निरीक्षण के दौरान किराना दुकान संचालित मिली..
दमोह जिले के ग्राम टोरी स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास में राज्य बाल
आयोग की दो सदस्यीय टीम ने औचक निरीक्षण कर कई चौंकाने वाले खुलासे किए
हैं। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में देश विरोधी तथा धर्म विरोधी
गतिविधियों के संकेत मिले, जिसने प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर
दिए हैं।
निरीक्षण
के दौरान यह भी सामने आया कि छात्रावास परिसर में एक अवैध किराना दुकान का
संचालन कराया जा रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में एक्सपायरी डेट का सामान
भी मिला.. किराना की दुकान का संचालन भी वार्डन द्वारा चौकीदार के माध्यम से
कराया जा रहा था तथा छात्राओं क़ो पास मे ही लगे सेहजन नमक पेड़ के पत्तों कि
पतली दाल बनाकर खिलाई जाती थी, जिसके बाद राज्य बाल आयोग की टीम ने तत्काल
इन सामग्रियों को जप्त कर लिया।
राज्य
बाल आयोग के सदस्य ओंकार सिंह एवं डॉ निवेदिता शर्मा एवं बाल कल्याण समिति
दमोह के अध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने छात्रावास का
गहन निरीक्षण किया। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि उन्हें हिन्दू देवी
देवताओं की पूजा-पाठ करने से रोका जाता है और किसी भी प्रकार की धार्मिक
प्रार्थना की अनुमति नहीं दी जाती। छात्राओं ने आरोप लगाया कि अगर कोई पूजा
करने की कोशिश करता है तो छात्रावास की वार्डन यशवंती महोबे द्वारा
डांट-फटकार लगाई जाती है। छात्रावास में भी कोई प्रार्थना नही होती।
वही
बताया जा रहा हे कि वार्डन खुद को किसी संगठन की सन्गठन महामंत्री बताकर
प्रभाव का उपयोग करती हैं, जिससे प्रशासन और शिक्षा विभाग कार्रवाई करने से
कतरा रहे हैं। छात्रावास
से सटे विद्यालय में निरीक्षण के दौरान राष्ट्रध्वजों को कचरे में पड़ा
पाया गया। इतना ही नहीं, वार्डन के कार्यालय में भारत माता की तस्वीर को
टेबल के नीचे उलटा रखा गया था, जिसे देखकर आयोग की टीम ने गहरी नाराजगी
जताई। पूरे घटनाक्रम के बाद राज्य बाल आयोग की टीम ने गंभीर आपत्ति जताते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
0 Comments