मंत्री श्री लोधी ने तीर्थ दर्शन ट्रेन को रवाना किया
दमोह। प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने आज दमोह रेल्वे स्टेशन पर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत काशी वाराणसी अयोध्या की तीर्थ यात्रा के लिये धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इसके पूर्व राज्यमंत्री श्री लोधी ने तीर्थयात्रियों को यात्रा पर रवाना होने से पहले फीता काटा और डिब्बे मे तीर्थ यात्रियों को तीर्थ दर्शन के लिये शुभकामनायें दी। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया विधायक हटा उमादेवी खटीक भाव सिंह लोधी गौरव पटैल खासतौर पर मौजूद थे।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेन आज दमोह से रवाना की गई है जिसमें 424 यात्री तीर्थ यात्रा के लिए गये हैं। लोगों की मांग थी अयोध्या में भगवान राम लला की स्थापना के बाद अयोध्या के लिए तीर्थ दर्शन ट्रेन चलाई जानी चाहिएए यह तीर्थ दर्शन ट्रेन अयोध्या और काशी दो बड़े स्थानों पर जा रही है। निश्चित रूप से इस प्रकार की यात्राएं धार्मिक रूप से जो लोग यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में जाने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को बहुत.बहुत शुभकामनाएं दी।
मंत्री श्री पटैल ने दिव्यांग मेले का शुभारंभ कर छात्राओं को साइकिल वितरित की.. दमोह। इस बार स्पेशल भर्ती अभियान शुरू हुआ है और खास तौर से दिव्यांगों के लिए मेरे ही विभाग में लगभग हर जिले में दो.तीन पद हैं यदि देखा जाए तो 8 से 10 हजार भर्तियां दिव्यांगों की चल रही है और कुछ हुई है सरकार इस बार चिंता भी कर रही है। सरकार हर चीज में हर बात की चिंता करके अपने प्रदेश को देश को अपने वार्ड को कैसे आगे बढ़ाये इसके लिए हमेशा चिंतन करती है और लोगों के सुझाव को मानकर उसको आगे बढ़ाने का काम भी करती है। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने आज पथरिया के रानी दुर्गावती स्कूल प्रांगण में आयोजित दिव्यांग मेले का शुभारंभ करते हुये कही।
दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की तरफ से अलग.अलग प्रतियोगिताएं भी रखी गई। साथ में समूह की ओर से बुंदेली व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया जो की देखने में भी बहुत अच्छे थे और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट थे। जो समूह स्कूल और आंगनबाड़ियों में भोजन परोसते हैं उनके भोजन का भी हम लोगों ने स्वाद लिया। स्कूल की आयोजन समिति का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने दिव्यांग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम किया इसके लिए उन्हें बधाई भी देता हूं। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा आकर्षक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसी क्रम में शाला की त्रिमासिक ई.पत्रिका बाल किरण का विमोचन किया गया। राज्यमंत्री श्री पटैल ने शाला की तीन छात्राओं को साईकिल वितरित की और छात्राओं द्वारा लगाई की विज्ञान प्रदर्शन को देखाए छात्राओं से बात की। उन्होंने स्व सहायता समूह द्वारा आयोजित व्यंजन मेले का जायजा लेकर व्यंजनों का लुफ्त उठाया। महिलाओं ने राज्यमंत्री श्री पटैल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष डॉ खिलान सिंह पूर्व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र गुरूए कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष खरगराम पटैल एडीएम निकेत चौरसिया जमना प्रसाद जैन हरीश पटेल चंद्रवती अठ्या नायब तहसीलदार बृंदेश पाण्डे नरेन्द्र सराफ जनप्रतिनिधिगण शिक्षकगण तथा छात्रायें मौजूद थीं।एमएलबी की छात्रोंओ व स्कूल के लिए दी कई सौगातें.. दमोह। बेटियां हमारे देश का भविष्य है बेटी हमारी शान है बेटियों के लिए कुछ भी करने में जो खुशी होती है वह शायद किसी और काम में नहीं होती है। बेटियों की मांग थी कि यहां पर शौचालय की बहुत आवश्यकता है निश्चित रूप से यहां पर काम करने में बड़ी प्रसन्नता भी हो रही है जिस दिन यह बनकर तैयार होगा उनको सुविधा मिलेगी निश्चित रूप से मुझे बहुत खुशी होगी। उन्होंने कहा माइसेम सीमेंट वालों ने कहा है कमरों की जरूरत है हम बना कर देंगे पेवर ब्लॉक लगाने के लिए भी कहा गया है। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने आज साइकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये व्यक्त किये। यहां 111 छात्राओं के लिए साइकिल वितरित की गई।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने संबोधित करते हुये कहा स्कूल को शौचालय के लिए राशि देने को तैयार हूं लेकिन मेरे द्वारा 3 लाख रुपये दिए और शौचालय पूरा नही बन पायाए इसलिए प्राचार्य से एस्टीमेट तैयार करने निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा शाला की कमियों को पूरा किया जाएगा। छात्राओ की मांग पर उन्हें स्कूल में शौचालय पानी की टँकी और पीने के लिए साफ पानी और 1900 छात्राओ के लिए एक नई बिल्डिंग की मांग करने पर राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया। उन्होंने स्कूल को सीएम राइज व मॉडल स्कूल बनने की भी बात कही। श्री पटैल ने कहा माईसेम सीमेंट वालों से बात हुई है उन्होंने कहा है कमरों की जरूरत है उनको हम बनवा कर देंगे। शौचालय के साथ.साथ ग्राउंड में पेवर ब्लॉक लगवाने का भी काम कराया जाएगा एवं बच्चों को शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था कराई जाएगी।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पं राजेंद्र गुरु पूर्व मंडी अध्यक्ष खरगराम पटेल जनपद अध्यक्ष खिलान अहिरवार एसडीएम निकेत चौरसिया पार्षद योगेश चौधरी बीडीसी नीलेश ठाकुर नन्दकिशोर चौरसिया अंकित पटेल कुलदीप पटेल जमना जैन नरेंद्र सराफ रूपेश पटेल एवं सुकई पटेल गणमान्य नागरिक शिक्षकगण एवं छात्रायें मौजूद थे।
0 Comments