बाईको की भिड़ंत में में एक की मौत, दो घायल.. दमोह। ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ग्रामीण क्षेत्र में दो बाइको की टक्कर में एक की मौत हो जाने तथा दो के घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है। हादसे को देखकर कहा जा सकता है की बाइक सवार यदि हेलमेट पहने होते तो शायद जान बच जाती।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम तेजगढ़ थाना क्षेत्र इमालिया चौकी के समीप
मनका और इमलिया मार्ग के बीच रोड पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत
में तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुचकर तीनों घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल रवाना किया गया।जिनको दमोह जिला अस्पताल लाया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने चेकअप उपरांत एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
जबकि दो घायलो का इलाज जारी है। मृतक की फिलहाल पहचान नही सकी है। जबकि
घायलों के नाम छोटू चक्रवर्ती एवं गोविंद चक्रवर्ती दोनों निवासी मनका का
इलाज दमोह जिला अस्पताल में जारी है।
घाट पिपरिया के जंगल में कंकाल मिलने से सनसनी.. दमोह.
जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर चौकी के समीप दमोह-कटनी
मार्ग घाट पिपरिया के जंगल में मंगलवार शाम एक व्यक्ति का कंकाल मिलने से
सनसनी भले हालात निर्मित हो गए. जैसे ही कंकाल मिलने की खबर गुमशुदा परिवार
जन को लगी, तो मौके पर गुमशुदा परिवार जन भी पहुंचे. उन्होंने सड़े-गले
कंकाल की शिनाख्त कर जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार साहबलाल मेहरा
ने बताया कि हिंडोरिया थाने में विगत 10 नवंबर को मुल्ला पिता लक्ष्मण
मेहरा उम्र करीब 77 वर्ष निवासी नीमखेड़ा की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई
थी, जहां घाट पिपरिया के जंगल में किसी जंगली जानवर के हमले से मौत होने
की बात सामने आ रही है, मौके पर बांदकपुर चौकी से प्रधान रक्षक बीड़ी
दहिया, आरक्षक राजकुमार सहित पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर शव को
सुरक्षित जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया गया है।
0 Comments