यार्ड रिमोडलिंग एंव नॉन इंटलॉकिंग कार्य के दौरान रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित..
सीमित यात्री ट्रेन सुविधा वाले बीना कटनी रेल खंड की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली बिलासपुर भोपाल ट्रेन एक बार फिर 10 दिनों के लिए निरस्त कर दी गई है। जिससे नवरात्रि दशहरा पर्व के दिनों मे दमोह सागर क्षेत्र के लोगों महत्वपूर्ण रेल सेवा से वंचित रहना पड़ेगा हालांकि इस दौरान 22 ट्रेनों को निरस्त किया गया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन ट्रेनों की सुविधा के अभाव में यात्रियों को कितनी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल यार्ड रिमोडलिंग एंव नॉन इंटलॉकिंग कार्य के दौरान रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित होने जा रहा है यस को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के द्वारा बेंकाइदरी प्रेस नोट भी जारी किया गया है..
जबलपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल में तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य भी किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी। इस कार्य के दौरान पमरे से प्रारम्भ/ टर्मिनेट होने वाली एवं गुजरने वाली रद्द और मार्ग परवर्तित रेलगाड़ियाँ का विवरण इस प्रकार है।
पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली प्रारंभिक तिथियों से निरस्त रेलगाड़ियाँ :-
1) दिनांक 02 से 12 अक्टूबर 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2) दिनांक 30 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3) दिनांक 02 से 11 अक्टूबर 2024 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
4) दिनांक 03 से 12 अक्टूबर 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5) दिनांक 01 से 09 अक्टूबर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6) दिनांक 02 से 10 अक्टूबर 2024 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7) दिनांक 04, 07, 09 एवं 11 अक्टूबर 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8) दिनांक 05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर 2024 को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9) दिनांक 02 से 11 अक्टूबर 2024 तक कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10) दिनांक 03 से 12 अक्टूबर 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
पमरे से गुजरने वाली निरस्त रेलगाड़ियाँ :-
11) दिनांक 01 से 12 अक्टूबर 2024 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12) दिनांक 30 सितम्बर से 11 अक्टूबर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13) दिनांक 03, 07 एवं 10 अक्टूबर 2024 को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
14) दिनांक 04, 08 एवं 11 अक्टूबर 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15) दिनांक 04, 08 एवं 11 अक्टूबर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-नज़मुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16) दिनांक 05, 09 एवं 12 अक्टूबर 2024 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17) दिनांक 06 एवं 08 अक्टूबर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपूर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18) दिनांक 07 एवं 09 अक्टूबर 2024 को कानपूर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपूर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19) दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
20) दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21) दिनांक 03 एवं 10 अक्टूबर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
22) दिनांक 05 एवं 12 अक्टूबर 2024 को नवतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।त
मार्ग परिवर्तित रेलगाड़ियाँ:-
1) गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दिनांक 02 से 10 अक्टूबर 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-नैनपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
2) गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 02 से 10 अक्टूबर 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर
0 Comments