Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना तहत.. जबेरा में 1413 वर.वधु दाम्पत्य जीवन में बंधे 14 निकाह भी हुये.. इधर दमोह में 466 विवाह निकाह संपन्न..

जबेरा में 1413 वर.वधु दाम्पत्य जीवन में बंधे..
दमोह। यह मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह है लेकिन इसको हम पारिवारिक विवाह मानकर चलते हैं और सदैव अपने जो रिश्तेदार बनाए हैं उन सारे रिश्तेदारों की चिंता हम सदैव करने का काम करेंगे। यह 7 वां विवाह सम्मेलन है लगभग 8000 जोड़ों के विवाह संपन्न करवाए हैं। कभी ना कभी साल में एक बार अपने दामाद और बेटियों को बुलाकर एक बार उनका टीका.पटा करने की योजना आने वाले समय में बनाने वाला हूँ। हमने जो कार्यक्रम किया है वह पारिवारिक कार्यक्रम है और यह कार्यक्रम पारिवारिक स्थिति में बना रहे इसकी हम चिंता कर रहे है।

इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने जबेरा में आयोजित मुख्य मंत्री कन्यादान विवाह निकाह कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम में वर.वधुओं को उपहार सामग्री वितरित की गई। पुष्प वर्षा कर वर.वधुओं का अभिनंदन किया गया और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पशुपालन व डेयरी विकास राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा मंत्री धर्मेंद्र जी ने यहाँ पर लगभग 8000 शादियां कराई। इसी साल लगभग 3100 शादियाँ कराई। यह 7 वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन है क्योंकि कोरोना में 2 साल कार्यक्रम हुआ नहीं इसलिए इन वर्षो को घटा के 5 साल किया लगभग 8000 शादियाँ कराई गई। कोई व्यक्ति यह नहीं कह सकता जिस बेटा.बेटी की शादी हुई हो उसके खाते में पैसा नहीं गया है। तेंदूखेड़ा में कार्यक्रम हुआ वहाँ के पैसे आ गए परसों मेरे यहाँ पथरिया में भी शादियाँ थी करीब 650.700 शादियाँ तो सरकार लगातार आपकी हर बात की चिंता भी करती है और आपको आगे बढ़ाने के लिए दुःखए सुख सारे कष्टों में हमारी सरकार साथ रहती है बेटियों के लिए बहुओं और बहनों के लिए 15 .15 हजार साल में मिलते हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा बेटी दो कुल की लाज निभाती हैं कहते हैं बेटे यदि भाग्य से होते हैं तो बेटी सौभाग्य से होती हैं। वह अपने पिता के ऑगन को भी चहकाती महकाती है और दूसरे के घर जाकर उस परिवार को भी बहुत प्यार और स्नेह से संजोती हैं। पूरे विश्वास के साथ वर पक्ष भी यह रिश्ता निभाए और जो बेटी आपके घर बहू बनके आती है उसे खुश रखने की कोशिश करें। क्योंकि यदि बेटियॉ खुश रहेंगी तभी आपके घर में सुख और समृद्धि आएगी। यह विवाह हम सिर्फ पैसे के लिए नहीं है यह उत्सव का माहौल है यह उत्सव की चीज़ है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा अच्छी व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को बधाई ऐसा कार्यक्रम अभी तेंदूखेड़ा में आयोजित हुआ था जिसमें 1700 जोड़ों ने नव दांपत्य जीवन में प्रवेश किया। इसी तरीके से आज जबेरा में इस समारोह में 1400 जोड़ो  नवदापत्य जीवन में प्रवेश करने वाले है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की इस योजना में जिस तरीके से गरीब निर्धन वंचित परिवारों को सहयोग मिल रहा है वह सराहनीय है।
सत्येन्द्र सिंह लोधी ने कहा मैं मंत्री जी के मार्गदर्शन हुए उनके प्रयास से विधानसभा में नए कार्य हो रहे हैं और हमारी विधानसभा का नाम पूरे मध्य प्रदेश में आज जाना जा रहा है। क्योंकि यहाँ कोई भी कार्यक्रम होता है तो उसकी भव्यता दिव्यता देखने को मिलती है नोहलेश्वर महोत्सव हुआ वो हमारे प्रदेश का सबसे बड़ा आयोजन था हमारे तेंदूखेड़ा में जो विवाह सम्मेलन हुआ आज जो जबेरा में विवाह सम्मेलन हो रहा है। यदि हम दोनों विवाह सम्मेलनों के लोगों को जोड़ें तो 3000 से ज्यादा लोगों का विवाह इस विधानसभा में हुआ है जो कि पूरे मध्य प्रदेश में एक कीर्तिमान्य स्थापित कर रहा है।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष आभा राय रूपेश सेन शिवचरण पटैल ऋषि लोधी राघवेन्द्र परिहार संजय सेन कविता राय अनुपम सोनी नीतेन्द्र सिंह ब्रज गर्ग नर्मदा राय राहुल जैन कमल सिंघई बंटी दुबे रिंकू जैन मंदीप यादव सुमन उपाध्याय सड़क सिंह सत्यपाल सिंह अमित जैन एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा एसडीएम सौरभ गंर्धव सीईओ जनपद पंचायत डॉ रामेश्वर पटैल एवं मनीष बागरी तहसीलदार सोनम पाण्डे सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी.कर्मचारी और बड़ी संख्या में वर.वधु के परिजन गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

दमोह में 466 विवाह निकाह संपन्न.. दमोह।  दमोह विधानसभा का लगातार 16 वॉ सामूहिक विवाह सम्मेलन है। बीच में कोरोना काल और दूसरे कारण को छोड़कर के अगर गिनती की जाए तो 16 वॉ साल है और इन 16 वर्षों में लगभग 10 हजार के आसपास शादियॉ सामूहिक विवाह में की गई है आप सब जानते हैं एक गरीब के लिए सबसे बड़ी समस्या कन्या के हाथ पीले करने की होती है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में हर साल लाखों बेटियों के हाथ पीले किये जाते हैं जैसा हम जानते हैं कन्यादान सबसे बड़ा दान है और एक कन्या की शादी कराना कन्यादान लेना सात यज्ञो के बराबर है ऐसा कहा गया है।

इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्यमंत्री लखन पटेल ने स्थानीय कृषि उपज मंडी में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाहध्निकाह कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये।  राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा सारी टीम पिछले 15.20 दिन से लगी है सिद्धार्थ मलैया सहित सारी टीम को इतने अच्छे सुन्दर आयोजन के लिए धन्यवाद बधाई देना चाहता हूँ और आज पुण्य कार्य जो कर रहे हैं उसके लिए आप सबको बहुत.बहुत शुभकामनाएं और बधाई देता हूँ। उन्होंने इस अवसर पर मंच पर विराजमान पूर्व मंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया अभिभावक गण अधिकारी गण कर्मचारी गण सभी का स्वागत किया और बधाई दी।
 पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक जयंत मलैया ने कहा इस वर्ष 456 वर.वधु जोड़ो में बॅध रहे है उन सभी वर.वधुओं के लिये जो विवाह सूत्र में बॅध रहे है उन सभी के लिये मेरा आर्शीवाद और बहुत.बहुत शुभकामनाऍ। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने वर.वधुओं को शुभकामनायें देते हुये कहा सरकार ने बेटियों के कन्यादान का जो बीड़ा उठाया है वह सराहनीय है। डॉ सुधा मलैया ने कहा यह दिन जिन भी कन्याओं का कन्यादान होने जा रहा है उन सबको स्मरण रखना चाहिए आज इन बीते 16 से 20 वर्षों में न जाने कितनी कन्याओं के हाथ पीले हुए हैं। बिना किसी दुविधा के बिना किसी संकट के बिना किसी समस्या के माता.पिता को बिना किसी के विवाह हो रहे है। उन्होंने इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के प्रमुख जननायक जयंत मलैया जी सम्मानित मंच और उपस्थित अतिथिगण अनंतगण शुभचिंतक मित्र रिश्तेदार और यहाँ जो इतने सारे 456 जोड़े है उन सब के परिवार वालों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनका अभिनंदन किया।
विधायक श्री मलैया धर्मपत्नी श्रीमती डॉ सुधा मलैया और अन्य जन प्रतिनिधियों ने वर.वधुओं पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। उन्होंने परिसर में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम का जायजा लिया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल रामेश्वर चौधरी जनपद अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर पूर्व विधायक पीएल तंतुवाय एवं सोना बाई अहिरवार पं नरेन्द्र व्यास हरीशचंद्र पटेल खरग राम पटेल सिद्वार्थ मलैया रमन खत्री विद्यासागार पांडे पं राजेन्द्र गुरू चंद्र गोपाल पौराणिक कमल ठाकुर गोपाल ठाकुर धर्मेन्द्र कटारे रश्मि परिहार महेन्द्र जैन मोंटी रैकवार अर्चना जैन वर्षा रैकवार रितु पाण्डे एसडीएम आरएल बागरी सीएसपी अभिषेक तिवारी राजेश पाठक उमाशंकर चौबे संतोष अठ्या सीतू पंडा अनिल भरत यादव दान सिंह रमाकांत वाजपेयी राजेन्द्र चौरसिया चहन पटेल राजेन्द्र पटेल दीपक परिहार काजी कुतुब अली शाहिद काजी राजेन्द्र पटेल मनीष तिवारी सहित बड़ी संख्या में वैवाहिक कार्यक्रम से जुड़े आमजन मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments