Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह के महर्षि विद्या मंदिर पर बड़ी कार्यवाही.. विद्यार्थियों की फीस तथा फेक पुस्तकों की राशि 84 लाख 30 हजार रूपए करना होगे वापस..

 महर्षि विद्या मंदिर के खिलाफ हुईं बड़ी कार्यवाही 

दमोह। महर्षि विद्या मन्दिर पर बड़ी कार्यवाही हुई है। स्कूल प्रबंधन को विद्यार्थियों की फीस तथा फेक आईएसबीएन वाली पुस्तकों की राशि 84 लाख 30 हजार 05 सौ रूपए वापस करना होगी। 

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिले में लगातार कार्यवाहिया की जा रही हैंइसी तारतम्य  में जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा ने बताया वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में की गयी अनुचित फीस वृद्धि एवं सरप्लस राशि के कारण म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा संबधित विषयों का विनियमन) जिला समिति द्वारा की गयी अनुचित फीस वृद्धि को अमान्य करते हुए 84 लाख 30 हजार 05 सौ रूपए की राशिसत्र 2022-23 में दर्ज 1067,  2023-24 में 1027 एवं वर्ष 2024-25 में दर्ज 1017 विद्यार्थियों को वापस करनी होगी।

 जिला शिक्षा अधिकारी श्री नेमा ने बताया  विद्यालय प्रबंधन द्वारा वर्ष 2024-25 में अनुशंसित की गयी कक्षा नर्सरी से कक्षा वीं तक दर्ज कुल 718 विद्यार्थियों को फेक आईएसबीएन वाली पुस्तकों की कुल राशि 15 लाख 58 हजार 03 सौ पचास रूपए पत्र प्राप्ति के 30 दिवस के भीतर वापस करनी होगी। इसके अतिरिक्त जिला समिति द्वारा विद्यालय प्रबंधन द्वारा अधिनियम एवं विभिन्न नियमों का उल्लंघन किए जाने के फल स्वरूप विद्यालय पर रूपए 02 लाख की शास्ति अधिरोपित की गयी है। अधिरोपित शास्ति की राशि 15 दिवस के भीतर आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के खाते में जमा करनी होगी।

Post a Comment

0 Comments