ट्रस्ट पदाधिकारियों अधिकारियों का निरीक्षण बैठक
दमोह। सावन माह की तैयारी को लेकर श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में के गेस्ट हाऊस में मंदिर ट्रस्ट और पुलिस प्रशासन की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी एएसपी सुजीत सिंह भदोरिया एसडीएम आरएल बागरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश मेहता एडवोकेट पंकज हर्ष श्रीवास्तव एडवोकेट अनुराग श्रीवास्तव और पदाधिकारियों के साथ प्रबंधक पं रामकृपाल पाठक और क्षेत्रीय नागरिक तथा पुलिस के अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक उपरांत कलेक्टर श्री कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने मंदिर प्रांगण का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा यह पूरा महीना सावन के त्यौहार से जुड़ा हुआ हैए 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा हैए 11 जुलाई से श्रावण मास का प्रारंभ है और 14 जुलाई को पहला श्रावण सोमवार है और आगे चल कर के 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा है। 10 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक पूरा एक महीना पर्वो को समर्पित है। बांदकपुर तीर्थ धाम पर जागेश्वरनाथ भगवान के दर्शन के लिए काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के आने की संभावना रहती है यहाँ की सारी व्यवस्थाएँ दर्शन को लेकर हैं ताकि यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए यह बहुत सुखद अनुभव रहेए श्रद्धालुओं की आस्था के अनुरूप उनको यहाँ दर्शन लाभ होए इसकी व्यवस्थाएँ सारी देखी गई हैं। पुलिस व्यवस्था पूरी यातायात व्यवस्था सीसीटीव्ही कैमरा सुरक्षा व्यवस्था बेरिकेटिंग की व्यवस्था और सभी लोगों के लिए पंक्तिबद्ध दर्शन की व्यवस्थाएँ इन सारी व्यवस्थाओं को लेकर गहराई से विचार विमर्श किया गया। ट्रस्ट के प्रतिनिधियों और मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं ताकि 10 तारीख के पूर्व सारे इंतजाम व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सकें।
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा बॉदकपुर पूरे बुंदेलखंड की आस्था का प्रतीक है और सावन के पूरे महीने में विशेष रूप से जितने भी अनुयायी हैए उनका आना जाना लगा रहता है और विशेष रूप से सोमवार के दिन प्रातरू काल से कांवड़िया व अन्य श्रध्दालु जल चढ़ाने आते हैंए वीआइपी दर्शन और दिव्यांगजनों के लिए स्टाफ मौजूद रहेगा जो जल चढ़ाने की व्यवस्था है उसमें महाशिवरात्री के समय से ही सुधार किए गए हैं उस व्यवस्था को इस बार लागू किया जाएगा। गर्भगृह के अंदर जल चढ़ाने की व्यवस्था को समाप्त किया गया हैए ताकि सभी श्रद्धालु एक रूपता और समानता से जो यंत्र बनाया गया है उसके माध्यम से जल चढ़ाएंगे जितने भी हमारे गणमान्य आएँगे वह सभी वहीं से जल चढ़ाएंगे ताकि वहॉ पर वीआइपी मूवमेंट होने पर आम जनता को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हमने व्यवस्था बना ली है सब के एग्ज़िट और एंट्री पॉइंट्स को सेटअप किया गया है आम जनता को और किसी भी विशेष व्यक्ति को कहीं पर कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।उन्होंने कहा प्रांगण में जितनी व्यवस्थाएँ है उनका एक बार रिव्यु किया है और पिछली व्यवस्था में जो सुधार किया जा सकता हैं और श्रद्धालुओं को क्या व्यवस्थाएँ दी जा सकती हैं ताकि आम जन को यहाँ पर कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े और उनके दर्शन और यहाँ का अनुभव संतोषप्रद रहेए इसके लिए चर्चा की है ट्रस्ट के सभी अधिकारी यहाँ पर मौजूद रहे है और उनसे भी बहुत सार्थक चर्चा हुई है अगले 3. 4 दिन में निर्णय लेने और काम करने है वह कंप्लीट कर लिये जायेंगे ताकि 10 जुलाई से व्यवस्था सुनिश्चित हो उसमें कहीं पर कोई कमी ना रहे।कलेक्टर एसपी ने भगवान जागेश्वरनाथ का पूजन अर्चन किया.. दमोह। कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ आज श्रवण मास के त्यौहार को लेकर बांदकपुर व्यवस्थाओ का जायजा लेने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने भगवान जागेश्चवर नाथ माता पार्वती के दर्शन किये और पूजन अर्चन कर जिले की समृद्धि के लिये कामना की।
इस अवसर पर एएसपी सुजीत सिंह भदोरिया एसडीएम आरएल बागरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश मेहता एडवोकेट पंकज हर्ष श्रीवास्तव एडवोकेट अनुराग श्रीवास्तव और पदाधिकारियों के साथ प्रबंधक पं रामकृपाल पाठक और क्षेत्रीय नागरिक तथा पुलिस के अधिकारीगण मौजूद थे।स्मार्ट मीटर की भ्रांतियां दूर करने के मीडिया से चर्चा.. दमोह। विद्युत उपभोक्ताओं की लगातार आ रही शिकायतों को दूर करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर स्मार्ट मीटर को लेकर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण कम्पनी सुभाष कुमार नागेश्वर की मौजूदगी में कलेक्टर कार्यालय के जनशिक्षा केन्द्र के सभाकक्ष में एक मीडिया वर्कशाप संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अभियंता विद्युत वितरण कम्पनी एम एल साहू भी उपस्थित थे।
अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण कंपनी सुभाष कुमार नागेश्वर ने मीडिया से चर्चा करते हुये बताया शहर के लोगों में स्मार्ट मीटर को लेकर जो भ्रांतियां हैंए सभी भ्रांतियो को दूर करने के लिये आज सभी पत्रकार जनों को बुलाया गया । उन्होंने बताया विद्युत स्मार्ट मीटर लगने के बारे में जो फायदे हैं उसके बारे में अवगत कराया गया है कि किस तरीके से उपभोक्ता अपनी प्रतिदिन की विद्युत खपत स्मार्ट मीटर के माध्यम से देख सकता है। उन्होंने बताया सप्ताहिक जो खपत है वह भी देखी जा सकती हैए महीने की खपत देखी जा सकती है और वह बिजली की कितनी खपत कर रहे हैए कितना उसका बिल आ सकता है उसका पूर्वानुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा स्मार्ट मीटर लगाते हुए लगभग 1 वर्ष पूर्ण हो चुके हैंए और लगभग 25.26 हजार मीटर लगा चुके थेए कहीं पर किसी प्रकार की भ्रांतिया पैदा नहीं हुई दक्षता ऐप के माध्यम से रीडिंग होती हैए मीटर रीडर रीडिंग लेने जाता है तो उसकी फोटो लेता है विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अपनी एक टीम बनाकर जांच कराई तो लगभग शहर में 4500 ऐसे उपभोक्ता मिले जिसमें रीडिंग प्रॉपर नहीं हो रही थी या तो फोटोस सही नहीं आ रही थी या मन मर्जी से मीटर रीडर रीडिंग बढ़ाकर नोट की जा रही थी ऐसे उपभोक्ताओं को सेलेक्ट किया और उनके मीटर्स बदलना शुरू किए गये। स्मार्ट मीटर के पहले पता ही नहीं था कि उपभोक्ता की विद्युत खपत क्या हैंए जब स्मार्ट मीटर लगे तब उन्हें सही खपत का पता चला और उसका डेटा भी विद्युत विभाग के पास है आपको पीपीटी के माध्यम से दिखाया भी गया है।अधीक्षण अभियंता श्री नागेश्वर ने बताया स्मार्ट मीटर के माध्यम से अपने घर का लोड उपभोक्ता देख सकता हैं अगर उपभोक्ता देखना चाहे तो मीटर में के डब्ल्यू लिखा रहता हैं और वह अपना पूरा भार चालू करके देख सकता हैंए कि स्वयं के यहाँ पर कितना किलोवॉट का लोड चल रहा हैं।कार्यपालिक अभियंता विद्युत वितरण कम्पनी एमएल साहू ने बताया कि एनर्जी एफिशिएंट डिवाइसेज़ आने लगी है इस डिवाइस का उपयोग करते हैए तो तत्काल बिजली की बचत में राहत उपभोक्ता देख सकते हैंए इसके साथ.साथ यदि आप प्रधानमंत्री सूर्ययोदय योजना का लाभ उठाकर करके स्वयं बिजली पैदा करके पावर ग्रिड को देकर डायरेक्ट लाभ उठा सकते हो। मीडिया वर्कशाप में मीडियाजनों से विद्युत से संबंधी शंकाओं एवं प्रश्नों के जवाब अधिकारियों ने दिये ।
जाति प्रमाण पत्र विशेष अभियान की तैयारी हेतु हटा में बैठक.. दमोह। राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे जाति प्रमाण विशेष अभियान के तहत जाति प्रमाण पत्रो को बनाये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्व हटा राकेश सिंह मरकाम की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित की गई बैठक में विकासखण्ड हटा के बीआरसीसी तथा बीएसी मौजूद रहें।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्ष 2025.26 में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के आवेदनो को संबंधित शालाओ से शीघ्र तैयार कराकर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्व हटा में जमा कर आवेदन पत्रो की जांच कराकर लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज कराये। बैठक में आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया पर विस्तार से अवगत कराया गया। जिसमें बताया गया कि जिस छात्र.छात्रा के परिवार रिश्तेदार में भाई.बहन पिता चाचा ताऊ या उनके बच्चों का जाति प्रमाण पत्र पहले बन चुका है उसकी छाया प्रति आवेदन के साथ लगाने से जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने में सुविधा होगी।
0 Comments