मगरमच्छ ने महिला को बनाया शिकार, चक्काजाम
दमोह।
बारिश के दिनों में नदी नाले उफान पर होने के साथ पानी के बहाव के साथ
जहरीले सांप बिच्छू गुहेरे बहते हुए देखे जा सकते हैं वही मगरमच्छ भी अपने
शिकार को पलक झपकते झपटने में देर नहीं करते। ऐसे ही कुछ हालात में
शुक्रवार एक महिला मगरमच्छ की शिकार हो गई बाद में जब उसे तलाशा गया तब तक
उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे।
यह पूरा घटनाक्रम दमोह
वन परिक्षेत्र अंर्तगत कनिया घाट पटी से सामने आया है। जहाँ एक मगरमच्छ
व्यारमा से मालतीबाई पति मेघराज सिंह को अपने जबड़े में दबोचकर नदी के तेज
बहाव के साथ ले उड़ा। मगरमच्छ द्वारा महिला को दबोच कर ले जाने की खबर लगते
ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस तथा वन विभाग
और आपदा प्रबंधन टीम को सूचना दी गई।
बाद में एसडीआरएफ टीम के द्वारा
रेस्क्यू करके महिला की तलाश की गई। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
महिला को मृत अवस्था में देखकर परिजनों के साथ ग्रामीणों का भी गुस्सा फूट
पड़ा क्योंकि उसके पूर्व में भी मगरमच्छ लोगों को अपना शिकार बन चुका था। महिला
का शव मिल जाने के बाद वन विभाग की टीम जहां नदी किनारे पिंजरा लेकर
मगरमच्छ की तलाश में जुटी रही वही गुस्साए परिजनों के साथ ग्रामीण जनों ने
अभाना मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया जिससे चक्का जाम के हालात
बनते देर नही लगी। दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। बाद में अधिकारियों ने
मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइस के साथ नियम अनुसार सहायता राशि दिलाने
का आश्वासन दिया। इसके बाद ही जाम खत्म हुआ और आवागमन सुचारू हो सका। बाद
में दूसरा जाम लगा दिया गया। जिसे पुलिस प्रशासन ने खुलवाकर शव को पुलिस
वाहन से पोस्टमार्टम के लिए दमोह रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि
व्यारमा नदी में मगरमच्छ हमले की घटना में महिला की मौत हो जाने पर वन
विभाग द्वारा 8 लाख और राजस्व विभाग द्वारा 02 लाख रुपये की सहायता मृतक के
परिजनों को दी जाएगी।
मृतका के पति मेघराज लोधी को 8 लाख की सहायता राशि स्वीकृति.. दमोह। वन परिक्षेत्र दमोह अंतर्गत ग्राम कनियाघाट पटी तहसील दमोह ब्यारमा नदी के बड़ाघाट सामूघाट में वन्यप्राणी मगरमच्छ द्वारा मालती बाई को जबड़े में पकड़ कर ले जाने से ग्राम जरूवा में नदी किनारे मालती बाई मृत अवस्था में पाई गई । प्रकरण में वन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुये मृत महिला के पति आवेदक मेघराज सींग लोधी को राज्य शासन के निर्देशानुसार क्षतिपूर्ति जनहानि के तहत राशि 8 लाख रूपये स्वीकृति आदेश पारित किया गया है भुगतान की कार्यवाही की जा रही है।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वन मंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे के मार्गदर्शन में जॉच अधिकारी उप वनमंडल अधिकारी एमडी मानिकपुरी विक्रम चौधरी वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं प्रेमलाल अहिरवार उवक्षे पस पूर्व एवं अन्य वन स्टॉफ के द्वारा प्रकरण की जॉच मौका स्थल पर जाकर की गई। प्रकरण में पुलिस थाना नोहटा में प्राथमिक सूचना दर्ज कराई गई। उक्त घटना का पंचनामा एवं ग्राम पंचायत कनियाघाट पटी सरपंच द्वारा उक्त घटना के संबंध में प्रमाण पत्र तैयार गया।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वन मंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे के मार्गदर्शन में जॉच अधिकारी उप वनमंडल अधिकारी एमडी मानिकपुरी विक्रम चौधरी वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं प्रेमलाल अहिरवार उवक्षे पस पूर्व एवं अन्य वन स्टॉफ के द्वारा प्रकरण की जॉच मौका स्थल पर जाकर की गई। प्रकरण में पुलिस थाना नोहटा में प्राथमिक सूचना दर्ज कराई गई। उक्त घटना का पंचनामा एवं ग्राम पंचायत कनियाघाट पटी सरपंच द्वारा उक्त घटना के संबंध में प्रमाण पत्र तैयार गया।
0 Comments