Ticker

6/recent/ticker-posts

एनएसयूआई ने की कैंपस चलो अभियान की शुरुआत.. किसान कांग्रेस का सोयाबीन फसल नुकसान मुआबजा को लेकर धरना.. वृद्धाश्रम में पूर्व विधायक अजय टंडन का जन्म दिवस मनाया..

एनएसयूआई ने की कैंपस चलो अभियान की शुरुआत
दमोहछात्र हित के मुद्दे और कॉलेज के छात्रों की सहभागिता के लिए एनएसयूआई के दमोह प्रभारी सुमित गुप्ता जबलपुर और रोहित गुदेनिया मुरैना ने स्थानीय पीएम श्री, पी जी कॉलेज में कैम्पस चलो अभियान की शुरुआत की और छात्रों के मध्य वर्तमान सरकार की जवाबदेहिता पर प्रश्न खड़े करते हुए पूर्व में हुए पेपर लीक पर कार्यवाही, छात्रवृति को लोकसेवा गारंटी से जोड़ना, रोजगार मूलक पाठ्यक्रम,छात्रों के लिए छात्रावास सुविधा इत्यादि विषय को सामने रखा।
इस संबंध में सुमित गुप्ता ने बताया कि एनएसयूआई लगातार छात्र हित में काम करती आ रही है जिसके बेहतर परिणाम सामने आए है हम लगातार उनके मध्य जा रहे हैं जिससे उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिले। अभी हमने पेपरलीक पर कानून बनाने, फर्जी छात्रवृति पर रोक,छात्रों को पसंदीदा विषय लेने की छूट, छात्र संघ चुनाव आदि विषयों को सबके सामने रखा है।एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी ने बताया कि हमारा संगठन मजूबत है और छात्र शक्ति हमारे साथ है।
आनेवाले समय में हम जिले के समस्त महाविद्यालयों में संपर्क करने जा रहे हैं जिससे छात्र अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों और योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचें साथ ही हम सदस्यता अभियान भी प्रारंभ करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष  शुभम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष गौरव अवस्थी, महा सचिव शिवम सोनी,महासचिव नारायण पटेल,विधानसभा अध्यक्ष विवेक शर्मा, अनिरुध्द अठ्या सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 सोयाबीन की फसलो का अविलंब मुआवजा दे सरकार-रतनचंद जैन.. दमोह। जिले के किसानों की सोयाबीन फसलो के नुकसान का अविलंब मुआबजा देने बेहताशा बिजली बिल कम किये जाने को लेकर स्मार्ट मीटर का अतिरिक्त बोझ उपभोक्ता पर न डालने को लेकर एवं अन्य समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला किसान कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस द्वारा स्थानीय बस स्टेंड पर धरना प्रदर्शन किया। धरना को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि फसलो का मुआवजा तो दिलवा कर रहेगे ही साथ ही वह यह घोषणा करते है कि विधुत विभाग अपनी मनमानी से बाज नहीं आया तो वह विधुत मंडल का घेराव करेगे। उसके लिये जेल जाना पड़े तो वह जायेगे।

अरूण मिश्रा, लालचंद राय, संजय चौरसिया, शंकर राय, मनु मिश्रा, आयोजक नितिन मिश्रा, आशीष पटेल, विक्रम ठाकुर, राशु चौहान, शमीम कुरैशी, प्रजु यशोधरन, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, वीरेन्द्र राजपूत, डी.पी. पटेल, विजय बहादुर, भूपेन्द्र आजवानी, मंजीत यादव, कमलेश उपाध्याय, रफीक खान, पप्पू कसोटया, राजा रौतेला, अनिल जैन, प्रदीप पटेल, तिलक सींग, पप्पू साबिर ने कहा कि सोयाबीन फसल का समर्थन मूल्य 6000 रूपया किया जाये एवं धान एवं गेंहू के सर्मथन मूल्य भी भाजपा की घोषणा पत्र अनुसार लागू किये जाये। बबलू भटट, प्रमेश सरोठिया, दिनेश रैकवार, शुभम तिवारी, अभिषेक डिम्हा, अमर सिंह, संध्या लोधी, संध्या नायक, मुख्तार जाफरी, अजय जाटव, रियाज खान, मुकेश रोहिताश, अरविन्द अवस्थी, अमित नामदेव, अफजल खान, अमित बुधौलिया, ए.के. चिश्ती, पुरूषोत्तम अहिरवार ने भी भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि स्पेस टेक्नालॉजी से सड़क बनाने का दावा करने वाली भाजपा की राज्य व केन्द्र सरकार दमोह जिले की ही सड़क आकर देखले इस अवसर पर डालचंद पटेल, सतीश त्रिपाटी, राजेन्द्र चौधरी, दिवाकर कर्माकर, विनोद खानवलकर, मानक कुशवाहा सहित अनेको कांग्रेस जनो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम पश्चात् प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिताजी के निधन पर शोक श्रद्धांजली अर्पित की।

पथरिया में सोयाबीन के भाव को लेकर सड़कों पर उतरे किसान.. पथरिया में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के सोयाबीन के भाव 6000/- रू. क्बिंटल किये जाने हेतु एवं विद्युत के बिलो में की जा रही वेंतहाशा वृद्धि को रोकने हेतु समस्त कांग्रेस के मोर्चा संगठन को इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन सौपने हेतु निर्देशित किया गया था। पथरिया में ब्लाक कांग्रेस एवं किसान कांग्रेस द्वारा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के किसानों को साथ में लेकर एक विशाल ट्रैक्टर रैली शहर में निकालकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें सोयाबीन के न्यूनतम रेट 6000/- रू. क्बिंटल किये जाने एवं शासकीय खरीदी केन्द्र बताये जाने एवं अति वर्षा से खराब हो चुकी
खरीफ की फसलों का सर्वे कराकर शीघ्र मुआवजा प्रदान किये जाने एवं स्मार्ट मीटर पर रोक लगाई जाने बावत् यह ज्ञापन दिया गया। ज्ञात हो हक किसानों के आंदोलन में क्षेत्रीय किसानांे द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपने अपने ट्रैक्टर लाकर इस रैली में अपनी उपस्थिती दे।  कार्यक्रम में पूर्व जि. अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह , पूर्व न.पा. अध्यक्ष ठा.लक्ष्मण सिंह जी, पूर्व प्रत्यासी राव ब्रजेन्द्र सिंह  प्रदीप पटैल अध्यक्ष ब्लाक रत्नेश सोनी अध्यक्ष किसान का., राजेन्द्र सिंह , वकील साब, पूरन कशवाहा भरत श्रीवास्तव दीपक जैन, अजय सिंह बांसा, सोमनाथ कुशवाहा, पिंकी दुबे, शुभम चैबे पार्षद, पीर अली पार्षद प्रभुदयाल पार्षद, हेमराज पार्षद किशोरी पटैल, अजय बोतराई, छत्रपाल सिंह(गोलू) संजय पटेल सिंह चंदेल, विनोद गुरू नंदरई एवं समस्त कार्यकर्ता एवं किसानों की रैली में उपस्थिति रही।
पूर्व विधायक अजय टंडन का मनाया जन्म दिवस.. दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी किसान कांग्रेस ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने वृद्धाश्रम पहुंच कर पूर्व विधायक अजय टंडन की अनुपस्थिति में वृद्धों को फल विस्किट वितरित कर एवं केक काटकर मनाया गया। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि वह विदेश प्रवास पर है और हम सब के सम्मानीय नेता है अतः नगर के समस्त पार्षद एवं कांग्रेस पदाधिकारियों में हर्षोल्लास से उनका जन्मदिवस वृद्धों के बीच मनाया है।
शंकर राय, मनु मिश्रा, आशीष पटेल, अरूण मिश्रा, अनिल जैन, प्रजु यशोधरन, विजय बहादुर सिह, नितिन मिश्रा, वीरेन्द्र राजूपत, श्रीकांत पटेल, आशु पटेल ने भी अपने नेता के व्यक्तित्व पर विचार रखते हुए कहा कि पूर्व विधायक अजय टंडन हमारे जिले की शान है और आज उनका जन्मदिवस मनाते हुए गर्व हो रहा है इस अवसर पर नगर के समस्त पार्षद एवं कांग्रेस पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments