केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री चौधरी ने दिए सख्त निर्देश
दमोह। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जो आकांक्षी जिला घोषित किया है उसमें दमोह आकांक्षी जिला है और उसमें मूलभूत सुविधाएं आम जनता को मिले पलायन रुके हर व्यक्ति को शिक्षा चिकित्सा पानी हर तरह की मूलभूत सुविधाएं मिलें इसके लिये नीति आयोग द्वारा जितनी भी योजनाएं चल रही है उन योजनाओं का ठीक ढंग से इम्प्लिमेंट होना चाहिए आम जनता को उसका लाभ मिले।
यह बात आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित आकांक्षी जिले की बैठक में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कही। उन्होंने 112 जिलों से दमोह जिला 03 नम्बर पर आने के लिये बधाई दी। बैठक के पूर्व जनप्रतिनिधियों ने वीरांगना दुर्गावती जी की कॉस्य प्रतिमा और दमोह दर्शन पुस्तिका भेंट की। इस अवसर पर विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा मुझे खुशी है की यहाँ की जनप्रतिनिधि और कलेक्टर के नेतृत्व में इस आकांक्षी जिले में चाहे शिक्षा हो चिकित्सा हो कृषि के क्षेत्र में हो हर क्षेत्र में यहाँ अमूल.चूल परिवर्तन हुआ है और जनता के विकास के लिए काम हुए हैं। परंतु अभी बहुत कुछ चुनौती बाकी है यहाँ से अभी भी लोग पलायन कर रहे हैं बाकी बड़े शहरों में जा रहे हैं उस पलायन को कैसे रोका जाए इसके लिए सबसे बड़ी जो संभावना है वो कृषि के ऊपर है क्योंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है कृषि इस देश की रीढ़ की हड्डी है और किसान उसकी आत्मा है किसान के घर में जब तक खुशहाली नहीं आएगी समृद्धि नहीं आएगी तब तक देश विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता है।केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का यह सपना है और हमारे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कृषि के ऊपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। किसान को कैसे लाभ दिया जाए उनकी लागत मूल्य कैसे कम की जाए उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की गई। कृषि मंत्रालय ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में मसूर तुवार और उड़द इन तीन दलहन फसलों को भारत सरकार 100 प्रतिशत जितनी पैदावार किसान करेगा खरीद होगी यह किसानों के लिए एक बहुत बढ़िया अवसर आया है। बैठक के दौरान कृषि विश्वविद्यालय बनाने के संबंध में चर्चा की गई ताकि यहाँ के बच्चों में कृषि के प्रति रुझान बढ़े यहां बहुत बड़ी संभावनाएं है। शिक्षा और स्वास्थ्य के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का विकास हो रहा है । आकांछी जिले के लिए अच्छे काम करने की कोशिश जायेगी।केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा यहाँ कोई ऐसी इंडस्ट्रीज भी लगे यहाँ जैसे एक जिला एक उत्पाद उसी हिसाब से यहां चना और टमाटर लिया गया है चना है किसान सिर्फ चना की पैदावार न करेंए उसके साथ.साथ उसमें क्या एडिशन करके उससे कैसे किसान को बेहतरीन लाभ मिल सकता है उसके लिए काम किये जायें। पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक श्री जयंत कुमार मलैया ने कहा जब हम पढ़ते हैं देखते हैं तब हम लोगों को समझ में आता है लोगों को एहसास होना चाहिए कि हम आकांक्षी जिले में 112 वें नंबर से तीसरे नंबर पर आए हैं इसके लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिएए जिससे की आम जनता तक यह मैसेज पहुंचे।जैविक खेती करने वाले किसानों से रूबरू हुए केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री.. दमोह। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने किसानो से चर्चा करते हुये कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का कहना है हमें प्राकृतिक खेती की ओर जाना होगाए हर किसान के मन.मस्तिष्क में बैठ गया है जितना डीएपी और यूरिया डालेंगे उतनी ही पैदावार होगी ऐसा नहीं है। इस सोच को बदलना पड़ेगा हमने इन सब के उपयोग से धरती को बीमार कर दिया है। इससे इंसान पशु.पक्षी कोई भी प्राणी स्वस्थ नहीं रह सकता है इसलिए प्राकृतिक खेती की ओर जाना होगा।
उन्होंने कहा किसान से यह नहीं कहा जा रहा है कि पूरे के पूरे खेत में प्राकृतिक खेती करें। यदि आपके पास 5 एकड़ जमीन है तो 1 एकड़ में प्राकृतिक खेती करिए। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा मैं खुद प्राकृतिक खेती कर रहा हूं कभी भी रासायनिक खाद नहीं डालता हूं जितने भी किसान डीएपी यूरिया और पेस्टिसाइड डाल रहे हैं उतनी ही पैदावार मैं ले रहा हूँ। इस अवसर पर विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण अधिकारीगण मौजूद रहे।उन्होंने कहा हमने खेत के केचुओं को मार डाला केंचुए किसान के मित्र हैं। खाद पर 15 लाख करोड़ रुपए सालाना इसमें भारत सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। यदि आप प्राकृतिक खेती करेंगे तो अभी चल रहा है प्रधानमंत्री जी और कृषि मंत्री जी का कहना है कि प्राकृतिक खेती करने वाले को इंसेंटिव देंगे। केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 सालों में किसान सम्मान निधि देने का काम किया। उन्होंने एमएसपी 10 साल में इतनी बढ़ाई है कि यदि आजादी के बाद इस दर से एमएसपी बढ़ती तो आज किसान के घर में समृद्धि रहती परंतु ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा 2014 में 1250 रुपए एमएसपी थी मोदी जी के आने के बाद अभी 2625 हो गई है। उन्होंने कहा जैविक खेती में और प्राकृतिक खेती में बहुत अंतर हैए प्राकृतिक खेती में किसान को बाजार से 1 रूपये का सामान लाने की जरूरत नहीं होती है। आज किसान की लागत बढ़ गई है।केन्द्रीय राज्यमंत्री ने मिट्टी परीक्षण कराने पर बल देते हुए कहा इस हेतु जन जागरण अभियान चलाया जायें। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों से आये जैविक खेती कर रहे किसानों से चर्चा की और उनका उत्साहवर्धन किया।
0 Comments