जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में दिशा निर्देश
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में आज जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर एसडीएम तेन्दूखेड़ा अविनाश रावत एवं डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारीगण और अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा शासकीय कर्मचारी संगठन है वह लोग शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों के हितों के लिए लगातार काम करते रहते है और जो शासन के निर्देश है उसके अनुसार विभागीय परामर्श दात्री समिति की बैठक हर तीन महीने में कम से कम एक बार होनी चाहिए तो हमने यह परंपरा निर्मित करने का प्रयास किया है कि रेगुलरली हर तीन महीने में हमारे यहाँ बैठक हो जाए। इसी सिलसिले में आज बैठक का आयोजन किया गया है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा पिछली परामर्श दात्री समिति की बैठक में जो निर्णय लिए थे उसमें से लगभग 70.80 प्रतिशत निर्णयों का पालन हो चुका है और इस बैठक में भी कई बड़े अच्छे सुझाव कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। श्री कोचर ने कहा उनमें से कई का तो हमने मौके पर निराकरण करने की कोशिश की है और बाकी सभी के लिए सभी अधिकारियों को टाइम लाइन दे दी गई है। सब कार्यालय प्रमुखों को आज निर्देश दिये गये है कि आज ही तारीख बताइए की कितनी तारीख को आप अपनी परामर्श दात्री समिति की बैठक कर रहे होए तो सभी ने आज से लेकर 11 दिसम्बर के बीच में करीब.करीब 10 से 11 विभागों की परामर्श दात्री समिति की बैठक हो जाएगी। यह सभी संगठनों को भी नोट करा दिया है इससे कई सारे मुद्दे वह लोग स्थानीय स्तर पर सुलझा लेंगे।कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कई सारे अच्छे सुझाव इस बैठक में प्राप्त हुए हैं उन सब का हम परिपालन सुनिश्चित कराएँगे। इस दौरान शिकायतें भी प्राप्त हुई है उन शिकायतों की जांच के निर्देश दिए है। एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक हुई है और हम आगे भी नियमित रूप से बैठक करके कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करते रहेंगे। जनसुनवाई में भी यह किया गया है कि शाम को 4 30 बजे से ताकि स्कूल शिक्षक भी उसमें आ सके शाम 4 30 बजे से सरकारी कर्मचारी अधिकारी और पेंशनर्स के लिए जनसुनवाई रखी गई है जितने सरकारी अधिकारी.कर्मचारी और पेंशनर्स है वह आकर के अपनी व्यक्तिगत शिकायतें बता सकते हैं और हम उनके निराकरण का हर संभव प्रयास करेंगे। इसके साथ हीए इसी महीने पेंशनर एसोसिएशन के साथ एक अलग बैठक करने जा रहे है ताकि जितने पेंशनर्स है उनकी समस्याओं के बारे में भी पता चल सके और उसका भी निराकरण हो सके।एसपी ने 07 आरोपियों पर किया 15 हजार का ईनाम घोषित.. दमोह। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने दमोह जिले के 07 प्रकरण में फरार आरोपी पर 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये जिले के थाना कुम्हारी के अपराध क्रमांक 82 24 धारा 394 भादवि में धारा 299 जाफौ के तहत फरार आरोपी पप्पू साई पिता करीम खान निवासी देरी रोड बीड़ी कालोनी छतरपुर पर तीन हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। थाना तेजगढ़ के अपराध क्रमांक 255 24 धारा 137 ;2द्ध बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी पर दो हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
इसी प्रकार थाना बटियागढ़ के अपराध क्रमांक 176ध्24 धारा 363ए भादवि इजाफा धारा 96 64ए 64;2 एमए 65;1द्ध भान्यासं 3 4ए 5 एल6 5जे 6ए 16 17 पाक्सो एक्ट 3 ;2 5 एससीएसटी एक्ट के तहत फरार आरोपी अनिल अहिरवार निवासी आंजनी की टपरिया थाना बटियागढ़ जिला दमोह एवं बिट्टू रजक निवासी ग्राम बण्डा जिला सागर प्रत्येक पर दो.दो हजार रूपयेए अपराध क्रमांक 410 24 धारा 137 ;2 बीएनएस के तहत संदेही आरोपी नीलेश ऊर्फ नीलू रैकवार निवासी ग्राम बक्सवाहा जिला छतरपुर पर दो हजार रूपये थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 537 24 धारा 137 ;2 बीएनएस के तहत संदेही आरोपी गोलू बाल्मीक निवासी मकरोनिया जिला सागर पर दो हजार रूपये तथा थाना पथरिया के अपराध क्रमांक 110 24 धारा 363 भादवि के तहत संदेही आरोपी प्राशुंल जैन निवासी बांसाकला थाना पथरिया पर दो हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।शासकीय विद्यालयों में आधार शिविर आज से 23 नवम्बर तक.. दमोह। अपर कलेक्टर मीना मसराम ने जानकारी देते हुए बताया विद्यार्थियों के आधार का व्यवस्थित तरीके से समय पर नामांकन और अपडेट ;विशेष रूप से 5 से 7 15.17 आयु वर्ग के बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक मोबाईल नंबर अपडेटद्ध सुनिश्चित करने के लिए चुनिंदा शासकीय विद्यालयों में आधार शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। शिविर में सभी नजदीकी विद्यालयों के विद्यार्थियों की आधार अपडेट नामांकन की आवश्यकताओं की पूर्ति भी प्रस्तावित है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए जिला दमोह अंतर्गत आज 21 नवम्बर से 23 नवम्बर 2024 तक जिले के विभिन्न विद्यालयों में आधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
..
0 Comments