Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह जबलपुर रोड पर दो हादसे.. सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर मे तेंदूखेड़ा क़े पास यूरिया का ट्रक पलटने से लगा जाम.. इधर सड़क किनारे बैठे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों जबलपुर रेफर

नरगुवा गांव के पास घंटे भर लगा रहा दोनों और जाम

दमोह। जबलपुर कटंगी दमोह सड़क की जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से अधिकांश लोग तथा वाहन चालक जबलपुर से दमोह आवगमन के लिए पाटन तेंदूखेड़ा तेजगढ़ मार्ग का उपयोग करने लगे हैं लेकिन इस मार्ग पर रात के समय जगह-जगह मवेशियों का बसेरा हो जाने से आए दिन हादसे की हालत निर्मित हो रहे हैं ऐसे ही एक हादसे की वजह से मंगलवार रात घंटे भर तक आवा गमन ठप रहा और पुलिस को मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाएं बनाना पड़ी।

तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर तेन्दूखेड़ा पाटन मार्ग पर नरगुवा ग्राम के समीप मंगलवार को एक एक ट्रक मवेशियों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटने से दोनों और जाम जैसे हालत बन गए घटना की सूचना मिलते ही तेंदूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था बनाने के प्रयास शुरू किए गए लेकिन एक घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों के चलते जाम लग गया और बड़े वाहनों को खड़ा होना पड़ा।

 घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार तेंदूखेड़ा से तीन किलोमीटर दूर नरगुवा ग्राम की सीमा में मंगलवार की शाम 7 बजे जबलपुर स्टेशन से यूरिया खाद की बोरियों से लोड़ ट्रक जो जबलपुर से यूरिया खाद लेकर जबलपुर से तेन्दूखेड़ा आ रहा था लेकिन नरगुवा के घाट ट्रक ढलान पर होने के चलते एक मवेशी को बचाने के चक्कर में ट्रक का ब्रेक नहीं लगने से ट्रक मवेशी को रौंदते हुए बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई और ट्रक में लोड़ यूरिया खाद की बोरियों सड़क पर बिखर गई जिसके चलते मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया घटना की जानकारी लगते है तेन्दूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरी पड़ी यूरिया खाद की बोरियों को हटाने के प्रयास किए गए लेकिन खबर लिखे जाने तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही।

वहीं घटना के संबंध में ट्रंक चालक सचिन रैकवार पाटन निवासी ने बताया कि वह जबलपुर स्टेशन से यूरिया खाद की बोरियों से लोड़ ट्रक को लेकर तेन्दूखेड़ा मंडी आ रहा था लेकिन नरगुवा ग्राम के समीप घाट की उतार पर अचानक से सामने जंगल की और एक गाय दौड़ लगाते हुए आ गई और उसे बचाने के चक्कर में ट्रक का ब्रेक लगाया लेकिन ट्रक का ब्रेक नहीं लगा और ट्रक गाय को चपेट में लेते हुए बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं।

रात में अन्य हादसे का बना अंदेशा- वहीं लोगों का कहना है अगर रात भर ट्रक बीच सड़क पर पलटा हुआ डरा रहा तो रात में और हादसे होने का डर है क्योंकि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां पर जबलपुर पाटन तरफ से आने वाले वाहन ढलान होने के कारण तेज रफ्तार मैं होते हैं और तेन्दूखेड़ा तरफ से भी जबलपुर पाटन तरफ जाने वाले वाहन भी घाट के चक्कर में रफ्तार होते हैं जिसके कारण दोनों तरफ वाहन में रफ्तार होने के कारण अचानक से सड़क पलटे ट्रक से हादसे का डर बना हुआ है क्योंकि रात के वक्त वाहनों की रफ्तार से पूर्व में भी इस तरह के हादसे यहां पर हो चुके हैं 

अगर ग्राम में पलटता तो हो सकता था बड़ा हादसा.. वहीं लोगों का कहना है हाईवे पर सबसे ज्यादा मवेशियों का जमावड़ा लगा होने से आए दिन हादसे हो रहे लेकिन शासन प्रशासन इस और गंभीर नहीं देख रहा है अगर यह ट्रक नरगुवा ग्राम मैं पलटा तो बड़ा हादसा हो सकता है इस ट्रक के चपेट में आने से कई मवेशियों और लोगों की जान सहित घायल हो सकते थे लेकिन भगवान का शुक है कि हादसा ग्राम के बाहर सीमा में हुआ है इस हादसे में एक गाय की मौत हो गई है वहीं ट्रक में लोड़ यूरिया खाद की कई बोरिया फंट जाने से सड़क पर यूरिया खाद बिखरा रहा जहां 50 से भी ज्यादा बोरिया खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है वहीं तेन्दूखेड़ा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है 

सड़क किनारे बैठे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर दोनों जबलपुर रेफर 

दमोह। मंगलवार को तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जबलपुर पाटन मार्ग पर स्थित 27 मील पर सड़क किनारे बैठे एक व्यक्ति को बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें डायल 100 की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से दोनों को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार डाल सींग पिता रज्जू सींग लोधी उम्र 50 वर्ष निवासी दुलेरा थाना तेन्दूखेड़ा रतन पिता दौलत गौड़ उम्र 34 वर्ष निवासी कोरिया थाना नरसिंहपुर जिले नरसिंहपुर इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं बताया गया है कि रतन गौड़ सड़क किनारे  बैठा हुआ था जो वाहन का इंतजार कर रहा तभी दुलेरा तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार डाल सींग लोधी ने रतन गौड़ को टक्कर मार दी और दोनों इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए तेन्दूखेड़ा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments