Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री के बांदकपुर आगमन की तैयारियों का जनप्रतिनिधियों ने जायजा लिया.. दिव्य और भव्य कॉरिडोर के कार्य का 09 मई को भूमि पूजन से शुभारंभ.. मंत्री धर्मेंद्र सिंह

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन तैयारियों का जायजा 

दमोह।  प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह सांसद राहुल सिंह और दमोह विधायक जयंत मलैया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बांदकपुर आगमन को लेकर आज बांदकपुर में कार्यक्रम स्थल और मंदिर परिसर का जायजा लिया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का 9 मई को अपराह्न 3 30 बजे आगमन प्रस्तावित है। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक ली और समुचित दिशा निर्देश दिए।

सस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा आगामी 09 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी बांदकपुर जागेश्वरनाथ कॉरिडोर का भूमि पूजन करेंगे। भूमि पूजन के लिए एक बड़ी रचना योजना पर्यटन विभाग के द्वारा बनाई थी उसमें 100 करोड़ का यह बड़ा कॉरिडोर बनेगा और पांच चरणों में इसका काम पूरा होगा। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा प्रथम चरण का काम 09 मई के बाद से शुरू होगा। निश्चित रूप से विधायक जयंत कुमार मलैया और सांसद राहुल सिंह लोधी सबकी यह मंशा थी कि दिव्य और भव्य कॉरिडोर बनना चाहिए।  भगवान भोलेनाथ की कृपा से वैसा मंत्रालय भी उन्हें मिल गयाए कहीं ना कहीं भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से यह सब संभव हो पाया है। आने वाले समय में यहाँ दिव्य और भव्य कॉरिडोर बने इसकी कार्ययोजना 09 मई को भूमि पूजन के बाद प्रारंभ हो जाएगी।
सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा पूरा जीवन हमारा आराध्य प्रभु जागेश्वरनाथ जी के आशीर्वाद से यहाँ पहुंचा है। आज एक वृहद बैठक श्री मलैया जी श्री धर्मेंद्र जी जिलाध्यक्ष जी और जिला प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों ने की हैं। सांसद श्री लोधी ने कहा जागेश्वरनाथ भगवान के सभी भक्तों से आग्रह करता हूँ कि जिस प्रकार हम शिवरात्रि वसंत पंचमी सावन के सोमवार और हर सोमवार को यहाँ जल अर्पण करते हैं ठीक उसी प्रकार आने वाली 09 मई को बांदकपुर कॉरिडोर का भूमि पूजन होने वाला है। जब स्वतः भगवान जागेश्वरनाथ जी ने यह तय किया है उनकी इच्छा हैए तो हम सबकी इच्छा उसमें होना चाहिए। सांसद श्री लोधी ने सभी आमजन से आग्रह किया है कि भगवान हमारे हैं हमारे आराध्य हैं दमोह जिले के संपूर्ण व्यक्ति को प्रत्यक्ष.अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने कुछ दिया है जब इतना भव्य दिव्य कॉरिडोर बन रहा हैए तो उस पल के साक्षी बनने के लिए हम सबको यहाँ आना चाहिए। भोलेनाथ के भक्त बारात लेकर आते है मैं सभी से पुनः आग्रह करता हूँ की 9 मई को अधिक से अधिक संख्या में हम सभी लोग यहाँ पहुंचे।
पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा 09 मई को बॉदकपुर कॉरिडोर का भूमि पूजन करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव जी यहाँ पर आ रहे हैं। उसी संदर्भ में राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र जीए सांसद श्री लोधी जिलाध्यक्ष के साथ तैयारियों का जायजा लेने बादंकपुर आए हैं। सब में बहुत उत्साह है। उन्होंने कहा पुन एक बार राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह का बहुत.बहुत आभार व्यक्त करना चाहता हूँ कि वे मध्य प्रदेश के इस विभाग के मंत्री बने और सबसे पहले उन्होंने बॉदकपुर कॉरिडोर का कार्य अपने हाथ में लिया उनके लिए मैं बहुत बहुत साधुवाद देना चाहता हूँ और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा भगवान जागेश्वर नाथ जी की कृपा से श्री जयंत भैया दमोह से विधायक हुए और धर्मेंद्र सिंह जी को मंत्री के रूप में एक बहुत अभूतपूर्व मंत्रालय जिसकी हम सबको आवश्यकता थी ऐसा मंत्रालय उनको मिला। सांसद जी और जन प्रतिनिधियों सबकी योजना से बांदकपुर कॉरिडोर का बहुत लंबे समय से इंतजार था उसका समय आ चुका है और भूमि पूजन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का बांदकपुर की नगरी में आगमन हो रहा है। श्री शिवहरे ने कहा 09 मई को लगभग अपराह्न साढ़े 3 30 बजे उनका बांदकपुर के इस स्थल पर आगमन होगा और भूमि पूजन कर सबको एक बहुत बड़ी सौगात देकर जाएंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments