों और भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क
उठा और सभी ने थाने का घेराव कर दिया। इस के बाद अवैध खनन पर कार्यवाही की गई। आरोपियों द्वारा संगठन के सदस्यों पर
झूठा मामला बनवाने का भी प्रयास किया जा रहा है, थाना
प्रभारी सरोज ठाकुर द्वारा कवरेज करने से रोक गया, गलत शब्दों का प्रयोग
भी थाना प्रभारी मैडम द्वारा किया गया। जिसके चलते आज संगठन के सदस्यों
द्वारा दमोह एसपी ऑफिस में एक ज्ञापन ASP को दिया गया। जिसमें
सही तरीके से जांच कर कार्यवाही की मांग संगठन के सदस्यों द्वारा की गई
एवं जल्द जल्द से जल्द सही तरीके से जांच न किए जाने को लेकर संगठन ने उग्र
आंदोलन की चेतावनी भी दी ।
0 Comments