प्रतिबंध के बावजूद बोरवेल खनन कर रही मशीन जब्त
दमोह। प्रशासन ने जिले में बिना अनुमति बोरवेल मशीन के प्रवेश और खनन पर
सख्त प्रतिबंध लगाया है। लेकिन रातों रात बोर खनन किया जा रहा था जिसकी
सूचना पर सिग्रामपुर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने धनेटा गांव
पहुंचकर रात्रि में बोर खनन करते हुए बोर मशीन को जप्त किया है..
यह बोर मशीन
बटियागढ़ क्षेत्र की बताई जाती है सिग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुढे
नहीं बताया कलेक्टर द्वारा बोर खनन पर प्रतिबंध लगाया गयाहै लेकिन धनेटा
गांव में रातों-रात बोर खनन करने की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी इसके
बाद पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर
बोरखरण करने वाली मशीन को जप्त करते हुए मशीन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
किया गया है।
तेन्दूखेड़ा पुलिस ने आठ माह से फरार इनामी आरोपी को पकड़ा.. तेन्दूखेड़ा पुलिस ने आठ माह से फरार इनामी आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। दरअसल 9 जुलाई 2024 को तेन्दूखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर होण्डा सिटी कार
क्र. DL 3 CBA 7231 में रखी 04 पेटी देशी प्लेन शराब व 07 पेटी देशी मसाला
शराब का अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुये पकड़ी थी इस दौरान आरोपी अंधेरे का लाभ
उठाकर भाग जाने पर थाना तेन्दूखेड़ा में अपराध धारा का पंजीबद्ध कर विवेचना
में लिया गया था।
पुलिस
अधीक्षक दमोह के निर्देशन अति पुलिस अधीक्षक के
मार्गदर्शन एवं एसडीओपी तेंदूखेडा के नेतृत्व में थाना
तेंदूखेडा पुलिस द्वारा टीम गठित कर 08 माह से फरार चल रहे अप क. 332/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 1,500 रुपये के ईनामी आरोपी
संदीप रेकवार पिता मनीराम रेकचार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ मुड़र
थाना हिण्डोरिया जिला दमोह को तेन्दूखेड़ा पुलिस द्वारा ग्राम हरदुआ मुडर
चौकी बांदकपुर थाना हिण्डोरिया से गिरफ्तार किया गया। गठित टीम का विवरणः- उपनिरी, नीतेश जैन थाना प्रभारी तेन्दूखेड़ा, प्र.आर. 799 बृजेश तिवारी, प्र.आर. 510 रुपेश तिवारी, प्र. आर. 67 महेश
ठाकर, आर. 155 रणधीर दांगी, आर. 314 शैलेन्द्र बघेल, आर. 662 नीरज नामदेव,
न.र.स. सलीम खान चौकी बांदकपुर थाना हिण्डोरिया सउनि राजेन्द्र मिश्रा
चौकी प्रभारी बांदकपुर, आर. 735 राजकुमार लोधी सायबर सेल दमोह प्र. आर.
राकेश अठ्या. प्र. आर. सौरभ टण्डन
0 Comments