कंपनी को निर्देश दिये यहां पर मैनपॉवर और बढ़ायें
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने दमोह जिले की सीमा से लगे बंडा के ग्राम प्रहलाद पुरा आपदापुर और उड़ाहो पहुंचकर जल निगम के बेबस.सुनार प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यो का जायजा लिया। योजना की लागत 169 09 लाख है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जल निगम के दो बड़े महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चल रहे है जिनको अगले साल 2025 तक कंप्लीट होना है इसमें पहला बेबस सुनार वन और दूसरा बेबस सुनार टू बेबस सुनार टू पहले देख चुके हैं लगभग 10 दिन पहले उसका निरीक्षण किया था। कमिश्नर सागर डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने भी उसका निरीक्षण किया था।
आज बेबस सुनार वन का निरीक्षण किया है सागर जिले के बंडा में इसका बेस है और यहाँ पर इसके बन रहे इंटेकवेल जल शोधन संयंत्र को देखा है। इसके अलावा इसकी पूरी साइट देखी है जहाँ पर पानी फिल्टर किस तरीके से होगा और वह किस तरीके से ओवरहेड टैंक के माध्यम से सप्लाई किया जाएगा उसकी पूरी चैन देखी गई। उन्होंने कहा यहाँ पर काम संतोषजनक रूप से चल रहा है कुछ चीजों में छोटी.छोटी अड़चनें हैं जिनको दूर करने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा यहाँ का स्ट्रेक्चर थोड़ा सा ज्यादा पथरीला होने से इनको खुदाई में थोड़ी समस्या आ रही है लेकिन पूरा प्रयास रहेगा कंपनी को भी निर्देशित किया है कि यहाँ पर मैनपॉवर और बढ़ाए काम हमको समय पर कंप्लीट करना है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कुछ छोटी मोटी अड़चनें आ रही हैं जो कि राजस्व विभाग वन विभाग और बिजली विभाग इन तीनों से संबंधित है निर्देश दिए कि इन सभी से बात की जायेगी। इसके अलावा इनको पत्र भी लिखे जाएंगे ताकि ये हर्डल्स दूर हो और काम जल्दी से कंप्लीट हो । उन्होंने कहा यहाँ पर प्रोजेक्ट की गति संतोषजनक है। यहाँ पर कंपनी की ओर से भी अच्छा काम किया जा रहा है और प्रयास किया जा रहा हैं कि इसको और एक्सपीडाइट किया जाए ताकि किसी भी स्थिति में अप्रैल.मई तक पूरा प्रोजेक्ट कंप्लीट किया जा सके इसकी लगातार समीक्षा की जायेगी।
जल निगम के महाप्रबंधक गौरव सराफ ने बताया बेबस सुनार.2 समूह जल प्रदाय अंतर्गत दमोह जिले के 66 ग्राम एवं सागर जिले के 25 ग्रामों में पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू कनेक्शन देकर पेयजल प्रदाय किया जायेगा जिस हेतु जल शोधन संयंत्र इंटेक बेल और उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका निर्माण श्री कंस्ट्रक्शन के माध्यम से किया जा रहा है। इस अवसर पर जल निगम के महाप्रबंधक गौरव सराफ और विभागीय अधिकारियों के साथ ही निर्माण एजेंसी के अधिकारी और ठेकेदार आदि मौजूद रहे।हटा विधायक ने सतरिया उप स्वास्थ्य केंद्र लोकार्पित किया.. दमोह। हटा विधायक उमादेवी खटीक ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल के साथ आज पटेरा ब्लाक के सतरिया में बनाये गए नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण कर अस्पताल भवन जनता को समर्पित किया। 47 75 लाख की लागत से बनाए इस उप.स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसव कक्ष एक वार्ड ओपीडी कक्ष टीकाकरण कक्ष लेबर्टी रूम सहित तीन टॉयलेट एक वॉशरूम सीएचओ और एएनएम के लिए निवास बनाया गया है। नन्ना कंस्ट्रक्शन पैरवारा द्वारा उप.स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण समय सीमा के अंदर पूरा किया गया जिससे क्षेत्रवासियों में खुशियों की लहर है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हटा विधायक उमादेवी खटीक ने कहा कि सरकार क्षेत्र के समुचित विकास के लिए संकल्पित हैए सतरिया गांव में इस उप.स्वास्थ्य केंद्र बनने से आसपास के दर्जनों गांव के लोगो को यहा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम में बद्री पटेल बीएमओ पटेरा अशोक बरोनिया उपयंत्री सुनील बघेल सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों.कर्मचारियों की उपस्थिति रही।प्राचीन शिव मंदिर के आसपास बिखरी पड़ी प्राचीन मूर्तियां संग्रहालय पहुची.. दमोह। कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर द्वारा 29 नवंबर को बटियागढ़ के ग्राम बरी कनौरा में भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देशों के तहत तहसीलदार बटियागढ़ योगेन्द्र चौधरी ने प्राचीन शिव मंदिर के आसपास कुछ बिखरी पड़ी प्राचीन मूर्तियों को सुरक्षित पिकअप वाहन के द्वारा संग्रहालय में लाकर रखवाया गया है।
इस संबंध में पुरातत्व संग्रहालय दमोह के प्रमुख सुरेंद्र चौरसिया ने बताया जिला पुरातत्व संग्रहालय में आज दो प्रतिमा बड़े रूप में और 6 प्रस्तर खंड छोटे रूप में कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार बटियागढ़ योगेन्द्र चौधरी पिकअप वाहन से लेकर आए हैं। उन्होंने कहा संग्रहालय के पुरा अवशेषों में लगातार वृद्धि यह तय करता है कि यह संग्रहालय अपनी पुरातात्विक दशा और दिशा की ओर बहुत प्रबलता के साथ आगे बढ़ रहा है।
0 Comments