Ticker

6/recent/ticker-posts

बुद्ध पूर्णिमा पर बांदकपुर जा रहे श्रद्धालुओ के आटो को कार ने टक्कर मारी, एक की मौत 4 घायल.. इधर ट्रक की टक्कर व ट्रेन की चपेट में आने से 2 ग्रामीण, नाला में डूबने से मासूम की मौत..

ऑटो कार भिड़ंत में महिला की जान गई..
दमोह। बुद्ध पूर्णिमा के चलते सोमवार को सुबह से धार्मिक क्षेत्र में उत्साह के साथ धर्म माहौल बना हुआ है वही तेज धूप और गर्मी के बीच सड़क हादसों का दौर भी जारी है। गैसाबाद क्षेत्र में ट्रक की टक्कर लगने से एक ग्रामीण की मौत हो जाने की खबर सामने आई है वही पटेरा क्षेत्र में कार तथा ऑटो की भिड़ंत में एक एक बुजुर्ग महिला की मौत हो जाने की दुखद खबर सामने आई है।
सोमवार को पटेरा थाना अंतर्गत भरतला ककरान गांव के बीच एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रॉनिक ऑटो को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। ऑटो में सवार लोग पूर्णिमा पर भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन करने के लिए बांदकपुर जा रहे थे। लेकिन रास्ते मे हुए हादसे में ऑटो सवार बुजुर्ग  महिला सियारानी की मौत हो गई। वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको पटेरा से जिला अस्पताल रैफर किये जाने के बाद इलाज जारी है। 

घायलों के परिजन नरेंद्र पांडे ने बताया कि ऑटो रिक्शा में सवार होकर बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे, तभी कार ने टक्कर मार दी। जिसमें लक्ष्मी रानी पति शंकर लाल, सीता रानी पति किशोरी लाल, अंकित पिता नरेंद्र पांडे 13 वर्ष, मंजोबाई पति राजेंद्र 45 वर्ष और अंगों पटेल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ट्रक की टक्कर से ग्रामीण की मौत.. गैसाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रक की टक्कर लगने से 48 वर्षीय बल्लू पिता बहोरी दहायक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको इलाज के लिए हटा अस्पताल भेजे जाने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो जाने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। दोनों घटनाओं के संदर्भ में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
ट्रेन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत..हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत करैया भदौली के पास 45-50 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर ही मौत हो जाने पर मौके पर हिंडोरिया थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त कीमृतक आनंदी कुशवाहा पिता उत्तम निवासी नयागांव कोटा थाना पटेरा की मौत हो जाने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है
नाला में डूबने से मासूम की मौत.. हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर चौकी के समीप करौंदी नाला बरखेड़ा में एक मासूम 7 वर्षीय मोनू पिता नन्नू बंसल निवासी राजा पटना चौकी इमलिया की पानी में डूबने से मौत हो जाने पर परिजनों की सूचना पर मौके पर बांदकपुर चौकी पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई की और मर्ग कायम कर जांच में लिया

Post a Comment

0 Comments